जयपुर में पहली बार प्रॉपर्टी का अलॉटमेंट लॉटरी से, सांगानेर, प्रताप नगर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

आज तक आपने सरकारी एजेंसियों जैसे कि हाउसिंग बोर्ड, जेडीए, यूआईटी या नगरपालिका की योजनाओं में आवेदन किया होगा. जहां लॉटरी के जरिए आवासीय मकान अथवा फ्लैट अलॉट किए जाते हैं. लेकिन जयपुर में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब इंस्टीट्यूशनल उपयोग की संपत्तियों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं.

इसमें आवेदन करने वालों को लॉटरी के जरिए स्पेस आवंटित किया जाएगा. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जयपुर के प्रतापनगर में बनाई कोचिंग हब योजना में बोर्ड प्रशासन 140 संपत्तियों का आवंटन करने जा रहा है जिसमें तकरीबन 5 लाख 93 हजार वर्ग फीट का स्पेस लॉटरी के जरिए आवंटित किया जाएगा.

आपको बता दें कि जयपुर के प्रतापनगर स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर यह कोचिंग हब बना हुआ है. जो तकरीबन 67000 वर्ग मीटर जमीन पर है. वर्तमान में इस से लगभग 65 से 70 हजार छात्रों को शैक्षणिक सुविधा का लाभ मिलेगा. पहले चरण में बने 5 ब्लाक में कुल 140 कोचिंग परिसरों की आवंटन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

क्या है आवेदन करने की पात्रता ? आपको बता दें कि इस योजना में केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो कम से कम 3 साल से कोचिंग संचालित कर रहे हैं अथवा उस में कार्यरत है. जयपुर शहर में संचालित कोचिंग संस्थाओं को आवंटन में वरीयता दी जाएगी. आपको बता दें कि इस कोचिंग हब में बने स्पेस क्षेत्रफल के आधार पर छह श्रेणियों में बांटा गया है.

कोई भी एक आवेदक किसी एक ही श्रेणी में आवेदन कर सकेगा. प्रत्येक श्रेणी में लोटरी के माध्यम से ही आवेदकों की वरीयता निर्धारित की जाएगी. वरीयता निर्धारण करने के बाद सफल आवेदकों को संस्थानिक संपत्ति का आवंटन कर दिया जाएगा. वर्तमान समय तक इंस्टीट्यूशनल संपत्तियों का आवंटन या तो नीलामी के जरिए होता है अथवा सरकार की मंशा व्यक्तिगत आवेदन करने वालों को होता है.

लेकिन पहली बार इस तरह की संपत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. जिनकी तिथि 25 अगस्त तक बताई जा रही है. आपकों बता दें कि आवेदन हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट पर होगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *