मुकेश अंबानी ने बताया 5G सस्ता या महंगा ? कितना करना होगा 5G रिचार्ज में खर्चा ?

Jio 5G Recharge :— देशभर में अब 5G नेटवर्क की शुरुआत की जा चुकी है और कई शहरों में इसकी सर्विस की शुरुआत भी हो चुकी है. गौरतलब है कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च करके इसे कई शहरों में बहाल किया है. जो कि अब देश भर में लगने जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल तक अंत तक इस सर्विस को पैन इंडिया लेवल पर पहुंचाया दिया जाएगा.

यानी कि देश के कोने-कोने में 5जी सर्विस की शुरूआत हो जाएगी. जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि आगामी 1 साल के भीतर ही अब देश में इंटरनेट सुविधाएं पहले से कई गुना तेज हो जाएगी. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

क्योंकि मौजूदा समय के 4G प्लान भी काफी महंगे हो चले हैं और इस विषय में पहले में मुफ्त की रेवड़ी बांटने वाली रिलायंस जियो ने अब अपने रिचार्ज की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. इसके साथ ही प्रमुख कंपनी एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं. जिससे की आम आदमी की महंगाई के दौर में कमर टूट रही है. ऐसे में आम जनता के जहन में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर 5G के लिए हमें कितना पैसा खर्च करना होगा?

आम आदमी अफोर्ड कर सकेंगे 5G सर्विस?

इस विषय में अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और किसी भी कंपनी ने अपने 5जी डाटा और रिचार्ज प्लान की जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह कहा है कि भारत में जियो सबसे सस्ती 5जी सर्विस लेकर आने वाला है. उन्होंने कहा कि भारत में भले ही इसकी शुरुआत थोड़ी देरी से हो रही है लेकिन हम बाकी दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं की शुरूआत करने जा रहे हैं.

वहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘मैं दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर, तालुका और हर तहसील में 5G पहुंचाने की जिओ की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं. जिसकी अधिकांश 5G टेक्नोलॉजी भारत में विकसित की गई है. इसलिए इस पर आत्मनिर्भर भारत की मुहर भी लगी है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *