महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने शानदार और मजेदार ट्वीट्स के लिए छाए रहते हैं. इस बार भी बिजनेसमैन ने अपने ट्वीट से एक बार फिर पब्लिक का दिल जीत लिया है. जी हां हाल ही में उन्होंने सड़क पर गड्ढों और दरारों की मरम्मत के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट का एक क्लिप शेयर करते हुए उसे भारत के लिए जरूरी बताया है. वहीं उन्होंने अपने फैंन के एक ट्वीट का जवाब देकर उसके दिन को भी यादगार बना दिया.
आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसे जवाब
दरअसल रविवार 31 जुलाई को एक ट्विटर यूजर ने गाड़ी XUV 700 के साथ अपनी एक तस्वीर जारी की जिसमें उसने आनंद महिंद्रा को टैग किया और लिखा कि 10 साल के परिश्रम के बाद महिंद्रा एक्सयूवी 700 खरीदी…. सर आपके आशीर्वाद की जरूरत है.
Thank you, but it is YOU who have blessed us with your choice…Congratulatioms on your success that has come from hard work. Happy motoring. https://t.co/aZyuqOFIa8
— anand mahindra (@anandmahindra) August 2, 2022
जिसके बाद व्यक्ति के इस ट्वीट का आनंद महिंद्रा ने 2 अगस्त को जवाब दिया और ट्विटर पर रिप्लाई के जरिए लिखा कि ‘शुक्रिया, लेकिन यह आप ही हैं जिन्होंने अपनी पसंद से हमें आशीर्वाद दिया है. आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएं जो आपको कड़ी मेहनत से मिली है.’ मित्रों आनंद महिंद्रा के ऐसे जवाब से उनका नरम लहजा झलकता है और पता चलता है कि वह हर व्यक्ति के भावनाओं की कद्र करते हैं.
आपको बता दें कि इसके अलावा आनंद महिंद्रा का एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सड़क पर गड्ढों और दरारों की मरम्मत करने के लिए इस्तेमाल होने वाले एक प्रोडक्ट अमेरिकन रोड पैच का एक वीडियो ट्वीट किया है इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मुझे यह कहना पड़ेगा कि यह एक ऐसा अविष्कार है जो भारत के लिए आवश्यक है. यह जरूरी है कि कुछ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल बनाने वाली कंपनियां ऐसा करें या तो इस कंपनी के साथ साझेदारी में इसे यहां जल्द लेकर आए.