जयपुर मेट्रो फेज-2 से सामने आई बड़ी जानकारी, जानिए जयपुर के अब कौनसे नए रूट पर मेट्रो होंगी तैयार

जयपुर मेट्रो: जयपुर मेट्रो के विस्तार प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो चुकी है और फेज 1 के विस्तार की घोषणा सरकार बजट में कर सकती है. प्रोजेक्ट को लेकर अब सरकार ने भी इस विषय में अपना मन बना लिया है और बताया जा रहा है कि इस विषय में अब कुछ ही समय में कार्य शुरू होने को है.

अगर विस्तार योजना पर गौर करें तो अजमेर रोड से दिल्ली रोड को मेट्रो ट्रेन से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर स्टेशन से अजमेर रोड तक मेट्रो को विस्तारित किया जाएगा. यह कार्य कुल 4.85 किलोमीटर दायरे में होना है जिसके लिए 1200 करोड़ रुपए का खर्च होगा.

आपको बता दें कि यह कार्य पूरा होने के बाद राजधानी जयपुर में मेट्रो संचालन का दायरा 16.15 किलोमीटर का हो जाएगा. बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर की डीपीआर तैयार कर दी गई है. इस रूट पर 2.26 किलोमीटर भूमिगत और 0.59 किलोमीटर एलिवेटेड होगा. यहां दो स्टेशन बनेंगे जिसमें रामगंज मेट्रो स्टेशन भूमिगत और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड प्रस्तावित किया गया है.

इसमें तकरीबन चार लाख के आसपास यात्री भार माना गया है जिसमें 870 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. आपको बता दें कि मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा तक 2 किलोमीटर का रोड पूरा ही एलिवेटेड होगा जिसमें अजमेर रोड चौराहे पर एक मेट्रो स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है.

जयपुर मेट्रो फेज 2

इस विषय में अंबाबाड़ी से सीतापुरा की डीपीआर के अनुसार प्रोजेक्ट को लाइट मेट्रो पर बनाना होगा. इसके लिए तकरीबन 4600 करोड़ खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है. 23.51 किलोमीटर में 21 स्टेशन एलिवेटेड बनाना प्रस्तावित है.

2051 में इस रूट पर यात्री भार तकरीबन छह लाख प्रतिदिन बताया गया है. लेकिन समस्या यह है कि मौजूदा स्थिति में यदि राज्य सरकार अकेले 4600 करोड़ खर्च करें तो यह सरकार का बजट खराब कर सकता है अर्थात राज्य सरकार वर्तमान में यह धनराशि खर्च करने की स्थिति में नहीं है.

पहले ही चरण में सरकार ने इस हेतु काफी पैसा खर्च किया है इसलिए मेट्रो के विस्तार का फेस 2 अभी अधर में ही है. लेकिन मेट्रो के विस्तार का पहला चरण पूरा होने के बाद यह उम्मीद की जा सकती है कि यह विस्तारण कार्य समय के साथ बढ़ता जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *