जयपुर के ये त्यौहार है दुनिया भर में प्रसिद्ध : लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं इन्हें देखने खास जयपुर

जयपुर :— राजस्थान की राजधानी जयपुर जो की गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है. यह अपनी जीवंत संस्कृति विरासत और किलो के लिए जाना जाता है. यहां का स्वाद और आकर्षक मेले हर रोज पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. क्योंकि यहां आपको लोक मनोरंजन के साथ ही साथ ऐसी परंपराएं दिखती है जो वाकई भारतीय विविधता का जीवंत बखान करती है.

यही कारण है कि अपने अनूठे अंदाज़ के कारण जयपुर दुनियाभर में प्रसिद्ध है और ऐसे कई त्योहार हैं जिन्हें देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक जयपुर का रुख करते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

तीज महोत्सव

जयपुर का तीज महोत्सव यहां के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है. जहां महिलाएं और लड़कियां पारंपरिक पोशाकें पहने हुए लोक संस्कृति में नजर आते हैं. यह त्योहार भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है. महिलाएं आमतौर पर इस दिन व्रत रखती हैं और पूजा पाठ करती है. साथ ही यहां आपको कई लोक नृत्य और लोक गीत देखने को और सुनने को मिलते हैं. साथ ही यहां आप झूलों का आनंद भी ले सकते हैं.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

साल 2006 के बाद हर साल जनवरी में जयपुर में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जो कि एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा ऐतिहासिक साहित्य उत्सव है. इस उत्सव में भारत और कई अंतरराष्ट्रीय लोग शामिल होते हैं. जो कि लेखक और लिखने वालों के लिए एक बेहतरीन मंच है. इनके साथ ही साथ इस उत्सव में आपको हस्तशिल्प, स्थानीय भोजन और संगीत नृत्य कार्यक्रमों का आनंद लेने का भी मौका मिलता है.

गणगौर उत्सव

बात जब जयपुर के त्योहारों की हो और गणगौर का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता ! क्योंकि जयपुर की गणगौर देश भर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और राजस्थान के साथ ही यह गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. लेकिन जयपुर की गणगौर की झांकी की अलग ही बात है.

तीज की भांति यह त्यौहार भी भगवान शिव और देवी पार्वती को ही समर्पित है. जो कि कई दिनों तक चलता है और यहां विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है. यह त्योहार मार्च और अप्रैल के महीने में हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने में मनाया जाता है. जहां भक्ति भाव से ओतप्रोत आपको कई कार्यक्रम देखने को मिलते हैं.

हाथी महोत्सव

जयपुर का हाथी महोत्सव एक वार्षिक उत्सव है जो हर साल गुलाबी नगरी में आयोजित किया जाता है यह पर्व फाल्गुन पूर्णिमा के दिन आयोजित होता है जो कि तकरीबन फरवरी और मार्च के महीने में आता है.

इस त्यौहार में कई हाथियों को रंगीन मखमली और कालीनों के साथ अच्छी तरह से तैयार किया जाता है. यह त्यौहार भगवान गणेश को समर्पित करते हुए इनकी एक झांकी निकाली जाती है.

जयपुर ज्वैलरी शो

जयपुर ज्वैलरी शो भी एक वार्षिक शो है जो कि उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी इवेंट माना जाता है. यह तकरीबन दिसंबर के महीने में आयोजित हो जाता है जहां हर साल प्रदर्शनी आयोजित की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *