world no. 8th city jaipur

राजस्थान बना भारत की शान: दुनिया के 10 सबसे शानदार शहरों में जयपुर और उदयपुर को ये स्थान हाँसिल हुआ

वीर भूमि राजस्थान अपनी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति के बलबूते एक बार फिर भारत की शान बना है. अपने अनोखे प्राकृतिक सौंदर्य के कारण राजस्थान दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. यही वजह है कि ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन ने राजस्थान के 2 शहरों को दुनियाभर के 10 सबसे सुंदर शहरों की सूची में स्थान दिया है.

जो कि अपने आप में एक बेहद बड़ी उपलब्धि है. अगर इस सूची के आंकड़ों की बात करें तो कहा जा सकता है कि दुनिया के सबसे सुंदर स्थानों में 20% जगह राजस्थान अकेला रखता है. आपको बता दें कि इस सूची में राजस्थान की राजधानी जयपुर और झीलों की नगरी उदयपुर को जगह मिली है.

कौन-कौन से हैं दुनिया के 10 सबसे सुंदर शहर? अगर बात की जाएगी दुनिया के 10 सबसे सुंदर शहर आखिर कौन से हैं ? तो आपको बता दें कि इस लिस्ट में पहले स्थान पर ओक्साका ,मैक्सिको है. दूसरे स्थान पर सैन मिग्युल डी ओलांडे ,मैक्सिको है. तीसरे स्थान पर उबुद, इंडोनेशिया है. चौथे स्थान पर फ्लोरेंस, इटली है.

पांचवे स्थान पर इस्तांबुल, तुर्की ने जगह बनाई हुई है. जबकि छठे स्थान पर मैक्सिको सिटी है. सातवें स्थान पर चियांग माई, थाईलैंड है. आठवें स्थान पर हमारा जयपुर है. जबकि नवें स्थान पर ओसाका, जापान है. वहीं दसवें स्थान पर एक बार फिर राजस्थान के उदयपुर ने कब्जा किया हुआ है. इस विषय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि स्थान दुनिया के मानचित्र में अपनी संस्कृति और सुंदरता के बदौलत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है.

यही कारण है कि दुनिया भर के सैलानी राजस्थान की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और विभिन्न देशों से लोग यहां की खूबसूरती को देखने आते हैं. जो कि अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी बड़ा फायदा सिद्ध हो सकता है. यही कारण है कि राजस्थान सरकार भी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों में जुटी हुई है. इसके लिए सरकार कई स्मार्ट प्रोजेक्ट का सहारा भी ले रही है. ताकि यहां कि धरोहर को दुनिया भर में एक अनूठी पहचान दिलाई जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *