मशहूर टाटा कि नेक्सन एक बार फिर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी. पिछले महीने इसने अपने सेगमेंट की कार हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ दिया और खुद पहले पायदान पर रही. आपको बता दें कि टाटा की नेक्सन के अलावा Mini SUV जाने वाली टाटा पंच, मिनी टियागो, प्रीमियम हैचबैक अल्टरोज भी इस रेस में टॉप पर रही.
पिछले महीने टाटा की नेक्सन 295 बिकी वही अन्य गाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन आपको बता दें कि आज हम एक ऐसी गाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भले ही सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 4 की लिस्ट में नहीं है. लेकिन डिमांड के मामले में यह सबसे आगे है.
दरअसल हम बात करने जा रहे हैं टाटा की टिगोर के बारे में जिस की डिमांड प्रति वर्ष 358% तक बढ़ी है वहीं हर महीने इसकी डिमांड में 24% तक बढ़ोतरी देखी गई है. सबसे अच्छी बात जो इस गाड़ी को खास बनाती है वह यह है कि आप इस गाड़ी को पेट्रोल और सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक मॉडल में भी ले सकते हैं.
1 साल में बढ़ी 358% तक डिमांड :– वहीं अगर टाटा टिगोर के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो मालूम होता है कि एक ही साल में इस गाड़ी ने धमाकेदार ग्रोथ की है. 1 साल में इस गाड़ी की डिमांड में 358.27% तक की बढ़ोतरी देखी गई है.
यानी जून 2021 में इस गाड़ी की 1076 यूनिट बिकी की थी जो पिछले महीने बढ़ कर 4931 यूनिट तक बढ़ गई. खास बात यह भी है कि टाटा के 7 मॉडल में से टिगोर का मार्केट शेयर 10% तक रहा. आपको बता दें कि इस गाड़ी के सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट और इलेक्ट्रिक वेरिएंट दोनों के अलग अलग अपने फायदे हैं.
यदि आप इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो गूगल की सहायता से आप इसके सभी फीचर्स के बारे में पता कर सकते हैं. आपको कीमत आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. यदि आप इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो भी यह आपके लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन है.