घर की साफ सफाई हर कोई पसंद करता है. खासकर महिला वर्ग को साफ सफाई का काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं के लिए किचन और अलमारी जैसी जगहों की सफाई तो लगभग आवश्यक है.
क्योंकि महिलाएं किचन में अच्छा खासा समय व्यतीत करती है ऐसे में यदि रसोई गंदी होती है तो यह कई बीमारियों को न्योता दे देती है. रसोई की सफाई तो हम अक्सर करते हैं लेकिन सफाई करने के बावजूद भी हमें वहां से कीड़े निकलते हुए दिखाई पड़ते हैं. जो कई बार हमारी रसोई में बदबू का कारण बन जाते हैं इसके अलावा वह कई बीमारियों की जड़ भी होते हैं.
ऐसे में हम आज आपको आर्टिकल के माध्यम से रसोई और अलमारी को साफ करने का एक बिल्कुल नया तरीका बता दिए जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल करके अपनी रसोई को बिल्कुल चकाचक कर सकते हैं ? पुदीने के पत्ते जिन्हें हम अक्सर स्वाद बढ़ाने के लिए काम में लाते हैं आज उन्हीं के जरिए हम बिल्कुल नई तरकीब अपनाने जा रहे हैं.
पहले करें यह काम:– पुदीने का प्रयोग करने से पहले आप रसोई या अलमारी की जिस जगह को साफ करना चाहते हैं उससे पूरा सामान बाहर निकाल ले और उसे एक कपड़े की मदद से साफ कर ले. आप बाहर निकाले हुए सामान को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें तो सबसे अच्छा. सारे सामान की धूल मिट्टी साफ करने के बाद हमें पुदीने का एक स्प्रे तैयार करना होगा जिसके लिए हमें कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी.
आवश्यक सामग्री:– स्प्रे तैयार करने के लिए आपको एक कप पुदीने के पत्ते, दो चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच पुदीने का तेल और एक स्प्रे की बॉटल चाहिए होगी.
ऐसे तैयार कीजिए स्प्रे:– स्प्रे बनाने के लिए आप मिक्सी में तकरीबन एक कप पानी डालकर उसमें पुदीने के पत्तों को मिला लीजिए और उसका जूस बना लीजिए. जब यह पेस्ट तैयार हो जाए तो आप इसे छानकर एक बोतल में भर लीजिए. इसके पश्चात आप इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और पुदीने का तेल मिला दीजिए. इस तैयार मिश्रण को थोड़ी देर के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें.
तकरीबन 15–20 मिनट बाद इस स्प्रे को आप सभी आवश्यक जगहों पर छिड़क दें. आपको जहां भी आवश्यक लगे अच्छी मात्रा में इस स्प्रे का छिड़काव कर दीजिए. यदि कोई जगह स्प्रे करने से गीली हो जाती है तो आप उसे कपड़े की सहायता से साफ कर लीजिए. पुदीने की तेज गंध की वजह से सभी कीड़े भाग जाएंगे लेकिन यदि आप चाहते हैं कि वह दोबारा कभी नहीं आए तो इसका छिड़काव हफ्ते में दो बार करें.
इसके बजाय आप बाजार से किसी भी प्रकार का अन्य स्प्रे भी ला सकते हैं लेकिन मित्रों उनमें कई हानिकारक रसायन होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं. हम जितना प्रकृति से जुड़े रहेंगे वह हमारे स्वास्थ्य और आसपास के वातावरण के लिए उत्तम है.