जैसलमेर में इस स्थान पर शुरू हो रहा है पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन : महज 2 घंटे में वाहन फुल चार्ज

राजस्थान, जैसलमेर :— देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और अधिकतर लोग वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना ही पसंद करते हैं. ऐसे में लाजमी है कि देशभर में इन्हें चार्ज करने के लिए एक बेहतरीन चार्जिंग तंत्र बिछाया जाए और इसी तर्ज पर देश भर में कई बड़े चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं. इसी तरह से अब राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर में भी इलेक्ट्रिक स्टेशन लगाया जा रहा है जो कि शहर का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन है.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए अधिक प्रेरित होंगे. साथ ही यहां के पर्यटकों को भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज करने के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि इस चार्जिंग स्टेशन को जैसलमेर की होटल रंगमहल ने एक निजी कंपनी के द्वारा बनवाया है.

क्या है इस इलेक्ट्रिक चार्जर की खासियत?

इस मशीन से एक समय में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है. यह एक 60 किलो वाट का फास्ट चार्जर है जो तकरीबन 30 मिनट से 2 घंटे के अंदर ही एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को फुल चार्ज कर देता है. इस स्टेशन में डबल चार्जिंग सिस्टम है जिससे की एक से अधिक गाड़ियां एक साथ चार्ज हो सकती है.

इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें जो बारकोड है यह एप्लीकेशन के जरिए काम करता है. और इलेक्ट्रिक कार रखने वाले मोबाइल में सर्च करने पर यह चार्जिंग स्टेशन पा सकते हैं. जिससे कि वह एप्लीकेशन के माध्यम से अपने गाड़ी चार्ज कर सकेंगे.

इस विषय में रंग महल होटल के मालिक ने कहा है कि शहर भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ गया है और सरकार भी इन्हें लगातार प्रमोट कर रही है. लेकिन चार्जिंग स्टेशन नहीं होने के चलते लोग इतना दूर इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर आना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन अब स्वर्ण नगरी में चार्जिंग स्टेशन लगने की शुरुआत हो चुकी है जिससे कि पर्यटक आराम से इसका प्रयोग कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *