Mahindra Scorpio N car booking

Manindra Scorpio N की बुकिंग शुरू: बुकिंग अमाउंट ₹21,000 और 26 सितम्बर से होगी डिलीवरी

महिंद्रा की नई पेशकश स्कॉर्पियो एन की बुकिंग अब शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इसकी बुकिंग शुरू होने के महज 30 मिनट के भीतर ही इसकी एक लाख बुकिंग हो गई है. इसके अलावा कंपनी को बुकिंग शुरू होने के 1 मिनट के भीतर 25 हजार बुकिंग मिली है. आपको बता दें कि महिंद्रा की इस नई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर 2022 से शुरू होनी है.

दिसंबर 2022 तक 20,000 से डिलीवरी का प्लान है जिसमें Z8L वैरीअंट को प्राथमिकता दी जाएगी. महिंद्रा का कहना है कि अगस्त 2022 के अंत तक ग्राहकों को उनके डिलीवरी की डेट बता दी जाएगी हालांकि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन वैरीयंट की शुरूआती कीमतें पहली 25000 बुकिंग के लिए ही है.

शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए से शुरू :– स्कॉर्पियो एन के बेस वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और टॉप गियर स्कॉर्पियो एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है. इस स्कॉर्पियो को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.

कंपनी के चुने गए वैरिएंट के अनुसार स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी की तारीख तय की जाएगी. स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होनी है. आपको बता दें कि इस स्कॉर्पियो को 27 जून को बाजार में लांच किया गया था.

क्या है खास ? महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को ‘बिग डैडी ऑफ एसयूवीएस’ के नाम से प्रमोट किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस नई स्कॉर्पियो के डिजाइन पुरानी मॉडल से काफी अलग है. इसे कंपनी ने काफी मॉडर्न डिजाइन दिया है. जिसका साइज भी पुरानी स्कॉर्पियो के मुकाबले बड़ा है.

महिंद्रा ने अपनी इस नई स्कॉर्पियो में कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं लेकिन जिस फीचर की सबसे ज्यादा चर्चा है वह है इसका सनरूफ फिचर. महिंद्रा ने पहली बार अपने स्कॉर्पियो के वैरिएंट में सनरूफ के फीचर जोड़े हैं. इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम इंटीरियर को दमदार बनाता है.

साथ ही इसमें युवी के खास फीचर है. जिसमें 3D साउंड स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 70+ कनेक्ट कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *