जयपुर : जयपुर शहर की इकलौती शेरनी है सृष्टि गायब हो गई है जिसके चलते ही चारों तरफ डर का माहौल फैल चुका है. पिछले कई घंटों से सृष्टि अपने एंक्लोजर में नहीं आई है जिसके बाद वन विभाग की टीमें 36 हेक्टेयर में फैले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सृष्टि को ढूंढने में जुटी हुई है. लेकिन सृष्टि का पता नहीं लगने की स्थिति में कई इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है.
सृष्टि के आबादी क्षेत्र में जाने का डर:- 3 वर्षीय सृष्टि जब से गायब हुई है तब से वन विभाग अधिकारियों की चिंता भी बढ़ गई है. क्योंकि यदि वह आबादी क्षेत्र में चली गई तो आबादी को नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही साथ अधिकारियों को सृष्टि के प्रति भी कुछ कठोर एक्शन लेने पड़ सकते हैं.
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि बारिश के चलते मिट्टी ढह जाती है जिससे गड्ढे बन जाते हैं. वहीं इस बायोलॉजिकल पार्क के पास ही आमेर, सिस्यावास, कूंडा और कूकस घनी आबादी क्षेत्र है जिस वजह से आबादी पर भी खतरा मंडराने लगा है. आपको बता दें कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी में शेरनी सृष्टि को शेर त्रिपुर के साथ रखा गया था.
लेकिन पिछले कई घंटों से शेयर त्रिपुर अकेला ही अपनी सफारी में नजर आ रहा था जिसके बाद अधिकारियों को मालूम हुआ की शेरनी सृष्टि गायब हो चुकी है. वाकिये का संज्ञान लेते ही अधिकारियों ने शेरनी की तलाश शुरू कर दी है हालांकि अब तक वह अधिकारियों के हाथ नहीं लग सकी है. आपको बता दें कि इस पार्क में सृष्टि के साथ दो शेर त्रिपुर और तेजस हैं.
सृष्टि को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात के जूनागढ़ से जयपुर लाया गया था. उस वक्त सृष्टि की उम्र कुछ डेढ़ साल थी और वर्तमान में वह तकरीबन 3 साल की है. जयपुर शहर की इकलौती शेरनी होने की वजह से सृष्टि तब से ही पार्क और जयपुर क्षेत्र की शान बन गई थी.