जयपुर :– जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे देश में पिछले कुछ सालों से बुलेट ट्रेन परियोजना काफी तेजी से विकसित हो रही है और जल्द ही भारत की पटरियों पर बुलेट ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी. वैसे तो यह पूरे देश के लिए काफी लाभदायक कदम है लेकिन आपको बता दें कि इस परियोजना का सर्वाधिक लाभ राजस्थान को ही मिलने की संभावना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेट ट्रेन राजस्थान राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. जिनमें अजमेर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा शामिल है. वही आपको बता दें कि यह रूट दिल्ली से अहमदाबाद को जोड़ेगा. आपको बता दें कि इस बुलेट ट्रेन का ट्रैक द्वारका सेक्टर 27 से शुरू होगा.
इस पूरे ट्रेक की कुल लंबाई 875 किलोमीटर होगी. यहां सबसे खास बात यह है कि कुल ट्रेक 875 किलोमीटर में से 657 किलोमीटर केवल राजस्थान से होकर गुजरेगा. यह ट्रेन हरियाणा के रेवाड़ी और मानेसर से होते हुए राजस्थान के अलवर में प्रवेश करेगी. जिसके क्रियान्वयन संचालन हेतु राजस्थान में 9 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
परियोजना से प्रभावित होंगे 337 गांव :– प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना के क्रियान्वयन के पश्चात 337 गांव प्रभावित होंगे. आपको बता दें कि इस हाई स्पीड ट्रेन की स्पीड तकरीबन 320 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. इस परियोजना से उदयपुर को काफी लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है.
इसी के चलते उदयपुर में इस कार्य हेतु 8 सुरंगे भी बनवाई गई है. जिसके चलते उदयपुर जिले में बुलेट ट्रेन के लिए 127 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया गया है. जो कि पांच नदियों के ऊपर से गुजरने वाला है. इसके साथ ही बता दें कि उदयपुर में बनने वाली सभी 8 सुरंगे 1 किलोमीटर से कम लंबाई की होगी.
बुलेट ट्रेन के सफल क्रियान्वयन हेतु नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दिल्ली अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कोरिडोर का सर्वे भी लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कुछ ही समय में बुलेट ट्रेन भारत की पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी.