Education - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Mon, 10 Oct 2022 09:06:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Education - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 आज ही फिट करें अपने मीटर में महज ₹200 का यह डिवाइस : आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल https://jaipur.gajabmedia.com/2909/fit-this-device-in-your-meter-for-just-%e2%82%b9-200/ https://jaipur.gajabmedia.com/2909/fit-this-device-in-your-meter-for-just-%e2%82%b9-200/#respond Sun, 09 Oct 2022 15:46:40 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2909 देशभर में मौसम अब अपने रंग बदल रहा है और सर्दियों ने हमारे दरवाजे पर दस्तक दे दी है. अब सर्दियों के आने के साथ …

The post आज ही फिट करें अपने मीटर में महज ₹200 का यह डिवाइस : आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

देशभर में मौसम अब अपने रंग बदल रहा है और सर्दियों ने हमारे दरवाजे पर दस्तक दे दी है. अब सर्दियों के आने के साथ ही साथ हमारे बिजली के बिल की चिंता भी ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि हीटर और गीजर का इस्तेमाल ज्यादा होता है. ऐसे में हमें बिजली का बिल बेहद परेशान करता है. यूं तो बिजली के बिल की समस्या साल भर ही बनी रहती है.

जहां सर्दियों में हम गीजर और हीटर से परेशान होते हैं वहीं गर्मियों में एसी हमारे छक्के छुड़ा देती है. इन्हीं समस्याओं के चलते आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने बिजली के मीटर के साथ सेट कर सकते हैं और यह बहुत हद तक आपके बिजली के बिल की बचत करता है.

Saimax SAI3G Power Saver ( White)

यह एक ऐसा डिवाइस है जो निश्चित ही आपके बिजली के बिल की बचत करने में सहायता करता है. जिसे आप अपने मीटर के साथ सेट कर सकते हैं. हालांकि इसे लगाने से पहले आपको इंजीनियर से इस बारे में बातचीत कर लेनी चाहिए.

इसकी निर्माता कंपनी का दावा है कि इस प्रोडक्ट के उपयोग के बाद आप अपने घर की बिजली की 40% तक बचत कर सकते हैं. जिससे कि लाजमी है कि आपके बिजली का बिल भी कम आएगा. वहीं अगर बात करें इसे खरीदने के साधन की तो आप आसानी से इसे फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं.

यह फेस 1 सिस्टम पर काम करता है जिसे कि आपके बिजली और बिजली बिल दोनों की बचत संभव है. साथ ही इस डिवाइस को आप 7 दिनों के भीतर रिप्लेस भी कर सकते हैं.

इन परिस्थितियों में नहीं लिया जाएगा वापस!

इस हेतु कंपनी का कहना है कि जब आप इस डिवाइस को लगाते हैं और शार्ट सर्किट की कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो इस कंडीशन में इसे वापस नहीं लिया जाएगा. साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट की स्थिति में भी इसे वापस नहीं लिया जाता है. अगर आप इसका फिजिकल डैमेज करते हैं तो भी इसे वापस नहीं लिया जाएगा.

अगर आप इस डिवाइस को लगाने का प्लान करते हैं तो इस हेतु अपने घर की पावर के अनुसार अपने इंजीनियर से कंसल्ट करें जिसके बाद आप इसे लगा सकते हैं. यह हाथों हाथ ही काम करना शुरू करता है और आपके बिजली के बिल की बचत करता है.

The post आज ही फिट करें अपने मीटर में महज ₹200 का यह डिवाइस : आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2909/fit-this-device-in-your-meter-for-just-%e2%82%b9-200/feed/ 0 2909
ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में हुआ बड़ा बदलाव : ऑनलाइन करें अप्लाई, 7 दिन में पहुंचेगा सीधे घर https://jaipur.gajabmedia.com/2887/driving-licence-kese-bnawaye-niyamo-me-kya-change-hua/ https://jaipur.gajabmedia.com/2887/driving-licence-kese-bnawaye-niyamo-me-kya-change-hua/#respond Sat, 08 Oct 2022 20:17:43 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2887 ड्राइविंग लाइसेंस नियम :— अगर आपकी उम्र भी 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है और आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का विचार कर रहे हैं …

The post ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में हुआ बड़ा बदलाव : ऑनलाइन करें अप्लाई, 7 दिन में पहुंचेगा सीधे घर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

ड्राइविंग लाइसेंस नियम :— अगर आपकी उम्र भी 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है और आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही है. क्योंकि यहां ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां अपडेटेड नियमों के बारे में बताएंगे.

जिनके चलते आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कहीं भी जाने की जद्दोजहद नहीं करनी होगी बल्कि आप घर बैठे ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. चंडीगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित विभिन्न नियमों में बड़े बदलाव देखे गए हैं. जिसके चलते अब लोग घर बैठे ही रजिस्ट्री और लाइसेंस हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

यानी कि अब आपको इनके लिए आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. यहां दिल्ली में सबसे पहले इस ऑनलाइन सिस्टम की शुरूआत कर दी गई है और कुछ समय पहले ही दिल्ली सरकार ने आरटीओ से होने वाले कई कार्यो को ऑनलाइन ही शुरू कर दिया था.

इस तरह करें अप्लाई

अगर आप भी घर बैठे बैठे ड्राइविंग लाइसेंस हेतु अप्लाई करना चाहते हैं तो इस हेतु आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको अपने राज्य का चुनाव करना है और आपको लर्नर लाइसेंस हेतु अप्लाई करना है. लर्नर लाइसेंस बनवाने के बाद ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का मौका मिल सकेगा. और यहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस हेतु छोटा सा टेस्ट भी देना होगा जो कि ऑनलाइन होगा.

आरटीओ जाकर देना होगा टेस्ट

लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के 1 महीने बाद आपको लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है. और यहां लाइसेंस हेतु अप्लाई करने के लिए आपको एक ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. ड्राइविंग टेस्ट देने हेतु आपको आरटीओ जाना होगा. और यह पास करने के बाद आपके लाइसेंस बनाने का सारा रास्ता साफ हो जाएगा. हालांकि यह टेस्ट क्लियर करना आपके लिए आवश्यक है. अगर आप इसे क्लियर नहीं करते हैं तो यह प्रक्रिया आपको दोबारा करनी होगी. लेकिन सभी चीजें एक बार में पास करने के बाद आप महज 7 दिन में ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं जो कि सीधा आपके घर आएगा.

The post ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में हुआ बड़ा बदलाव : ऑनलाइन करें अप्लाई, 7 दिन में पहुंचेगा सीधे घर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2887/driving-licence-kese-bnawaye-niyamo-me-kya-change-hua/feed/ 0 2887
क्रेडिट और डेबिट कार्ड नियमों में होंगे ये बड़े बदलाव, आज ही जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट https://jaipur.gajabmedia.com/2690/these-big-changes-will-happen-in-credit-and-debit-card-rules-know-the-latest-updates-today/ https://jaipur.gajabmedia.com/2690/these-big-changes-will-happen-in-credit-and-debit-card-rules-know-the-latest-updates-today/#respond Mon, 03 Oct 2022 02:00:38 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2690 Credit card update :— रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित पहली बार साल 2019 में विभिन्न मानदंड पेश किए थे और देश …

The post क्रेडिट और डेबिट कार्ड नियमों में होंगे ये बड़े बदलाव, आज ही जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

Credit card update :— रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित पहली बार साल 2019 में विभिन्न मानदंड पेश किए थे और देश में स्थित सभी कंपनियों को 1 अक्टूबर 2022 तक अपने सिस्टम में सहेजें गए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड डाटा को शुद्ध करने का आदेश दिया था.

इसके लिए विभिन्न बड़े बैंक, कार्ड कंपनियां और बड़े खुदरा विक्रेता पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन छोटे कारोबारियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. जिससे कि उनका कहना है कि कम समय के चलते उन्हें राजस्व का नुकसान हो सकता है. और इसी के चलते इसकी तारीख आगे बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी.

देशभर में क्रेडिट कार्ड नियमों में संबंधित विभिन्न प्रकार के बड़े बदलाव देखे गए हैं. इस विषय में पहले विभिन्न बैंकर्स और व्यापारियों का कहना था कि भुगतान की फेल होने और राजस्व से संबंधित कई चिंताओं के बावजूद भी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से उपभोक्ताओं के क्रेडिट कार्ड की डेटा की सुरक्षा हेतु एक लेयर स्थापित करने के लिए व्यवसाय हेतु समय सीमा बढ़ाए जाने की कोई संभावना नहीं है.

इस बारे में गंभीर जानकारी रखने वाले तीन बैंकिंग और व्यापारिक स्त्रोतों ने रॉयटर्स को कहा है कि विभिन्न छोटे कारोबारियों के अनुपालन तिथि को आगे बढ़ाने की लगातार मांग के बावजूद भी केंद्र बैंक की तरफ से समय सीमा में विस्तार होने के कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसके लिए कई लोगों ने विभिन्न टीका टिप्पणियों और ईमेल के जरिए अनुरोध भी किए हैं. लेकिन रिजर्व बैंक ने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया.

वहीं एक बैंकर का यह भी कहना है कि सामान्य तौर पर यह मानना होता है कि बैंक, कार्ड नेटवर्क और व्यापारी इस बारे में बेहतरीन तरीके से तैयार है. और इसके विस्तार हेतु पारिस्थितिकी तंत्र की तारीख़ को आगे बढ़ाने को लेकर जोर भी बड़े पैमाने पर नहीं देखा गया है. इसीलिए तारीख आगे बढ़ाने को लेकर कोई संकेत नहीं है.

गौरतलब है कि तकरीबन 3 वर्ष पहले अर्थात् साल 2019 में भारत में 30 सितंबर 2022 तक विभिन्न व्यवसायों को टोकन कार्ड के जरिए कार्ड डाटा सुरक्षित करने के लिए एक्सरसाइज शुरू करवाई थी. बता दें कि टोकेनाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत कार्ड के विवरण को एक यूनिट या टोकन द्वारा बदला जाता है. जो कि एक एल्गोरिदम द्वारा जनरेट किया जाता है. डेटा सुरक्षा में सुधार हेतु जानकारी को भी उजागर किए बगैर ऑनलाइन खरीदारी की परमिशन देता है.

क्या है फायदा?

इस विषय में आरबीआई के आदेश के बारे में चर्चा करें तो रिजर्व बैंक ने कहा था कि 30 सितंबर 2022 से पहले यहां विभिन्न कंपनियों को ऑनलाइन, पॉइंट ऑफ सेल और In App लेन देन में इस्तेमाल होने वाली सभी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के डाटा को यूनिक टोकन से रिप्लेस किया जाना अनिवार्य है.

ऐसा ना करने की स्थिति में रिजर्व बैंक किसी भी प्रकार की बड़ी कार्यवाही करने के लिए तैयार है. बता दें की टोकेनाइजेशन के उच्च सुरक्षा स्तर से धारकों का भुगतान अनुभव बेहतर होता है. और आपके कार्ड की सभी डिटेल इंक्रिप्टेड टोकन के रूप में स्टोर कर दिए जाते हैं. जिससे कि ग्राहकों के भुगतान सुरक्षित होते हैं.

The post क्रेडिट और डेबिट कार्ड नियमों में होंगे ये बड़े बदलाव, आज ही जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2690/these-big-changes-will-happen-in-credit-and-debit-card-rules-know-the-latest-updates-today/feed/ 0 2690
आपके पास है ATM तो बैंक के जरिए एटीएम पर ले सकेंगे 5 लाख का फायदा, जानें अप्लाई करने का तरीका https://jaipur.gajabmedia.com/2683/if-you-have-an-atm-then-you-will-be-able-to-take-advantage-of-5-lakhs-on-atm-through-bank-know-how-to-apply/ https://jaipur.gajabmedia.com/2683/if-you-have-an-atm-then-you-will-be-able-to-take-advantage-of-5-lakhs-on-atm-through-bank-know-how-to-apply/#respond Sun, 02 Oct 2022 02:30:17 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2683 Benefits Of ATM Card :— वर्तमान समय में ऑनलाइन लेन देन का बहुत अधिक प्रचलन बढ़ गया है और ऐसे में अधिकतर लोग जिनका स्वयं …

The post आपके पास है ATM तो बैंक के जरिए एटीएम पर ले सकेंगे 5 लाख का फायदा, जानें अप्लाई करने का तरीका first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

Benefits Of ATM Card :— वर्तमान समय में ऑनलाइन लेन देन का बहुत अधिक प्रचलन बढ़ गया है और ऐसे में अधिकतर लोग जिनका स्वयं का खाता है वे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. आप भी अवश्य ही एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते ही होंगे. अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

क्योंकि भारत सरकार द्वारा एटीएम कार्ड पर कई ऐसी सुविधा मुहैया करवाई जा रही है जिनका आप आसानी से फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि इसके जरिए आप तकरीबन 5 लाख तक का फायदा ले सकते हैं. क्योंकि आपको एटीएम इस्तेमाल करने पर विभिन्न इंश्योरेंस की सुविधा प्राप्त होती है.

आप शायद यह बात जानते ना हो लेकिन कोई भी बैंक जैसे ही किसी कस्टमर को एटीएम कार्ड जारी करता है तो उसके साथ ही कस्टमर को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा प्राप्त होती है. हालांकि इस बीमें के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती. यहां बैंक कार्ड धारकों को विभिन्न कैटेगरी के हिसाब से इंश्योरेंस देती है और यहां कार्ड की कैटेगरी क्लासिक, प्लैटिनम और सामान्य होती है.

किस कार्ड पर कितना बीमा?

बता दें कि एक सामान्य मास्टर कार्ड पर आपको 50 हजार और एक क्लासिक एटीएम कार्ड पर आपको 1 लाख रुपये साथ ही वीजा कार्ड पर आपको 1.5 से 2 लाख और प्लेटिनम कार्ड पर आपको 5 लाख तक का बीमा प्राप्त होता है.

मृत्यु होने पर भी मिलता है पैसा

अगर एटीएम कार्ड धारक की किसी कारणवश किसी दुर्घटना अथवा आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस परिस्थिति में 1 से 5 लाख तक का बीमा प्राप्त होता है. वहीं अगर कार्ड धारक एक हाथ व पैर से क्षति ग्रस्त होता है अर्थात् वह विकलांग हो जाता है तो उस स्थिति में उसे 50 हजार तक की बीमा राशि प्राप्त होती हैं. हालांकि इसके लिए आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होगा. यहां कार्ड धारक के नॉमिनी को बैंक में आवेदन जमा कराना होता है.

The post आपके पास है ATM तो बैंक के जरिए एटीएम पर ले सकेंगे 5 लाख का फायदा, जानें अप्लाई करने का तरीका first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2683/if-you-have-an-atm-then-you-will-be-able-to-take-advantage-of-5-lakhs-on-atm-through-bank-know-how-to-apply/feed/ 0 2683
राजस्थान के इन जगहों पर आनंद लीजिए जंगल सफारी का, जरूर ट्राई करें यें एडवेंचर https://jaipur.gajabmedia.com/2211/jungle-safari-best-places-rajasthan/ https://jaipur.gajabmedia.com/2211/jungle-safari-best-places-rajasthan/#respond Sat, 17 Sep 2022 06:23:45 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2211 राजस्थान : अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है और वन्यजीवों के बीच एडवेंचर करने के शौकीन हैं तो राजस्थान आपके लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन साबित …

The post राजस्थान के इन जगहों पर आनंद लीजिए जंगल सफारी का, जरूर ट्राई करें यें एडवेंचर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

राजस्थान : अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है और वन्यजीवों के बीच एडवेंचर करने के शौकीन हैं तो राजस्थान आपके लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यूं तो यहां की ऐतिहासिक विरासत भी बेहद आकर्षक है लेकिन यहां आप जंगल सफारी का मजा भी उठा सकते है.

अब यहां राजस्थान में वाइल्डलाइफ सफारी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में अवश्य ही रणथंभौर के दहाड़ते बाघों की तस्वीरें आ गई होंगी. लेकिन आपको बता दें कि राजस्थान में इस प्रकार की कई रॉयल सफारी है जहां आप सामान्य कार सफारी और जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं. वहीं यहां आपको कई विदेशी ऊंट सफारी, घोड़ा सफारी और हाथी सफारी का आनंद मिलता है.

तो चलिए जानते हैं राजस्थान के कुछ बेहतरीन सफारी डेस्टिनेशन के बारे में.

रणथंम्भौर नेशनल पार्क जंगल सफारी

भारत के प्रमुख वन्यजीव सफारी डेस्टिनेशन में शामिल राजस्थान का सबसे बड़ा नेशनल पार्क रणथंभौर टाइगर रिजर्व राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है. और यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है जो राजशी रॉयल बंगाल टाइगर को करीब से देखना पसंद करते हैं.

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व जंगल सफारी

अगर आप भारत में बाघ को देखना पसंद करते हैं तो मुकुंदरा टाइगर रिजर्व आपके लिए एक अच्छी जगह है. जो कोटा के पास स्थित एक घने जंगल में फैला हुआ है. इसमें तकरीबन 50 बाघ है और इनके अलावा यहां आपको चिंकारा, तेंदुआ और भेड़िए भी मिल जाते हैं.

सरिस्का टाइगर रिजर्व जंगल सफारी

राजस्थान के अलवर में स्थित सबसे महत्वपूर्ण जंगल सफारी में से एक सरिस्का टाइगर रिजर्व भी एक्सप्लोर करने लायक जगह है. जहां आपको टाइगर के साथ ही साथ जंगली सूअर, तेंदुए, चार सींग वाले बंदर, खरगोश, चिंकारा, रीसस बंदर, नीलगाय, सांभर, धारीदार लकड़बग्घा जैसी कई प्रजातियां देखने का मौका मिलता है.

डेजर्ट नेशनल सेंचुरी

कुल 3162 वर्ग किलोमीटर में फैले इस सेंचुरी को देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों के तौर पर भी जाना जाता है. जहां आपको लुप्त प्राय ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, कैस्ट्रेल, सेंड ग्राउज, लैगर, फाल्कन्स, गिद्ध, हैरियर और चील जैसे टेनी और स्पोटेड जैसे विभिन्न प्रजाति देखने का अवसर मिलता है. इसमें आपको चिंकारा, हाथी, काले हिरण, भेड़िए, बंगाल की लोमड़ी, रेगिस्तानी बिल्लियों के साथ रेगिस्तानी लोमड़ियां देखने का भी मौका मिलता है.

The post राजस्थान के इन जगहों पर आनंद लीजिए जंगल सफारी का, जरूर ट्राई करें यें एडवेंचर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2211/jungle-safari-best-places-rajasthan/feed/ 0 2211
राजस्थान की बेटी ने जज बनकर बढ़ाया मान, मध्यप्रदेश में नौकरी छोड़ राजस्थान में किया टॉप https://jaipur.gajabmedia.com/2070/rajasthans-daughter-raised-her-honor-by-becoming-a-judge-rjs-2022/ https://jaipur.gajabmedia.com/2070/rajasthans-daughter-raised-her-honor-by-becoming-a-judge-rjs-2022/#respond Sun, 11 Sep 2022 07:24:19 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2070 जयपुर : हाल ही में कुछ ही समय पहले जारी हुए राजस्थान ज्यूडिशरी सर्विसेस के परिणामों के बाद कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का …

The post राजस्थान की बेटी ने जज बनकर बढ़ाया मान, मध्यप्रदेश में नौकरी छोड़ राजस्थान में किया टॉप first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

जयपुर : हाल ही में कुछ ही समय पहले जारी हुए राजस्थान ज्यूडिशरी सर्विसेस के परिणामों के बाद कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है. ऐसे में प्रदेश की राजधानी जयपुर की बेटी तृप्ति ने भी राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में ज्यूडिशरी सर्विसेज में सेलेक्ट होकर बड़ी सफलता हासिल की है.

MP में गई थी बॉन्ड भरने

आपको बता दें कि बेटी तृप्ति ने RJS में रैंक 4 और MPCJ में 35 वीं रैंक हासिल की थी. जब RJS का परिणाम घोषित हुआ तब तृप्ति मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में MPCJ का बॉन्ड भरने गई हुई थी. लेकिन जैसे ही तृप्ति को इस बात की जानकारी मिली कि वह RJS में जज की पोस्ट में सिलेक्शन पा चुकी है.

तो उन्होंने बॉन्ड नहीं भरा और वह अपने पिता के साथ वापस जयपुर लौट आई. बता दें कि तृप्ति जैन ने आरजेएस परीक्षा 2021 में चौथी रैंक हासिल की है. और जनरल कैटेगरी के अनुसार तृप्ति का नाम लिस्ट में टॉप 2 में आया है. आपको बता दें कि इससे पहले तृप्ति का चयन मध्य प्रदेश सिविल जज 2019 की परीक्षा में हो चुका है.

और अब मिली जानकारी के अनुसार जब उनका रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो वह 35 वीं रैंक के साथ जज बनी. आपको बता दें कि आरजेएस 2021 परीक्षा में कुल 120 सिलेक्टेड उम्मीदवारों में से 71 लड़कियां हैं. और इनमें से टॉप 10 में से 8 लड़कियां हैं जिनमें से रैंक चौथी पर तृप्ति जैन का नाम है.

किस तरह से की परीक्षा की तैयारी ?

अपनी सफलता के बारे में बातचीत करते हुए तृप्ति जैन ने कहा कि उन्होंने इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं की बल्कि खुद से ही इसकी तैयारी ही की. वहीं इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उम्मीदवारों को तृप्ति जैन सलाह देती है कि वे प्रीलिम्स से पहले ही कम से कम 2 बार अपने कोर्स को पूरा कर लें और बार बार रिवीजन करें.

प्रीलिम्स एग्जाम के बाद मेंस एग्जाम की तैयारी पर पूरी तरह से फोकस करें. और स्टडी के साथ ही खुद के नोट्स जरूर बनाएं. तृप्ति कहती है कि कोरोना के दौरान उन्होंने ऑनलाइन ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी और पढ़ाई के दौरान उन्हें काफी स्ट्रेस भी रहता था लेकिन उन्हें उनके परिवार और दोस्तों ने बेहद सपोर्ट किया था. उनके लगातार सपोर्ट का ही नतीजा है कि वह इस परीक्षा में सफलता पा सकीं और उन्होंने एक शानदार रैंक के साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया.

The post राजस्थान की बेटी ने जज बनकर बढ़ाया मान, मध्यप्रदेश में नौकरी छोड़ राजस्थान में किया टॉप first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2070/rajasthans-daughter-raised-her-honor-by-becoming-a-judge-rjs-2022/feed/ 0 2070
राजस्थान बाड़मेर : दिव्यांग पिता ने बेटी को पढ़ाकर बनाया SI, कंधों पर सितारे लगा माँ-बाप को किया सैल्यूट https://jaipur.gajabmedia.com/1996/inspiration-rajasthan-barmer-laxmi-gadveer-becam-si/ https://jaipur.gajabmedia.com/1996/inspiration-rajasthan-barmer-laxmi-gadveer-becam-si/#respond Sat, 10 Sep 2022 07:39:50 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1996 प्रेरणा राजस्थान न्यूज़ :– कहते हैं अगर सपनों में जान हो तो समस्त चुनौतियां हल्की लगने लगती है. इसी बात को सच कर दिखाया है …

The post राजस्थान बाड़मेर : दिव्यांग पिता ने बेटी को पढ़ाकर बनाया SI, कंधों पर सितारे लगा माँ-बाप को किया सैल्यूट first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

प्रेरणा राजस्थान न्यूज़ :– कहते हैं अगर सपनों में जान हो तो समस्त चुनौतियां हल्की लगने लगती है. इसी बात को सच कर दिखाया है राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव की रहने वाली बेटी लक्ष्मी ने. लक्ष्मी सरहदी बाड़मेर के छोटे से गांव मंगले की बेरी की रहने वाली है. उनकी जिंदगी शुरुआत से ही बेहद संघर्ष भरी रही है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी.

बता दें कि लक्ष्मी के राय चंद्र नेत्रहीन है और वह दो भाइयों की इकलौती बहन है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी कुछ अच्छी नहीं रही और चारों तरफ सामाजिक प्रताड़ना के चलते उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. लेकिन अब उन्होंने सब इंस्पेक्टर बन के अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद ही उन्होंने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी और साल 2011 में वह कॉन्स्टेबल के लिए चयनित हुई.

लक्ष्मी कहती है कि नौकरी के बाद भी उन्होंने अपने शिक्षा को बनाए रखा और अपनी स्नातक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने m.a. की पढ़ाई की. इसके बाद भी उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी और कांस्टेबल बनने के बाद उन्होंने इंस्पेक्टर बनने की ठान ली. लक्ष्मी बताती है कि नौकरी के साथ जब वह पढ़ाई कर रही थी तब उन्हें अक्सर यह ताने मिलते थे कि क्या वह अफसर बनने के सपने देख रही है?

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं आ रही और 9 साल लंबे संघर्ष और मेहनत के बाद भी अब लक्ष्मी का चयन राजस्थान कॉन्स्टेबल से सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है लक्ष्मी ने हाल ही में अपनी सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पूरी की है और दीक्षांत समारोह में अपने कंधे पर दो सितारे लगाए हैं. सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनने के बाद लक्ष्मी जब पहली बार घर आयी तो उन्होंने अपने मां और पापा को सैल्यूट किया और उनके पूरे परिवार ने सब खुशी उनका अभिवादन किया.

मेघवाल समाज की बेटी बनी पहली सब इंस्पेक्टर

यह इसलिए भी खास है क्योंकि लक्ष्मी बाड़मेर के मेघवाल समाज की रहने वाली है और वह अपने समाज की पहली महिला इंस्पेक्टर बनी है. इस दौरान जब वह सब इंस्पेक्टर बन कर अपने घर आई तो उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई. क्योंकि लक्ष्मी ने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है.

और उन सभी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है जो सामाजिक कुरीतियों के चलते पिछड़ जाती है. एक जमाने में झोपड़ी में रहने वाली लक्ष्मी ने कभी हार नहीं मानी और वह पहली सदस्य बनी जिन्होंने कॉन्स्टेबल से शुरुआत करके अब थानेदार तक का मुकाम हासिल किया है.

लक्ष्मी की कहानी सभी लड़कियों को यही प्रेरणा देती है कि वह जिस भी क्षेत्र से तालुकात रखती है अगर उनके सपनों में जान है तो वह कभी भी हिम्मत ना हारे. और लगातार आगे बढ़ती रहें. अगर हम लगातार मेहनत करते हैं तो समस्त चुनौतियां हमें छोटी लगने लगती है और संघर्ष के बाद सफलता अवश्य मिलती है.

The post राजस्थान बाड़मेर : दिव्यांग पिता ने बेटी को पढ़ाकर बनाया SI, कंधों पर सितारे लगा माँ-बाप को किया सैल्यूट first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1996/inspiration-rajasthan-barmer-laxmi-gadveer-becam-si/feed/ 0 1996
73 का हुआ राजस्थान हाई कोर्ट, 6 लाख से ज्यादा केस पड़े है पेंडिंग https://jaipur.gajabmedia.com/1778/rajasthan-high-court-of-73-years-more-than-6-lakh-cases-are-pending/ https://jaipur.gajabmedia.com/1778/rajasthan-high-court-of-73-years-more-than-6-lakh-cases-are-pending/#respond Thu, 08 Sep 2022 11:53:30 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1778 राजस्थान हाई कोर्ट : 29 अगस्त 2022 को राजस्थान हाईकोर्ट 73 वर्ष का हो गया. इसका उद्घाटन 19 अगस्त 1949 को जोधपुर में किया गया …

The post 73 का हुआ राजस्थान हाई कोर्ट, 6 लाख से ज्यादा केस पड़े है पेंडिंग first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

राजस्थान हाई कोर्ट : 29 अगस्त 2022 को राजस्थान हाईकोर्ट 73 वर्ष का हो गया. इसका उद्घाटन 19 अगस्त 1949 को जोधपुर में किया गया था. उस समय चीफ जस्टिस के अलावा वहां 11 जज मौजूद थे और वर्तमान में इस में जज के 50 पद स्वीकृत हैं लेकिन बड़ी संख्या में यह पद रिक्त चल रहे.

इस लंबे सफर के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट ने कई मामले सुलझाए हैं लेकिन तब से लेकर अब तक मामलों में कमी की बजाय लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि हाईकोर्ट ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है और हाई कोर्ट के मुख्य पीठ पुराने से नए भवनों में पहुंच गई है .लेकिन मुकदमों की संख्या कम होने का नाम नहीं लेती. हाईकोर्ट में वर्तमान समय में भी 6 लाख 11 हजार 154 मामले लंबित चल रहे हैं.

कैसे हुई स्थापना ?

आजादी के बाद 30 मई 1949 को ग्रेटर राजस्थान की स्थापना हुई थी. उस समय जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर और अलवर में स्टेट हाई कोर्ट संचालित हो रहे थे. 29 अगस्त 1949 को राजस्थान हाईकोर्ट ऑर्डिनेंस पास हुआ और जोधपुर में इस हाईकोर्ट का उद्घाटन किया गया.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केके वर्मा को राजस्थान हाई कोर्ट के पहले चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलाई गई थी. वहीं केके वर्मा के साथ ही 11 अन्य जजों को भी यहां शपथ दिलाई गई थी. जिसके बाद मुख्य पीठ जोधपुर में रखी गई और जोधपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर में इसकी बैंच स्थापित की गई.

कुछ ही समय बाद के के वर्मा को करना पड़ा रिटायर?

गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और राजस्थान को बी श्रेणी राज्य माना गया. ऐसे में यहां पर जजों की संख्या छह तक ही सीमित कर दी गई और उसके बाद चीफ जस्टिस केके वर्मा सहित पांच जजों को संविधान लागू होने से पहले रिटायर कर दिया गया.

जिसके बाद 1 जनवरी 1951 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज केएन वांचू चीफ जस्टिस बनाए गए. और केएन वांचू इस पद पर 10 अगस्त 1958 तक रहे. बाद में वह सुप्रीम कोर्ट के जज बने. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट में केएन वांचू पहले ऐसे चीफ जस्टिस रहे जिन्होंने लगातार 7 साल तक कमान संभाली.

समाप्त की गई बीकानेर, कोटा और उदयपुर बेंच ?

22 मई 1950 को राजस्थान हाईकोर्ट की उदयपुर, बीकानेर और कोटा बेंच को समाप्त कर दिया गया. जबकि जयपुर बेंच को जारी रखा गया. इसके बाद 1958 में जयपुर बेंच को भी समाप्त कर दिया गया. लेकिन 31 जनवरी 1977 को जयपुर बेंच फिर से गठित हुई.

तमाम उलट फेरों के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में अब तक 240 जज रह चुके हैं. जिसमें से 40 चीफ जस्टिस और 200 जज शामिल है. इन 40 चीफ जस्टिस में से 23 को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया और इनमें से आठ राजस्थान के ही थे.

इस लंबे सफर को अब लगभग 73 वर्ष हो चुके हैं लेकिन फिर भी यहां लाखों की संख्या में मामले लंबित दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि यहां कुल मामलों में 4,47,696 सिविल श्रेणी के 1,63,458 मामले क्रिमिनल श्रेणी के है.

The post 73 का हुआ राजस्थान हाई कोर्ट, 6 लाख से ज्यादा केस पड़े है पेंडिंग first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1778/rajasthan-high-court-of-73-years-more-than-6-lakh-cases-are-pending/feed/ 0 1778
बेहद खूबसूरत है राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर, ये खास जगह है जोधपुर की जो सबसे खूबसूरत है https://jaipur.gajabmedia.com/1782/the-sun-city-of-rajasthan-is-very-beautiful-jodhpur-this-is-the-special-place-of-jodhpur-which-is-the-most-beautiful/ https://jaipur.gajabmedia.com/1782/the-sun-city-of-rajasthan-is-very-beautiful-jodhpur-this-is-the-special-place-of-jodhpur-which-is-the-most-beautiful/#respond Mon, 05 Sep 2022 02:37:33 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1782 सूर्य नगरी जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक माना जाता है. जहां आपको शहर की आबोहवा में राजाशाही …

The post बेहद खूबसूरत है राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर, ये खास जगह है जोधपुर की जो सबसे खूबसूरत है first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

सूर्य नगरी जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक माना जाता है. जहां आपको शहर की आबोहवा में राजाशाही की महक देखने को मिलती है क्योंकि पहले के जमाने जोधपुर मारवाड़ की राजधानी हुआ करती थी. यही कारण है कि राजस्थान का जोधपुर आज भी देश के सबसे शाही शहरों में से एक माना जाता है. जिसकी नक्काशी और कारीगरी देखने लायक है. यहां कई महल पहाड़ों की ऊंचाइयों पर बसे हैं तो कई रेगिस्तान की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

जोधपुर को सूर्य नगरी के साथ ही साथ ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां की अधिकतर दीवारें नीले रंग से रंगी हुई है और ढलती शाम के साथ यह रंग इतना आकर्षक लगता है मानो यहीं रुक जाए.

ऐसे में अगर आप भी जोधपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर घूम चुके हैं लेकिन सिटी को अच्छे से एक्सप्लोर नहीं कर पाए हैं. तो हम आपको जोधपुर के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतिहास में अपना एक सुनहरा नाम रखती हैं. और इसी के चलते इन्हें देखने के लिए देश दुनिया से लोग आते हैं.

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है जो कि तकरीबन 500 साल से ज्यादा पुराना है. यह किला जमीन से 400 फीट ऊंचे पठार पर बना हुआ है जहां से आप को पाकिस्तान भी दिखाई देता है. मेहरानगढ़ किले में सात दरवाजे हैं और इनके भीतर सुंदर चित्रकारी की गई है. जिसमें आप को बड़ी बड़ी खिड़कियां देखने को मिलती है और किले के बीच का आंगन भी बेहद मोहक लगता है.

उम्मेद भवन पैलेस

जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस दुनिया भर में पॉपुलर है. जिसका निर्माण 1929 में बेहद आधुनिकता के साथ किया गया था. इसमें आपको राजस्थानी अद्भुत नक्काशी और आधुनिक चीजों को कंबीनेशन देखने को मिलता है. जिसमें सुंदर राजा शाही महल, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और तमाम लग्जरियस फैसिलिटी देखने को मिलती है. इसका आधा हिस्सा अब होटल में तब्दील हो चुका है और आधे हिस्से में अभी भी राजशाही परिवार रहता है.

खेजड़ला किला

जोधपुर का खेजड़ला किला भी यहां के सबसे पुराने किलों में से एक है. जो कि तकरीबन 400 साल पहले निर्मित किया गया था. इसमें आपको राजस्थान की अद्भुत संस्कृति और इतिहास की झलक देखने को मिलती है. वर्तमान में यह एक होटल में तब्दील हो चुका है.

फूल महल

जोधपुर का फूल महल का मुख्य हॉल विशेष तौर पर आकर्षक है. जिसमें आपको सोने की कारीगरी के सुंदर फूल दिखाई पड़ते हैं. इसी वजह से इस महल का नाम फूल महल रखा गया है. जो दिखने में बेहद आकर्षक लगता है.

शीश महल

जोधपुर का शीश महल मेहरानगढ़ किले का ही एक हिस्सा है. जिसमें आपको खूबसूरत कांच की कारीगरी देखने को मिलती है. इस महल की दीवारें और छत सभी कांच की डिजाइन में बने हुए हैं. जिसमें आपको कई प्रकार के भ्रम भी लगते हैं.

रानीसार पदमसार

इस खूबसूरत रानीसार झील जिसको रानी पद्मिनी ने बनवाया था. मेहरानगढ़ किले के पास ही बनी यह खूबसूरत झील महल की सुंदरता को कई गुना ज्यादा बढ़ा देती है और देखने लायक है.

घंटाघर

जोधपुर का घंटाघर क्लॉक टावर के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें जोधपुर का सदर बाजार बना हुआ है. यहां आप जमकर शॉपिंग भी कर सकते हैं. यहां आपको राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी तमाम चीजें काफी अच्छे दाम में मिल जाती है.

The post बेहद खूबसूरत है राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर, ये खास जगह है जोधपुर की जो सबसे खूबसूरत है first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1782/the-sun-city-of-rajasthan-is-very-beautiful-jodhpur-this-is-the-special-place-of-jodhpur-which-is-the-most-beautiful/feed/ 0 1782
अब अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी निकाल सकेंगे ₹10,000, इस बैंक ने शुरू की है ऐसी सेवा https://jaipur.gajabmedia.com/1817/jan-dhan-account-now-even-if-there-is-no-money-in-the-account-you-can-withdraw-%e2%82%b9-10000-this-bank-has-started-such-a-service/ https://jaipur.gajabmedia.com/1817/jan-dhan-account-now-even-if-there-is-no-money-in-the-account-you-can-withdraw-%e2%82%b9-10000-this-bank-has-started-such-a-service/#respond Sun, 04 Sep 2022 07:09:52 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1817 प्रधानमंत्री किसान जन धन योजना 2022 : एक तरफ जहां महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है वहीं कुछ सरकारी योजनाएं भी लोगों को लाभ पहुंचाने के …

The post अब अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी निकाल सकेंगे ₹10,000, इस बैंक ने शुरू की है ऐसी सेवा first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

प्रधानमंत्री किसान जन धन योजना 2022 : एक तरफ जहां महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है वहीं कुछ सरकारी योजनाएं भी लोगों को लाभ पहुंचाने के प्रयास कर रही है. वर्तमान समय में कई बैंक सेवाएं काफी आधुनिक और अफॉर्डेबल हो चुकी है जिसके चलते आम आदमी इन का आसानी से उपयोग कर सकता है.

देखा जा सकता है कि पिछले दो-तीन सालों में तकरीबन सभी लोगों के पास अपना बैंक खाता उपलब्ध हो चुका है. और लोग बैंक से जुड़ी कई सेवाएं भी ले रहे हैं. वहीं अधिकतर लोग अब नेट बैंकिंग की तरफ भी बढ़ रहे हैं. और परिणाम स्वरुप लोग अब बैंक खाते से जुड़ी अधिकतर जानकारियां अपने फोन से ही प्राप्त करते हैं.

जबकि कुछ वर्षों पहले की स्थिति पर अगर नजर डालें तो अधिकतर लोगों के पास अपना खाता नहीं था. जिसके बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत हुई और इस योजना के पीछे उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं से जुड़ सकें.

योजना के जरिए ले सकते हैं एडवांस पेमेंट!

योजना शुरू होने के बाद अधिकतर लोगों को बैंक सुविधा उपलब्ध हुई और सामान्यतया लोग इसका प्रयोग पेंशन और स्कॉलरशिप प्राप्ति हेतु करते हैं. इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह जीरो बैलेंस पर भी काम करता है.इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यदि आपके इस जनधन खाते में पैसे नहीं है तब भी यहां से आप यहां से पैसे निकाल सकते हैं. क्योंकि इस खाते से आपको एडवांस पेमेंट प्राप्त करने की सुविधा भी मिलती है. आपको बता दें कि आप यहां से किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने जनधन खाते से एक समय में ₹10000 तक के एडवांस पैसे ले सकते हैं.

आज ही खुलवाएं अपना जनधन खाता!

ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आपने अब तक प्रधानमंत्री जनधन खाता नहीं खुलवाया है तो तुरंत इसे खुलवा लीजिए. जो आपको किसी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान कर सकता है. यदि आप प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ सकती है.

The post अब अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी निकाल सकेंगे ₹10,000, इस बैंक ने शुरू की है ऐसी सेवा first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1817/jan-dhan-account-now-even-if-there-is-no-money-in-the-account-you-can-withdraw-%e2%82%b9-10000-this-bank-has-started-such-a-service/feed/ 0 1817