priya singh bikaner rajasthan

घर की बहु प्रिया सिंह बनी राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर, जिसका दम देखकर हिल गया पूरा देश

आज हम बात करने जा रहे हैं राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली पहली महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह के बारे में, जिनकी महज 8 साल की अवस्था में शादी हो गई थी. बीकानेर के अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली प्रिया सिंह तब शादी के बंधन में बंध गई जब उन्हें सात फेरों के मायने भी मालूम नहीं थे.

शादी होने के बाद प्रिया सिंह अपने मां-बाप के साथ भेड़ बकरियां चराया करती थी. पांचवी तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद है प्रिया सिंह की स्कूल छूट गई लेकिन उन्होंने ओपन बोर्ड से अपनी पढ़ाई जारी रखी. परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी और प्रिया जैसे बड़ी हुई उसने परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए कुछ काम धंधा करने का फैसला किया.

वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी ऐसे में वह किसी के घर में झाड़ू पोछा करना नहीं चाहती थी. इसीलिए प्रिया ने एक जिम में काम करने के लिए अप्लाई किया. प्रिया की पर्सनैलिटी को देखते हुए उन्हें जिम में नौकरी मिल गई और यहीं से उनके बॉडी बिल्डर बनने का सफर शुरू हुआ.

आपको बता दें कि प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग के मामले में तीन बार मिस राजस्थान और एक बार इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया है. इस लिहाज से वह राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर बनी. प्रिया का कहना है कि किसी पुरुष के मुकाबले महिलाओं को बॉडी बिल्डिंग के लिए कई गुना अधिक मेहनत करनी पड़ती है. क्योंकि महिलाओं का शरीर कई मायनों में लड़कों से अलग है. इस काम में प्रिया के पति ने भी उनका पूरा सहयोग दिया और हर बार उनका सपोर्ट बनाए रखा.

यही कारण है कि वह आज एक सफल जिम ट्रेनर है साथ ही दो बच्चों की मां है. इस विषय में प्रिया का कहना है कि उनकी बेटी भी उनका पूरा सहयोग बनाए रखती है. जिम ट्रेनर के साथ ही साथ प्रिया सिंह अक्सर महिला बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है जहां उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं. वह अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए घूंघट में भी पेश आती है तो अपने करियर में सफलता हासिल करते हुए कईयों को करारी पटकनी भी देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *