how to repair broken tiles

इन आसान तरीके से 2 मिनट में कर लें फर्श की टूटी हुई टाइल को रिपेयर, जानिए ये गजब की टिप्स

बदलते जमाने के साथ लोगों की पसंद भी काफी ज्यादा बदल चुकी है और लोग हर चीज में अब फैशन को तवज्जो देने लगे हैं. जहां पहले के जमाने में घर बनवाते समय मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाता था वहीं आज के परिपेक्ष में सौंदर्य को विशेष महत्व मिलता है.

इसीलिए तो लोग आजकल घर के आंगन से लगाकर छत तक में विशेष डिजाइन और नक्काशी का ध्यान रखते हैं और कोशिश करते हैं कि सुंदर से सुंदर घर तैयार करवाया जाए. इसके लिए कई लोग अपने फर्श में सुंदर टाइल्स भी लगवाते हैं.

लेकिन टाइल्स का मटेरियल जरा हल्का होता है और वह आसानी से फर्श की टाइल टूट जाती है तो वह दिखने में काफी बुरी लगती है. इस झंझट से बचने के लिए हमें बार-बार कारीगर को बुलाना पड़ता है जिसके लिए हमें मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ती है.

इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आईडिया बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपने फर्श की टूटी हुई टाइल को चंद मिनटों में ही खुद सही कर सकते हैं.

मित्रों इसके लिए हमें कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी लिस्ट इस प्रकार है –

  1. तकरीबन 200 ग्राम व्हाइट सीमेंट
  2. बेकिंग सोडा या रबिंग एल्कोहल
  3. एक से दो पैक एपॉक्सी लिक्विड (epoxy liquid)
  4. एक चाकू

tiles cleaning

सारा सामान इकट्ठा करने के बाद आपको टूटी हुई टाइल को बिल्कुल साफ कर लेना है ताकि उस पर किसी भी प्रकार की धूल मिट्टी नहीं लगी हो. इसे आप एक गीले कपड़े की सहायता से साफ कर लीजिए साथ ही उस पर बेकिंग सोडा की सहायता से भी सफाई कर लीजिए.

टाइल को बिल्कुल साफ करने के बाद आप एक कटोरी में थोड़ा-सा ईपॉक्सी लिक्विड और व्हाइट सीमेंट मिला लीजिए. ध्यान रखें कि व्हाइट सीमेंट और ईपॉक्सी लिक्विड में बहुत पानी ना हो. आपको इसका एक गाढ़ा घोल तैयार करना है. यह बहुत ज्यादा गाढ़ा भी ना हो और बहुत पतला भी ना हो.

मित्रों इस गोल को तैयार करने के बाद आप टाइल में जहां दरार पड़ी हुई है वहां इसे लगा दीजिए. इससे अच्छी तरह से दरारे भर लीजिए. दरारे भरने के बाद आप इसे कुछ मिनटों के लिए सूखने दीजिए. मित्रों जब यह पूरी तरह से सूख जाए तब आप अतिरिक्त पेस्ट को चाकू की सहायता से हटा दीजिए ताकि टाइल सुंदर लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *