फैशन कॉन्टेस्ट और रैंप वॉक तो अपने प्रदेश में कई बार देखा होगा लेकिन इस बार आप को जयपुर में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप भी देखने को मिलेगी. जहां हमारे देश के मंझे हुए पहलवान अपनी ताकत का जलवा बिखेरेंगे. असल जयपुर में बॉडी टैक क्लासिक फाउंडेशन इस बार बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अपना करियर देखने वाले युवाओं के लिए एक चैंपियनशिप का आयोजन करवाने जा रहे हैं.
जिसका नाम ‘बॉडिटेक क्लासिक’ है. आपको बता दें कि इस फाउंडेशन का विजन बॉडी बिल्डिंग में अपना करियर देखने वाली युवाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान करना है. इसके साथ ही यह उन युवाओं को एक मुकाम पर पहुंचाना चाहते हैं जो बॉडी बिल्डिंग में अच्छी मेहनत करते हैं. आपको बता दें कि यह एक राष्ट्रीय लेवल की ओपन चैंपियनशिप है.
जो जयपुर के सफारी होटल में आयोजित होनी है. इस चैंपियनशिप के आयोजन कर्ताओं ने इसका पोस्टर भी जारी किया है इसके साथ ही इसके बारे में कई डिटेल्स भी युवाओं के लिए मुहैया करवाई है. बता दें कि इस ओपन चैंपियनशिप में देश भर के सभी युवा (जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है) हिस्सा ले सकेंगे.
इस ओपन चैंपियनशिप में 1000 से ज्यादा महिला और पुरुष बॉडीबिल्डर शामिल होंगे. चैंपियनशिप के आयोजन कर्ताओं ने इस विषय में कहा है कि इसके विजेता को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही कई प्रतिभागियों को टाइटल भी प्रदान किए जाएंगे जैसे कि मोस्ट इंप्रूव, बेस्ट पोजर, मेंस फिजिक चैंपियन और क्लासिक फिजिक चैंपियन.
आपको बता दें कि इन टाइटल को जीतने वाले प्रतिभागियों को अवार्ड दिया जाएगा. वही चैंपियनशिप का फिनाले 8 और 9 अक्टूबर को जयपुर में ही आयोजित होगा. आयोजन कर्ताओं का यह भी कहना है कि इस चैंपियन का अगला सीजन विदेश में आयोजित किया जाएगा. साथ ही इस बार चीफ गेस्ट के तौर पर कई सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगी.