Online Payment: बिल भुगतान को महंगा बना रही Paytm–Phonepe, एक्स्ट्रा चार्ज से बचने के लिए अपनाएं ये ऑप्शन

Online Payment Cost Increased:– वर्तमान समय में अधिकतर लोग पैसों का भुगतान करने, बिजली के बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज करने और अन्य कामों के लिए ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेने लगे हैं. इनके लिए ज्यादातर लोग फोनपे, पेटीएम और मोबिक्विक जैसे एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं.

यदि आप भी इन एप्लीकेशन की सहायता से अपने पेमेंट करते हैं तो यह जानकारी अवश्य ही आपके लिए है. दरअसल पिछले कुछ समय से यह कंपनियां अपने ग्राहकों से सुविधा शुल्क के नाम पर मोटा पैसा वसूल रही है. जिनके बारे में अधिकतर ग्राहकों को जानकारी भी नहीं है.

इसका कारण यह है कि अधिकतर ग्राहक जब कोई पेमेंट करते हैं या रिचार्ज करवाते हैं तब जल्दबाजी के कारण इन चीजों पर वह गौर नहीं कर पाते और यह कंपनियां उस समय इन्हें चपत लगा जाती है.

यदि इसका एक उदाहरण पेश किया जाए तो बता दें कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले विनीत जैन ने जब अपने ₹1000 के बिजली के बिल का भुगतान पेटीएम के जरिए करना चाहा तो प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह पैसे ऑटोमेटिक ₹1020 हो गए. विनीत ने जब इस बढ़ी हुई धनराशि पर गौर किया तो पता चला कि नीचे छोटे-छोटे अक्षरों में ₹20 को सुविधा शुल्क (convenience fees) बताया गया है.

साथ ही आपको यह भी बता दें कि इन मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा लिए जाने वाले सुविधा शुल्क का कोई सटीक पैमाना भी नहीं है. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि यह पैसे सभी ग्राहकों से लिए जायें ऐसा नियम भी नहीं है.

इस सुविधा शुल्क से बचने के लिए अपनाएं यह ऑप्शन :– यदि आप इस सुविधा शुल्क को देने से बचना चाहते हैं तो आप दूसरा बेहतर उपाय अपना सकतें हैं. इसके लिए आप दूसरे ऑप्शन के जरिए अपने पेमेंट कर सकते हैं.

सबसे पहले तो आपको बता दें कि आप पेमेंट के लिए किसी संबंधित विभाग को चेक के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. दूसरा अगर आप यूपीआई (UPI) के जरिए यदि पेमेंट करते हैं तो इसमें आप से किसी भी प्रकार की अतिरिक्त कन्वीनियंस फीस नहीं ली जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *