खानपान स्वस्थ शरीर की बुनियादी आवश्यकता है. हम क्या खाते हैं ? किस वक्त खाते हैं और कैसा खाते हैं ? यह सभी चीजें मिलकर हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं और इनका तरीका ही हमारे स्वास्थ्य को लाभ या नुकसान पहुंचाता है. वर्तमान समय में हमारे देश समेत दुनिया भर में भारी आबादी को नाना प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हैं.
इनका सबसे मुख्य कारण खानपान ही है. ऐसे में यह आपको पता होना चाहिए कि हमें अपना भोजन किस प्रकार से लेना चाहिए? इसीलिए आज हम एक बेहद साधारण कन्फ्यूजन पर चर्चा करने जा रहे हैं जो अधिकतर लोगों के साथ होता है. जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे भारतीय खानपान में अधिकतर लोग लंच और डिनर में रोटी के साथ चावल लेना भी पसंद करते हैं.
अधिकतर लोगों का मानना है कि रोटी और चावल के बगैर तो हमारी थाली अधूरी है. ऐसे में लोग इन्हें एक साथ खूब चाव से खाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि चिकित्सकों के अनुसार रोटी और चावल को एक साथ लिया जाना हमारे स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. अधिकतर चिकित्सक भी इसके लिए मना करते हैं क्योंकि इससे मोटापा बढ़ने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
यह है खाने का सही नियम :– अगर आप भी अपनी खाद्य गतिविधियां सुधारना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो एक समय में रोटी और चावल एक साथ मत लीजिए. आप या तो सब्जी के साथ चावल खाइए हैं या फिर रोटी खाइए. साथ ही यह भी कोशिश कीजिए कि रात के समय आप चावल लेने से बचें.
इस तरह से कहीं हद तक आपके शरीर का वजन मेंटेन रहेगा और आप मौजूदा चर्बी से अतिरिक्त चर्बी लेने से बच सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि चावल और रोटी दोनों में ही कार्ब की मात्रा बेहद ज्यादा पाई जाती है ऐसे में दोनों को साथ लिए जाने से जरूरत से ज्यादा कार्ब हमारे शरीर में इकट्ठा हो जाता है. लंबे समय तक ऐसा करने से यह हमारे शरीर में चर्बी का कारण बनता है.