जयपुर : जयपुर से दिल्ली और गुड़गांव से राजीव चौक होते हुए सोहना पहुंचने के लिए अब नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर पर आपको टोल टैक्स के रूप में भारी भरकम महंगाई का सामना करना पड़ेगा. यहां टोल टैक्स के रूप में आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने ग्राहकों का जीना हराम कर रखा है वहीं सरकार ने अब टोल टैक्स की कीमतों में भी बेहद इजाफा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस कोरिडोर में आपको 100 रूपए से ज्यादा का टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा.
वर्तमान समय में इस रूट पर बादशाहपुर से आगे तक 45 रुपए चुकाने पड़ते हैं. हालांकि बड़ी टोल दरों संबंधित अभी आदेश मुख्यालय से प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन जल्दी आने की संभावना जताई जा रही है.
कोरिडोर से गुड़गांव राजस्थान के लोगों को फायदा? एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक राजीव चौक से बादशाहपुर तक यह एक स्ट्रक्चर वाला कोरिडोर है. लिहाजा इस पर सरफेस कोरिडोर के मुकाबले 10 गुना ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. इस विषय में प्रोजेक्ट की खासियत बताते हुए पी के कौशिक ने कहा है कि यह 6 लेन वाला कॉरिडोर जिस पर 40 हजार वाहनों के गुजरने की क्षमता है.
यह दिल्ली हरियाणा खासकर गुड़गांव और राजस्थान के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है. इस प्रोजेक्ट की कीमत तकरीबन 2000 करोड रुपए बताई जा रही है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली या गुड़गांव से जयपुर या मुंबई आने जाने वाले लोगों को गुड़गांव के ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
यह दिल्ली के नेशनल हाईवे 8 से राजीव चौक से सीधा सोहना रोड पर जयपुर और मुंबई तक नॉनस्टॉप पहुंचेगा. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर पर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वाहनों को आसानी से चलाया जा सकता है. तकरीबन ढाई साल पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो अब लगभग पूरा होने की कगार पर है.