अगर आप भी अपने किसी प्लाट या जमीन पर नया घर बनवाने की सोच रहे हैं या फिर घर में कुछ रिनोवेशन का काम करवा रहे हैं तो यह मौका आपके लिए अच्छा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय से निर्माण सामग्री की कीमतों में लगातार कमी आने के बाद अब इन में इजाफा होने की बात सामने आ रही है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सरिया की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी कम पैसों में अपना निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बिल्कुल ठीक है. क्योंकि आने वाले कुछ ही समय में कीमतों के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
इसीलिए कहा जा सकता है कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को खरीदने का बेहद कम समय बचा है. जानकारियों के मुताबिक फिलहाल मार्च-अप्रैल की तुलना में भवन निर्माण की सामग्री की कीमतें काफी कम है. ऐसे में आप भी घर के लिए आवश्यक चीजों की खरीदारी कर सकते हैं अन्यथा आने वाले समय में मांग बढ़ने के कारण कीमतों का बढ़ना तय है.
आपको बता दें कि मार्च के महीने में कुछ जगहों पर सरिए का भाव 85 हजार प्रति टन पहुंच गया था लेकिन अब यह विभिन्न शहरों के हिसाब से 46,300 से लेकर 57,000 प्रति टन तक के भाव में मिल रहा है.
लेकिन जून महीने के बाद से ही सरिए की कीमतों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में प्रति टन ₹3000 तक की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही सीमेंट के दाम भी 10 से 15 रूपए प्रति बोरी तक बढ़े हैं. हालांकि यह भाव मार्च-अप्रैल के मुकाबले अब भी कम है.
इनके दाम भी गिरे:- आपको बता दें कि सीमेंट और सरिया के अलावा कई राज्यों में इनकी कीमतें भी 5 रूपए प्रति किलो घटकर 70 रूपए प्रति किलो हो गई है. वर्तमान समय में यूपी बिहार समेत कई राज्यों में यही भाव चल रहे हैं. हालांकि बालू और गिट्टी के दाम पहले के मुकाबले बढ़े हैं.