बदलते वक्त के साथ बहुत सी चीजें बदली हैं. उन्हीं में से एक है पैसों के लेन-देन का बदला हुआ तरीका. जहां हजारों सालों से पैसों के लेनदेन की प्रथा चली आ रही थी और उस के अलग-अलग तरीके भी थे वर्तमान समय में वह पूरी तरह से बदल चुके हैं.
अब चंद सेकंडो में बिना नोटों के भी हम पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. इसके लिए वर्तमान में कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध है. इन्हीं में से एक है क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए पैसों का लेनदेन. क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड हमारे पैसे बचाने का एक जरिया भी है?
आप में से कुछ लोग इस बात को जानते ही होंगे कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के कई खास फायदे हैं, लेकिन अधिकतर लोग आज भी इस बात से अनजान है. इसीलिए आज हम इस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं.
तो चलिए चर्चा करते हैं क्रेडिट कार्ड के कुछ ऐसे फायदों पर जिनसे शायद आप अब तक अनजान थे-
1–क्रेडिट कार्ड (Credit Card) रीवार्ड से पायें फायदे
आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके कैशबैक के फायदे उठा सकते हैं. बहुत से सुपर मार्केट, ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन और होटल आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर अच्छा कैशबैक देते हैं. कई बार तो मूवी टिकट आदि पर भी कैशबैक की सुविधा प्राप्त होती है. आपको बस रीवार्ड प्वाइंट्स का ध्यान रखना है.
2–अभी खरीदो, बाद में पैसे दो (Buy Now Pay Later)
जैसा कि आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ खरीदारी करने पर हमें कई बार ब्याज भी देना पड़ता है.ऐसे में एक और फीचर आपका सहायक हो सकता है. क्रेडिट कार्ड हमें ‘बाय नाऊ पे लेटर’ की सुविधा भी मुहैया करवाता है यानी कि हम हाथों हाथ अपनी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं तथा बाद में कम ब्याज दर पर भी पैसे दे सकते हैं. साथ ही यह फीचर हमें रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक जैसी सुविधाएं भी देता है.
3–मर्चेंट स्पेशल डिस्काउंट (Merchant Special Discount)
बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो हमें क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर मर्चेंट स्पेशल डिस्काउंट भी देती है. जहां पर हमें तकरीबन 5% से 20% तक का डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है.