टाटा नैनो के बारे में तो आप सभी ने बखूबी चर्चे सुने होंगे. कुछ समय पहले तक यह सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आती थी हालांकि अब इसका चलन काफी कम हो गया है. टाटा नैनो के कांसेप्ट को भारत में लाने वाले रतन टाटा यह चाहते थे कि भारत में हर कोई अपनी गाड़ी मेंटेन करें. लेकिन ऐसा संभव नहीं था.
क्योंकि एक आम आदमी मुश्किल से एक मोटरसाइकिल मेंटेन कर सकता है. ऐसे में हर कोई गाड़ी के खर्चे बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसीलिए यह गाड़ी इस विजन से बनाई गई थी ताकि भारत के हर घर में कार की सुविधा हो. टाटा नैनो के कॉन्सेप्ट के पीछे कंपनी के इरादे काफी नेक थे. लेकिन इसके बावजूद यह गाड़ी ज्यादा समय तक मार्केट में नहीं टिक सकी.
क्योंकि लोगों को इसके दाम कम होने के कारण इसकी क्वालिटी पर शक होने लगा. दूसरा यह कि इसका साइज काफी छोटा था जिस वजह से टाटा नैनो लोगों को ज्यादा रास नहीं आई थी. अब एक बार फिर टाटा नैनो सड़कों पर उतरने की लिए तैयार है. आपको बता दें कि इस बार नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन ही सड़कों पर नजर आएगा.

जिसे कई मायनों में पहले से बेहतर बनाया गया है. आपको बता दें इलेक्ट्रिक नैनो के सभी चरण के ट्रायल पूरे हो चुके हैं और अब यह सड़को पर दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस बार इस गाड़ी को 3 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अब तक इस विषय में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है.
आपको बता दें कि इससे पहले टाटा नैनो 1 लाख रुपए की कीमत पर मिल रही था. लेकिन यह उपभोक्ताओं को अपनी और आकर्षित नहीं कर सकी था. इसी वजह से अब इसमें कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका नाम बदल कर इसे NEO EV कहा जा सकता है.
