राजस्थान: 1720 बुजुर्गों को लगी लॉटरी, ऐसी लॉटरी ना पहले कभी देखी होगी ना सुनी होगी

कहा जाता है हर व्यक्ति को अपने जीवन में तीर्थ यात्रा अवश्य करनी चाहिए, लेकिन यह करना हमारे हाथ में नहीं होता. क्योंकि यदि भगवान का बुलावा हो तो ही हम तीर्थ यात्रा करने जा सकते हैं. ऐसे में अब राजस्थान सरकार ने बुजुर्गों के लिए देवस्थान विभाग की तरफ तीर्थ यात्रा का आयोजन किया है.

इस कार्यक्रम में लॉटरी सिस्टम के जरिए तीर्थ यात्रा हेतु संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली और धौलपुर जिले के 191 बुजुर्गों का चयन किया गया है. जो हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ यात्रा करने जाएंगे. वही संभाग के कुल 1720 बुजुर्ग रेल से तीर्थ यात्रा हेतु निकलेंगे. आपको बता दें कि यह तीर्थयात्रा तकरीबन 2 साल बाद हो रही है क्योंकि कोरोना काल में तकरीबन 2 साल से लगभग सभी तीर्थ स्थल बंद थे.

साथ ही यह भी जान लीजिए कि राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए तकरीबन 62815 आवेदन किए गए थे जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, सहयोगीयों और साथियों सहित यात्रा के लिए कुल 103126 आवेदन किए गए थे. लेकिन सरकार ने इनमें से तीर्थ यात्रा हेतु जाने वाले बुजुर्गों का लॉटरी के जरिए चयन किया है.

जिसमें भरतपुर संभाग के 4 जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के बुजुर्गों का चयन हुआ है. आपको बता दें कि भरतपुर संभाग में भरतपुर जिले में अधिकतम 2030 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया जिसमें से 3390 नागरिकों ने यात्रा के लिए आवेदन किया. भरतपुर जिले में 1347 वरिष्ठ नागरिकों ने हवाई यात्रा के लिए आवेदन किया लेकिन इनमें से 74 बुजुर्गों का चयन हुआ है.

आप बता दें की तीर्थ यात्रा के लिए आए कुल 2030 आवेदन में से 1360 सहायकों और साथियों सहित कुल 3390 लोगों ने आवेदन किया. लेकिन देवस्थान विभाग द्वारा भरपूर से रेल यात्रा हेतु सहायकों और साथियों सहित कुल 669 नागरिकों को यात्रा के लिए निर्धारित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *