new ring road work jaipur

जयपुर खुशखबरी: 18 माह में बनेगी 45 किलोमीटर लंबी उतरी रिंग रोड़, अजमेर रोड और सीकर रोड पर बनेंगे फ्लाईओवर

जयपुर: में उत्तरी रिंग रोड (आगरा रोड से C Zone बाईपास वाया दिल्ली रोड़) का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है जिसे आने वाले 18 महीनों में पूरा करने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस रोड़ का निर्माण कार्य नवंबर महीने में शुरू होगा जो उसके बाद आगामी तकरीबन 18 महीनों में पूरा होगा. जिसके निर्माण कार्य के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) तकरीबन 400 हेक्टेयर भूमि आवप्त करेगा.

इस विषय में एनएचएआई के प्रशासनिक सदस्य कुछ ही समय पहले दिल्ली से जयपुर आए जहां इन्होंने प्राधिकरण के स्थानीय अफसरों और जेडीए अफसरों के साथ बैठक की. जिसमें एलाइनमेंट फाइनल करने, भूमि आवप्त करने, निविदा प्रक्रिया पूरी करने से लगाकर निर्माण कार्य संपन्न करने तक का चरणबद्ध कार्यक्रम तय किया गया.

मुख्यमंत्री ने लिखा था पत्र :– इस विषय में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ समय पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा था. जिसमें मुख्यमंत्री ने उत्तरी रिंग रोड के निर्माण कार्य के लिए एनएचएआई के साथ जेडीए की संयुक्त भागीदारी का प्रस्ताव दिया था.

निर्माण कार्य में ‘फैक्ट चेक’ :– प्रस्तावित रिंग रोड की लंबाई होगी 45 किलोमीटर. 360 मीटर की चौड़ाई में होगी भूमि अवाप्ति. 70 मीटर चौड़ा होगा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (वाहन आवागमन का मुख्य हिस्सा). 2887.03 करोड़ रुपए आंकी गई है इस प्रोजेक्ट की कुल लागत.

अजमेर रोड या सीकर रोड पर बनेंगे फ्लाईओवर अथवा अंडर पास:– इसके साथ ही आपको बता दें कि अजमेर रोड़ पर 200 फीट बाईपास चौराहे और सीकर रोड़ पर VKI 14 नंबर चौराहे पर फ्लाईओवर या अंडरपास बनेगा. इस क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और पानी भराव की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही यहां 200 फीट बाईपास से सीकर रोड के बीच दिल्ली बाईपास के दोनों ओर सर्विस रोड को सुधारा जाएगा. यहां आवश्यकता के आधार पर सीमेंट कंक्रीट की रोड़ बनाई जाएगी. इसके अलावा नई रोड़ लाइट भी लगाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *