जयपुर:– लंबे समय के इंतजार के बाद अब राजधानी दिल्ली और राजधानी जयपुर को जोड़ा जाना आसान हो गया है. अब आप पहले के मुकाबले कहीं आसानी से दिल्ली से जयपुर या जयपुर से दिल्ली आसानी से आ जा सकते हैं. खुशखबर यह है कि अब तकरीबन 4 साल के इंतजार के बाद गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन भी किया जा चुका है.
मित्रों आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 11 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है. इस एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद वाहन चालकों को लंबे जाम से निजात मिल सकेगी साथ ही यात्रा में लगने वाला समय भी कम लगेगा. इस लिहाज से यह एक्सप्रेसवे ट्रेफिक के साथ ही साथ समय की भी बचत करता है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं तकरीबन 4 साल से जनता गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेसवे के शुरू होने का इंतजार कर रही थी और अब वह घड़ी आ चुकी है. यह एक्सप्रेस वे कुल 6 लेन का है जिसके चालू होने के पश्चात गुरुग्राम और सोहना के बीच दूरी काफी कम हो जाएगी. आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2000 करोड़ की लागत आई है.
इसके विषय में यह भी दावा किया जा रहा है कि इसके सुचारू रूप से स्वचालित तक होने के बाद सड़क हादसों में भी कमी आएगी. गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद दौसा से जयपुर की दूरी भी तकरीबन 58 किलोमीटर कम हो जाएगी. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे दौसा से होते हुए जयपुर आना काफी आसान हो चुका है.
इस एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए 6 लाइन का लिंक रोड अभी बनाया जाना है यह रोड बनने के पश्चात एक्सप्रेस में जयपुर से जुड़ जाएगा. आपको बता दें कि छह लेन की यह रोड़ 66 किलोमीटर लंबी होगी. यह द्वारापुरा गांव के पास एक्सप्रेस वे से जयपुर में आगरा रोड स्थित रिंग रोड तक बनाई जाएगी.
यह लिंक कार्य पूरे होने के बाद प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकेगी साथ ही 15 की औसत से 4 लीटर पेट्रोल की खपत में कमी आएगी. खास बात यह भी है कि गुरुग्राम एक्सप्रेसवे कैमरों की निगरानी में होगा. अर्थात 1 किलोमीटर के अंतराल में यहां कैमरे लगाए जाएंगे जिनकी रेंज 500 मीटर तक होगी.