Jaipur, Jaipur international Airport :— प्रदेश राजधानी जयपुर एयरपोर्ट में विभिन्न एयरलाइन लगातार अपने रूट का विस्तार कर रही है. और इसी कड़ी में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार यात्री भार गिरता जा रहा है और फ्लाइट की संख्या भी कम हो रही है.
और इन्हीं समस्याओं से समाधान पाने हेतु विभिन्न एयरलाइंस फ्लाइट की संख्या में इजाफा करना चाहती है और उनकी कनेक्टिविटी बेहतर करना चाहती है. ताकि यात्री इनकी तरफ आकर्षित हो. इसी कार्य के चलते अब अक्टूबर महीने में ना केवल यहां घरेलू उड़ानों की संख्या में इजाफा हुआ है बल्कि चार इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी एयरलाइन ने शेड्यूल मांगा है.
चार इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी संचालित ?
इसके लिए एयर एशिया ने अब सप्ताह में 4 बार जयपुर एयरपोर्ट से मलेशिया की उड़ान हेतु एयरपोर्ट से शेड्यूल मांगा है.
वही इंडिगो ने सप्ताह में कुल 7 दिन तक कतर और दोहा के लिए शेड्यूल की मांग की है. यानी इंडिगो एयरलाइंस के जरिए अब आपको सप्ताह में सभी दिन कतर और दोहा के लिए जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलने की संभावना है.
इसके साथ ही साथ इंडिगो ने अब सप्ताह के सभी दिन दुबई के लिए भी जयपुर एयरपोर्ट से शेड्यूल की मांग की है.
आखिरी यहां बता दें कि थाई स्माइल ने अब सप्ताह में 7 दिन तक बैंकोंक के लिए भी उड़ान की मांग की है. अर्थात् अब आपको सभी दिन बैंकोंक के लिए भी फ्लाइट की सुविधा मिल सकेगी.
इन सभी फ्लाइट के विषय में कहा जा रहा है कि आगामी विंटर शेड्यूल में इन चारों ही फ्लाइट को जल्द समय मिल सकता है. जिसके बाद यात्री इन का आनंद उठा सकेंगे. क्योंकि देखा जाता है कि इन चार इंटरनेशनल जगहों पर यात्रियों की बड़ी आवाजाही रहती है ऐसे में यात्री भार बढ़ाने के लिए यह एक कारगर कदम हो सकता है.