बाड़मेर के छोटे से गांव के बेटे का हुआ राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट में सिलेक्शन, अब करेगा पुणे में प्रदर्शन

राजस्थान, बाड़मेर :— पश्चिमी राजस्थान के तपते धोरों के बीच लगातार कई प्रतिभाशाली युवक और युवतियां लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. और इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव उडंखा के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल के बेटे का हाल ही में अंडर-19 में बतौर तेज गेंदबाज चयन हुआ है. जो कि एक गर्व का क्षण है.

बता दें कि इस युवा खिलाड़ी का नाम दीपेंद्र है और इनके पिता राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है. पिता का कहना है कि उनका बेटा दीपेंद्र बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन है और वह 4 सालों से जयपुर में रहकर लगातार अकैडमी से इसकी प्रैक्टिस कर रहा है. अब उनके बेटे का बतौर अंडर-19 सिलेक्शन हो चुका है जो कि उनके परिवार और गांव के लिए एक गर्व का क्षण है.

बता दें कि यहां बाड़मेर जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूरी पर रहने वाले दीपेंद्र सिंह बचपन से ही स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं और पहले वह जब केवी कैंट स्कूल में पढ़ा करते थे. तब ही स्कूली स्तर पर ही क्रिकेट खेलते खेलते राज्य स्तर पर पहुंच गए. साल 2017 में वह अपने चचेरे भाई के साथ जयपुर गए जहां उन्होंने पढ़ाई के साथ क्रिकेट को जारी रखा.

अब दीपेंद्र एक तेज गेंदबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी के चलते उनका सिलेक्शन राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट में हुआ है. बता दें कि वह 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पुणे में वीनू मांकड़ ट्रॉफी पुणे में खेलेंगे. इस नौजवान के इस जज्बे की हम तारीफ करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दीपेंद्र इसी प्रकार से शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल लेवल तक क्रिकेट खेले और अपने परिवार का नाम रोशन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *