हर माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित देखना चाहते हैं. इसके लिए वे कई प्रयास भी करते हैं और कई सरकारी योजनाओं में इन्वेस्ट करते हैं ताकि इस समस्या को कहीं हद तक सुलझाया जा सके. इसके लिए आज कई विकल्प मौजूद है.
इनमें से एक विकल्प पोस्ट ऑफिस भी है जो आपको बेहतरीन समाधान दे सकता है. इसलिए यदि आप भी पैसा बचाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस में MIS Account खुलवाना चाहिए. जिसमें पैसे लगाकर आप हर महीने एक सुरक्षित और अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. खास बात यह भी है कि इसमें आप सिंगल और जॉइंट दोनों तरीके से खाता खुलवा कर फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत यदि आप अकाउंट खुलवा कर अपने अकाउंट में 3.50 लाख रुपए जमा करवाते हैं तो आपको हर महीने ब्याज के तौर पर 1,925 रूपए मिलने शुरू हो जाते हैं.
वहीं यदि आप 2 लाख रुपए जमा करवाते हैं तो आपको हर महीने ब्याज के तौर पर तकरीबन 1,100 रुपए मिलते हैं. जिसमें 5 साल बाद आपका ब्याज तकरीबन 66 हजार रुपए पहुंच जाता है. जिसमें आप मूलधन के साथ ही साथ एक बेहतरीन ब्याज राशि भी प्राप्त कर पाते हैं.
इस योजना के लाभार्थी बनने हेतु आपको देश भर में कहीं भी एक पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना है. इस खाते में आपको कम से कम ₹1000 का बैलेंस करना है. इस अकाउंट में आप अधिकतम 4.5 लाख रुपए भी जमा करवा सकते हैं. इस स्कीम में ब्याज दर तकरीबन 6.6% तक पहुंच जाती है जो अन्य बैंक सुविधाओं से काफी बढ़िया है.
वैसे तो आप यह अकाउंट किसी के भी नाम खुलवा सकते हैं लेकिन यदि आप यह अकाउंट अपने बच्चों के लिए खुलवाते हैं तो यह लंबे समय के लिए उनको फायदा देगा. लेकिन ध्यान रखें इस खाते को खुलवाने हेतु आपके बच्चे की आयु कम से कम 10 साल होनी चाहिए. इस बारे में अतिरिक्त जानकारी आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.