Jaipur Metro:— प्रदेश राजधानी जयपुर में कई सालों से मेट्रो संचालित है और लगातार इसके विस्तार किए जाने के विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में जयपुर मेट्रो बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक चलती है जो कि एक छोटा रूट है और इसका भविष्य में विस्तार किया जाना है.
इसी विषय में हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनका सपना है कि जयपुर के आसपास के सभी शहर मेट्रो सेवा से जुड़ सके ताकि जयपुर के लोगों के लिए आवागमन बेहद सुगम हो. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत 12 सितंबर को चोमू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के शुभारंभ के दौरान कहा कि उनका सपना है कि चोमू, बगरू, चाकसू और बस्सी जैसे इलाके मेट्रो से जुड़े.
गहलोत ने बताया कि उन्होंने पिछली बार भी मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान यह बात कही थी. लेकिन तब सरकार बदल गई और वह इस सपने को पूरा नहीं कर सके. और जिसके चलते मेट्रो के विस्तार समेत कई प्रोजेक्ट फेल हो गए तो कई अधूरे रह गए.
इसी कड़ी में गहलोत ने आगे कहा कि जयपुर से चोमू, बगरू, चाकसू और बस्सी जैसे इलाकों में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा है. और यह लगातार बढ़ रही है. इस रूट में कई बार बड़े हादसे भी देखे जाते हैं. ऐसे में इन शहरों को मेट्रो से जुड़े जाना एक कारगर कदम हो सकता है. इसीलिए वह इन्हें मेट्रो से जोड़ना चाहते हैं. गहलोत ने इस बात का विश्वास जताया कि वह अपना सपना अवश्य पूरा करेंगे और अगले बजट में हो सकता है कि वह मेट्रो के विस्तार की घोषणा भी करें.
आगामी बजट में मेट्रो के विस्तार की घोषणा करेंगे मुख्यमंत्री ?
गौरतलब है कि आगामी वर्ष में फरवरी महीने में अशोक गहलोत एक और बजट पेश करने जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट के दरमियान मेट्रो के विस्तार से संबंधित घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि इस घोषणा में जयपुर के आसपास के चारों शहर चोमू, बगरू, चाकसू और बस्सी को जोड़ने से संबंधित विभिन्न फैसले किए जा सकते हैं.