adani ambani

Jio-Airtel को टक्कर देने आ गई अडानी की ये टेलीकॉम कंपनी, Free Data देकर जिओ जैसा तहलका मचाने की तैयारी

देश में अमीरों की सूची में बेहद कम समय में पहले स्थान पर पहुंचने वाले गौतम अडानी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी कई मायनों में पछाड़ दिया है. कुछ समय पहले तक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे लेकिन अब गौतम अडानी ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है.

खास बात यह है कि दोनों ही उद्योगपति गुजरात से आते हैं. हालांकि दोनों ही समूह अलग-अलग फील्ड में अपनी पहचान बना चुके हैं और दोनों की कोई आपसी प्रतिस्पर्धा नहीं रही है. लेकिन अब यह प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अडानी समूह जल्द ही अंबानी ग्रुप को कड़ी टक्कर देगा.

गौरतलब है कि पिछले सालों में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जिओ के बलबूते दुनिया भर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. साथ ही सुनील भारती मित्तल की कंपनी एयरटेल भी भारतीय बाजार में लंबे समय से अपना वर्चस्व कायम किए हुए हैं. लेकिन अब माना जा रहा है कि इन दोनों बड़े समूह को टक्कर देने के लिए अडा़नी समूह भी जल्द अपना नया वेंचर शुरू कर सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि अडा़नी समूह भी अब टेलीग्राम स्पेक्ट्रम हासिल करने की रेस में शामिल हो चुका है.

सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने इसके लिए प्लानिंग भी शुरू कर दी है. दरअसल सरकार ने विभिन्न कंपनियों से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आवेदन मंगवाए थे. जिन की आखिरी तारीख 8 जुलाई तय की गई थी. खास बात यह है कि इसके लिए सरकार को 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें अडाणी समूह का नाम भी शामिल है.

सरकार को मिले यह चार आवेदन:– क्षेत्र की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि इस कार्य के लिए सरकार को रिलायंस जिओ और एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया के आवेदन प्राप्त हुए हैं. तीनों ही कंपनियां लंबे समय से टेलीकॉम स्पेक्ट्रम में बरकरार है. लेकिन चौथा और सबसे अहम आवेदन सरकार को अडा़नी समूह से प्राप्त हुआ है जो इस क्षेत्र से तालुकात नहीं रखता है.

खास बात यह है कि इस कंपनी ने हाल ही में नेशनल लोंग डिस्टेंस और इंटरनेशनल long-distance के लाइसेंस हासिल किए हैं. जो कि टेलीकॉम स्पेक्ट्रम क्षेत्र से तालुकात रखते हैं. ऐसे में इस बात की शत प्रतिशत संभावना जताई जा रही है कि अब अड़ानी और अंबानी सीधी प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *