डीज़ल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने आदमी को इस कदर परेशान कर दिया है कि आम आदमी तो पैदल चलने को सुलभ समझ रहा है. मंहगे पेट्रोल और डीजल से आम आदमी इस कदर परेशान है कि इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक वाहन का सेक्टर लगातार बढ़ रहा है.
आज लगभग सभी प्रतिष्ठित कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर चुकी है. इसी कड़ी में मुंबई की एक स्टार्ट अप कंपनी ने गाड़ी का एक ऐसा मॉडल पेश किया है जो सबसे हटकर है. इसकी निर्माता कंपनी इसे दुनिया की सबसे सस्ती कार बता रही है. आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को Strom Motors ने पेश किया है. इसका नाम Strom R3 दिया गया है.
कंपनी ने भारत में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इस गाड़ी की प्री बुकिंग मुंबई और दिल्ली एनसीआर में महज ₹10,000 की शुरुआती रकम देकर कराई जा सकती है. वहीं अगर इस गाड़ी के लुक की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में तीन पहिए हैं लेकिन यह दिखने में एक कार लगती है. खास बात यह है कि इस तीन पहिए के वाहन का एक चक्का आगे और दो पीछे नहीं बल्कि इसका उल्टा है.
क्या है इस गाड़ी में खास? इस विषय में निर्माता कंपनी का कहना है कि इसकी बुकिंग अभी कुछ समय तक चालू रहेगी. शुरुआत में ग्राहकों को ₹50000 मूल्य के अपग्रेड का फायदा होगा जिसमें कस्टमाइज्ड कलर ऑप्शन और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ 3 साल तक फ्री मेंटेनेंस भी शामिल है.
कंपनी का यह भी कहना है कि यह गाड़ी एक बार चार्ज करने के बाद तकरीबन 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. इसके अलावा इसमें 4G कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन है जो चालक को ट्रैक लोकेशन और चार्ज का स्टेटस बताता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अब तक इस कार के साथ 7.5 करोड़ रुपए के तकरीबन 165 यूनिट की बुकिंग कर ली है.
कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में ट्रैवल करते हैं. इस कार को चलाने का खर्च महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रेगुलर कार के मुकाबले इसका मेंटेनेंस 80% कम खर्चीला है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपए है.