बैंक अकाउंट अपडेट :— हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो बैंक अकाउंट तो खुलवा लेते हैं लेकिन उससे जुड़ी कई बड़ी जानकारी उनके पास नहीं होती. जिसके चलते अक्सर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसीलिए अगर आप भी अपना खुद का कोई अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं या फिर आपका पहले से ही कोई अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए लाभदायक है.
अक्सर देखा जाता है कि हम कई बार एक से अधिक अकाउंट अलग अलग बैंक में खुलवा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप एक से अधिक अकाउंट अपने नाम से खुलवा कर रखते हैं तो कई बार आपको नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं इस विषय में रिजर्व बैंक के नियम.
अकाउंट खुलवाने की नहीं है कोई सीमा
शायद आप यह बात जानते हैं कि रिजर्व बैंक की तरफ से किसी भी व्यक्ति द्वारा अकाउंट खुलवाने के लिए कोई भी सीमा तय नहीं की गई है. कोई भी ग्राहक अपने नाम से 2,5 या जितने चाहे एकाउंट खुलवा सकता है.
अगर आप भी एक से अधिक अकाउंट अर्थात् मल्टीपल अकाउंट रखते हैं तो आपको इसके कई फायदे भी मिल सकते हैं. लेकिन एक आम इंसान के लिए यह एक मुश्किल है. बैंक में अकाउंट खुलवाने के साथ ही साथ आपके उसके मिनिमम बैलेंस को भी मेंटेन करना पड़ता है. साथ ही आपको अन्य कई सुविधाओं को भी एक साथ मैनेज करना होता है.
अगर आप भी एक से ज्यादा अकाउंट रखते हैं तो आपको उसके मेंटेनेंस चार्ज समेत क्रेडिट और डेबिट कार्ड सर्विस चार्ज समेत इन सब का भुगतान करना पड़ता है. लेकिन अगर आप किसी एक ही बैंक में अकाउंट रखते हैं तो आपको सिर्फ एक ही बैंक के चार्ज देने होते हैं.
देनी पड़ सकती है पेनल्टी
हर बैंक में मिनिमम बैलेंस सीमा अलग-अलग होती है. कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस 5000 होता है तो कुछ में 10000 होता है. अगर आप इससे कम बैलेंस रखते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. जिसका सीधा असर आपके सिविल स्कोर पर पड़ता है.
आरबीआई ने जारी की चेतावनी
तमाम लफड़ो के तहत ही रिजर्व बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि एक आम जन अपने फालतू खातों को बंद कर दें. यदि यह खाते आपके काम के नहीं है तो अवश्य ही इन्हें बंद करवा दे. जिससे किसी भी व्यक्ति को फालतू की परेशानी झेलनी ना पड़े. अगर आप अपने खाते को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक डीलिंग फॉर्म भरना होता है. जिसके तहत आपको अपने बैंक की ब्रांच में अकाउंट क्लोजर फॉर्म मिल जाता है और इसे जमा कराने के बाद आपका खाता बंद हो जाएगा.