रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए कई ऐसे नोट और सिक्के हैं जिनका चलन वर्तमान समय में काफी कम हो गया है या फिर बिल्कुल लुप्त हो गया है. बाजार में कोई भी दुकानदार अब इनके बदले किसी भी प्रकार की वस्तु देना ठीक नहीं समझता है और यही कारण है कि यह मुद्राएं अब अपना दम तोड़ रही है.
वर्तमान समय में विरले ही यह मुद्राएं किसी के पास मिल सकेंगी क्योंकि कोई भी इनका प्रयोग नहीं करता है. ऐसी ही एक मुद्रा है 2 रुपए का पुराना नोट. हालांकि ₹2 के सिक्के का चलन अब भी बरकरार है लेकिन ₹2 का नोट बाजार से लगभग लुप्त हो चुका है. यही वजह है कि कुछ पुरानी मुद्राओं को इकट्ठा करने के शौकीन इस नोट को प्राप्त करना चाहते हैं.
जिसके चलते कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ₹2 के पुराने नोट की मांग बढ़ चुकी है और कई लोग ऐसे हैं जो इस नोट के बदले अच्छी खासी कीमत देने को भी तैयार है. तो अगर आपने भी अपने किसी बटुए या गुल्लक पर ₹2 का ऐसा नोट रख रखा है तो आप इसे बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
इसीलिए आइए हम जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर इस नोट में ऐसी क्या खासियत है जो लोग इसकी इतनी भारी कीमत देने को तैयार है? सबसे पहले आपको बता दें कि इन नोटों को ऐसे लोग खरीदते हैं जो इन्हें कलेक्ट करने का शौक रखते हैं. वर्तमान समय में ₹2 के पुराने गुलाबी रंग के नोट की कीमत 15 से 20 हजार रुपए है.
तो यदि आपके पास ऐसे काफी सारे नोट है तो आप इनकी एक मोटी रकम वसूल सकते हैं. इन्हें बेचने के लिए आप OLX, Quikr और eBay जैसे एप्लीकेशन पर जाकर सेलर का एक अकाउंट बना ले जिनमें आप अपने नोट की तस्वीर दोनों तरफ से खींचकर उसे अपलोड कर दें. इसके आगे आपको कुछ नहीं करना है बल्कि खरीददार आप से स्वयं संपर्क करेंगे.