ग्लोबल बाजार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की बढ़ती कीमतों के बाद इसका असर सोने और चांदी के बाजार पर देखा जा सकता है. अगर कीमतों में बदलाव की बात करें तो स्टैंडर्ड सोने कि कीमतों में ₹700 की कमी हुई वही चांदी की कीमत प्रति किलो पर 58000 से बढ़कर 58500 हो गई. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि डॉलर की लगातार मजबूती और रुपए की गिरावट ही सोने में दाम की कमी का कारण है.
ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ समय में सोने के दाम और कम हो सकते हैं. इस विषय में जयपुर सर्राफा कमेटी की तरफ से बताए गए भावों के अनुसार 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 52 हजार 200 रूपए हो गई है. जबकि 22 कैरेट की कीमत 50,000 पर पहुंच चुकी है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 42 हजार के भाव पर पहुंच चुका है. और 14 कैरेट सोना 33,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंचा है. इसी के साथ आपको बता देंगी चांदी रिफाइन की कीमत उछाल मारती हुई 58,500 रुपए पर पहुंच चुकी है. इस विषय में जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की लगातार मजबूती की वजह से सोने के भाव में बार बार बदलाव हो रहा है. इसका असर ग्लोबल मार्केट में सोने की सप्लाई पर भी हो रहा है.
ऐसे में सोने की कीमतों में उछाल भी आ सकता है तथा इसका उल्टा भी हो सकता है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे लगातार बदलाव के कारण इतना कहा जा सकता है कि मौजूदा स्थिति में बदलाव अवश्य आएगा. कैलाश मित्तल ने यह भी बताया कि बाजार में पिछले दिनों आई गिरावट की वजह से भारतीय बाजार में सोना सस्ता हुआ था. वहीं जब सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी तो इसके भाव में अचानक से ही तेजी देखी गई थी.