जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार नए शहरों से एयर कनेक्टिविटी हेतु विभिन्न एयरलाइंस को अप्रोच कर रहा है. इसी संदर्भ में अगस्त में विस्तारा एयरलाइंस की तीन नई फ्लाइट शुरू होने को है जिसमें दो फ्लाइट मुंबई और एक फ्लाइट बेंगलुरु की है. इसके साथ ही उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला कि आकाशा एयरलाइन को भी फ्लाइट ऑपरेट करने की अनुमति मिल चुकी है.
ऐसे में एयरलाइन ने बोइंग कंपनी को 72 नए विमान खरीदने का आर्डर दिया है. इस वर्ष दिवाली से पहले जेट एयरवेज की फ्लाइट संचालन शुरू कर सकती है क्योंकि पिछले दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज ऑफिस स्पेस को लेकर जानकारी ली थी. वहीं देश के कई प्रमुख शहरों में चल रही विस्तारा एयरलाइन भी जयपुर में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने को है.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी कई रिपोर्ट्स का कहना है कि विस्तारा एयरलाइन अगस्त के पहले सप्ताह में फ्लाइट संचालन शुरू कर सकती है. आपको बता दें कि विस्तारा टाटा समूह की एक लग्जरी एयरलाइन है हालांकि टाटा ग्रुप की एयर एशिया जयपुर में पहले से ही मौजूद है, इसीलिए विस्तारा की सीमित फ्लाइट ही होंगी.
गौरतलब है कि वर्तमान समय में जयपुर एयरपोर्ट से पांच मुख्य एयरलाइन फ्लाइट संचालित हो रही है. जिसमें इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयर एशिया और गो फर्स्ट शामिल है. अब अतिरिक्त कनेक्टिविटी हेतु एयरलाइन ने एयरपोर्ट पर रिजर्वेशन ऑफिस और बैंक ऑफिस की कवायद भी शुरू कर दी है. वहीं मुंबई की फ्लाइट में जयपुर से एक बेस फ्लाइट भी होगी.
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही समय में जयपुर शहर की कनेक्टिविटी वायुयान से विभिन्न शहरों में कर दी जाएगी. वर्तमान समय में विभिन्न यात्रियों को जयपुर में कनेक्टिविटी की कमी का सामना करना पड़ता है जिसके चलते उन्हें पहले दिल्ली की यात्रा करनी पड़ती है तथा उसके बाद ही वह अपनी इच्छा की फ्लाइट ले सकते हैं. जयपुर की फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतरीन होने के पश्चात यह समस्या दूर हो जाएगी.