कोटपुतली :– हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से हाल ही में लद्दाख में आयोजित एक माउंटेनिंग कोर्स में कोटपुतली के प्रताप सिंह पुत्र अमर सिंह तंवर का चयन हुआ. प्रताप सिंह कोटपुतली के सरूंड गांव के रहने वाले हैं. हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा लद्दाख में स्थित 6250 मीटर ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराने के लिए उनका चयन किया गया.
आपको बता दें कि इस पर्वत का नाम माउंट कांग यात्से है. इस विषय में प्रताप सिंह तंवर ने बताया है कि यह कार्यक्रम हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के नेशनल सेक्रेटरी नूर मोहम्मद के नेतृत्व में आयोजित हुआ जो दिनांक 13 जुलाई 2022 से 24 जुलाई 2022 तक चला. जिसमें प्रताप सिंह तंवर को गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव द्वारा तिरंगा देकर रवाना किया गया और बधाई प्रेषित की गई.
इस खास अवसर पर सीताराम गुप्ता समेत अनेक लोग भी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रताप सिंह तंवर का हौसला अफजाई किया तथा उनके श्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की. यह मुद्दा इसलिए भी खास है क्योंकि बेहद कम अवस्था वाले प्रताप सिंह तंवर एक ग्रामीण परिवेश से होते हुए भी ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ने का जज्बा रखते हैं.
प्रताप सिंह तंवर ने तिरंगे को पहाड़ की ऊंचाई से भी कई आगे रखा है क्योंकि यह देश के लिए सम्मान की बात है. इस वर्ष आजादी को 75 साल पूरे होने वाले हैं ऐसे में स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा सकता है. इस वर्ष 15 अगस्त 2022 को एक अवसर के रूप में मनाए जाने की योजना है जिसमें कई खास प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे.
केंद्र सरकार भी इस विषय में खासी रुचि ले रही है और केंद्र समेत सभी राज्यों की राजधानी में भी इसे महोत्सव के रूप में मनाए जाने की तैयारियां चल रही है. जिसके लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. निसंदेह इस वर्ष स्वतंत्र दिवस का यह पर्व महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा.