Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Thu, 20 Oct 2022 13:03:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 मां सब्जियां बेचकर करती थी गुजारा, स्कूल वालों ने किया एडमिशन देने से मना : आज बेटी है करोड़ों की मालकिन https://jaipur.gajabmedia.com/409/vegetable-selling-daughter-selected/ https://jaipur.gajabmedia.com/409/vegetable-selling-daughter-selected/#respond Thu, 20 Oct 2022 13:03:26 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=409 आज हम बात करने जा रहे हैं चेन्नई की रहने वाली मधु प्रिया के बारे में, जिन्होंने जमाने भर को यह साबित करके दिखाया है …

The post मां सब्जियां बेचकर करती थी गुजारा, स्कूल वालों ने किया एडमिशन देने से मना : आज बेटी है करोड़ों की मालकिन first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
आज हम बात करने जा रहे हैं चेन्नई की रहने वाली मधु प्रिया के बारे में, जिन्होंने जमाने भर को यह साबित करके दिखाया है कि व्यक्ति की सफलता उसके संसाधनों की कमी पर निर्भर नहीं करती है. मधु प्रिया चेन्नई में ही जन्मी और एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती थी. मधु के माता-पिता सब्जियां बेचने का काम किया करते थे ऐसे में मधु ने अपने बचपन में काफी आर्थिक समस्याओं का सामना किया.

लेकिन इसके बावजूद वह अपनी बेटी को बेहतरीन शिक्षा देना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी को बेहतरीन स्कूल में पढ़ाया था. मधु की मां बताती है कि उनका सपना था कि उनकी बेटी बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर के कान्वेंट स्कूल में पढ़े.

लेकिन स्कूल वालों ने उनका स्तर देखकर एडमिशन देने से साफ मना कर दिया था. वह कई बार स्कूल में एडमिशन की बात करने गई लेकिन उन्हें हर बार वापस भेज दिया गया. लेकिन लगातार चक्कर काटने के बाद आखिरकार उन्हें दाखिला मिल गया.

मधु के माता-पिता ने मधु और उसकी एक बहन की पढ़ाई पर अपनी समस्त कमाई खर्च कर दी और उन्होंने अपने भविष्य के लिए किसी भी प्रकार की पूंजी नहीं बचाई. स्पष्ट रूप से वह अपनी बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए ही कड़ी मेहनत कर रही थी.

सुबह 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक बेचती थी सब्जियां :–

अपनी बेटियों की पढ़ाई बेहतरीन तरीके से पूरी करवाने और घर खर्च निकालने के लिए मधु की मां सुबह 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक सब्जियों का ठेला लगाती थी. लेकिन कई घंटों तक कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी वह 800 रूपए से अधिक नहीं कमा पाती थी.

मधु बताती है कि इन पैसों से वह उनके महंगे स्कूल की फीस भरती थी इसके अलावा घर चलाती थी और जब भी स्कूल में किसी कार्यक्रम को लेकर चंदा मांगा जाता था तब भी मां उन्हें पैसे दिया करती थी. उनकी मां हमेशा उन्हें शर्मिंदगी से बचाने के समस्त प्रयास किया करती थी.

आज वह बेहद खुश है कि मधु अपनी पढ़ाई पूरी करके एक शानदार कंपनी में प्लेसमेंट हासिल कर चुकी है और वह अपनी कंपनी में एचआर है. मधु सालाना करोड़ों रुपए का पैकेज प्राप्त करती है जिस पर उनकी मां देवकी को बेहद नाज है.

The post मां सब्जियां बेचकर करती थी गुजारा, स्कूल वालों ने किया एडमिशन देने से मना : आज बेटी है करोड़ों की मालकिन first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/409/vegetable-selling-daughter-selected/feed/ 0 409
पति पत्नी ने शुरू किया था अपना बिजनेस : आज सालाना कमाते है 100 करोड़ https://jaipur.gajabmedia.com/411/bio-of-mamaearth-ceo-ghazal-alagh/ https://jaipur.gajabmedia.com/411/bio-of-mamaearth-ceo-ghazal-alagh/#respond Thu, 20 Oct 2022 12:55:23 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=411 आप सबने पॉपुलर ब्रांड Mamaearth के बारे में तो जरूर सुना होगा जो आज के समय में घर घर के पसंद बन चुका है. आज …

The post पति पत्नी ने शुरू किया था अपना बिजनेस : आज सालाना कमाते है 100 करोड़ first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
आप सबने पॉपुलर ब्रांड Mamaearth के बारे में तो जरूर सुना होगा जो आज के समय में घर घर के पसंद बन चुका है. आज यह लड़कियों और बच्चों की पहली पसंद बन चुका है जिसके चलते इस ब्रांड के प्रोडक्ट आपको आसानी से कहीं भी उपलब्ध हो जाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब इस मामले में जॉनसन एंड जॉनसन और हिमालया जैसी कंपनियां ही मौजूद थी.

तभी एक पति-पत्नी इस रेस में शामिल हुए और उन्होंने कॉस्मेटिक बाजार की पूरी परिभाषा ही बदल दी. आप भी इस बात से भलीभांति वाकिफ होंगे कि हम किसकी बात करने जा रहे हैं ? दरअसल हम बात करने जा रहे हैं मामा अर्थ के फाउंडर गजल और वरुण अलघ के बारे में. जिन्होंने साल 2016 में अपने ब्रांड मामा अर्थ की शुरुआत की थी.

आपको बता दें कि ग़ज़ल के पति वरुण साल 2014 तक कोका कोला में मार्केटिंग की नौकरी किया करते थे. जिसे वह पिछले 10 साल से कर रहे थे. लेकिन साल 2014 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और स्वयं का एक बिजनेस बनाने की ठानी. इसी समय वरुण और ग़ज़ल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.

खास संयोग यह रहा कि वरुण और ग़ज़ल अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे. साथ ही वह पहली बार माता-पिता बने थे तो वह अपने बच्चे के केयर की उत्सुकता को लेकर उसके लिए कुछ खास प्रोडक्ट प्रयोग करना चाहते थे.

इसी समय उनके दिमाग में यह खटका की बाजार में आज कोई भी कम केमिकल वाला विश्वसनीय प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है. हर प्रोडक्ट केमिकल से भरा है ऐसे में यदि वह बाजार में कोई ऐसा प्रोडक्ट उतारते हैं. जिसमें हानिकारक केमिकल की कमी हो तो वह बड़े बड़े ब्रांड को पटकनी दे सकते हैं.

अपनी इसी अभिलाषा से वरुण और गजल ने साल 2016 में मामा अर्थ की शुरुआत की. इस काम के लिए उन्होंने तकरीबन 25 लाख रुपए खर्च किए और उन्हें इन्वेस्ट करते हुए उन्होंने अपना खुद का एक ब्रांड लांच किया.

कम केमिकल होने और शानदार क्वालिटी की वजह से उनके सभी प्रोडक्ट मार्केट में लोगों को रास आने लगे और समय के साथ उनका बिजनेस बढ़ गया. ऐसा इसलिए भी संभव हो पाया क्योंकि भारतीय बाजार में केमिकल ना होने का दावा करने वाली मामा अर्थ चुनिंदा कंपनियों में से एक थी. जिसके बाद उन्होंने अपने ब्रांड के प्रचार प्रसार में भी अच्छा-खासा इन्वेस्टमेंट किया. जिसका नतीजा आज सबके सामने है और मामा अर्थ आज आपको घर घर में प्राप्त होगा.

नतीजन मामाअर्थ साल 2022 की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन कर उभरी. जिसकी कीमत वर्तमान में 1.2 बिलीयन डॉलर से भी अधिक है. आपको बता दें कि मामा अर्थ के अलावा भी गजल अलघ कई कंपनियों में अपनी दावेदारी रखती है और उन्होंने 300 से अधिक बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया हुआ है जहां से वह करोड़ों की कमाई कर रही है.

The post पति पत्नी ने शुरू किया था अपना बिजनेस : आज सालाना कमाते है 100 करोड़ first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/411/bio-of-mamaearth-ceo-ghazal-alagh/feed/ 0 411
उड़ान योजना : राजस्थान में मिलेंगे अब महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड https://jaipur.gajabmedia.com/3017/free-sanitary-pads-to-women-and-girls-will-now-be-available-in-rajasthan/ https://jaipur.gajabmedia.com/3017/free-sanitary-pads-to-women-and-girls-will-now-be-available-in-rajasthan/#respond Wed, 12 Oct 2022 15:21:47 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=3017 राजस्थान, जयपुर :— राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है. यह राजस्थान सरकार …

The post उड़ान योजना : राजस्थान में मिलेंगे अब महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
राजस्थान, जयपुर :— राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है. यह राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ‘उड़ान योजना’ है. जिसके तहत राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना है जहां बड़े पैमाने पर यह योजना चलाई जा रही है. इसके तहत यहां महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क को सेनेटरी पैड वितरित किए जा रहे हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में 280 एमएम साइज के सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं.

जिस हेतु राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने विधानसभा में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को दिए जाने वाले निशुल्क सैनिटरी नैपकिन के आकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस योजना के तहत अब सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने वाली बालिकाओं और महिलाओं के साइज के संबंध में जो भी सुझाव आएंगे. उन पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा.

साथ ही ममता भूपेश ने यह कहा कि उड़ान योजना के तहत यहां वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है. और यह वर्तमान में राजस्थान के कुल 33 जिलों के कुल 60‌ हजार 361 आंगनवाड़ी केंद्रों पर संचालित है.

जिसके तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों और राजकीय विद्यालयों में यहां विभिन्न आयु वर्ग की लाखों लाभार्थी इसका फायदा उठा रहे हैं. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां कुल आंगनवाड़ी केंद्रों पर 15 लाख 26 हजार 50 लाभार्थी अंकित है. इसके साथ ही साथ यहां प्रदेश के कुल 34 हजार 104 राजकीय विद्यालयों में यहां 26 लाख 48 हजार 326 लाभार्थियों को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की आपूर्ति के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में देश भर में राजस्थान राज्य में महिला सशक्तिकरण हेतु आवश्यक कदम बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है और इसकी आपूर्ति हेतु पिछले साल 104 करोड़ 78 लाख 79 हजार 368 रुपए खर्च किए गए थे.

The post उड़ान योजना : राजस्थान में मिलेंगे अब महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/3017/free-sanitary-pads-to-women-and-girls-will-now-be-available-in-rajasthan/feed/ 0 3017
उदयपुर और जयपुर से इस खास जगह के लिए चलेंगी नयी ट्रेनें; जानें नया रूट और टाइमिंग https://jaipur.gajabmedia.com/3000/new-trains-will-run-from-udaipur-and-jaipur-for-this-special-place-know-the-new-route-and-timing/ https://jaipur.gajabmedia.com/3000/new-trains-will-run-from-udaipur-and-jaipur-for-this-special-place-know-the-new-route-and-timing/#respond Tue, 11 Oct 2022 16:24:15 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=3000 राजस्थान, जयपुर–उदयपुर :— हाल ही में उदयपुर और अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर रेल यातायात शुरू करने के संबंध में भारतीय रेलवे बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे …

The post उदयपुर और जयपुर से इस खास जगह के लिए चलेंगी नयी ट्रेनें; जानें नया रूट और टाइमिंग first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
राजस्थान, जयपुर–उदयपुर :— हाल ही में उदयपुर और अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर रेल यातायात शुरू करने के संबंध में भारतीय रेलवे बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के अब दो स्टेशन के बीच नई ट्रेनें चलाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. ये ट्रेनें कब तक चलेंगी हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख की वर्तमान में घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इतना तय है कि यहां नई रेलें पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी.

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर असरवा और जयपुर असरवा के बीच नई ट्रेनें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. गत 19 जुलाई 2022 को उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे बोर्ड के उदयपुर सिटी स्टेशन से असरवा हेतु दो ट्रेनें शुरू करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है.

जिसके बाद से यहां नवनिर्मित उदयपुर अहमदाबाद लाइन के उद्घाटन का अब बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. और माना जा सकता है कि कुछ ही समय में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री द्वारा किया जा सकता है. इसके उद्घाटन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उदयपुर से अहमदाबाद का सफर अब महज 5 से 6 घंटे में तय हो जाएगा.

उदयपुर से असरवा के लिए चलेगी ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 20963/20964 : यहां प्रतिदिन सुबह 5:30 उदयपुर से यह ट्रेन प्रस्थान करते हुए 10:55 पर असरवा जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में दोपहर 14:30 बजे असरवा से गाड़ी प्रस्थान करते हुए रात्रि 20:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 19703/19704 : यह ट्रेन प्रतिदिन शाम को 17:00 बजे उदयपुर से प्रस्थान करते हुए 23:00 बजे असरवा जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह गाड़ी सुबह 6:30 बजे असरवा से प्रस्थान करते हुए दिन में 12:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

इस मार्ग में दोनों ही ट्रेन उमरड़ा, जावर, जयसमंद रोड़, सेमारी, रिखबदेव, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड़, हिम्मत नगर, प्रांतिज, तलोद, मंडोल, देहगाम, नरोड़ा, और सरदारग्राम में ठहराव करेंगी. (रूट में परिवर्तन संभव है)

जयपुर से असरवा के लिए चलेगी ये ट्रेन

इस प्रस्ताव में उदयपुर के साथ ही साथ जयपुर जंक्शन से भी असरवा हेतु नई ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया गया है. जिसके जरिए जयपुर से अहमदाबाद वाया उदयपुर का सफर अब तकरीबन 12 घंटे में तय हो जाएगा.

गाड़ी संख्या 12981/12982: प्रतिदिन शाम 19:35 बजे जयपुर से सफर करते हुए यह गाड़ी 8:45 बजे असरवा पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन सुबह 7:45 बजे असरवा से प्रस्थान करते हुए शाम 18:45 बजे जयपुर पहुंचेगी.

मार्ग में यह ट्रेन फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड़, हिम्मत नगर, मंडोल, देहगांव और सरदार ग्राम में रुकेगी.(रूट में परिवर्तन संभव है)

The post उदयपुर और जयपुर से इस खास जगह के लिए चलेंगी नयी ट्रेनें; जानें नया रूट और टाइमिंग first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/3000/new-trains-will-run-from-udaipur-and-jaipur-for-this-special-place-know-the-new-route-and-timing/feed/ 0 3000
राजस्थान: उदयपुर में बनेगा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दर्शक क्षमता भी होगी बहुत ज्यादा https://jaipur.gajabmedia.com/2997/rajasthan-largest-international-cricket-stadium-will-be-built-in-udaipur-spectator-capacity-will-also-be-very-high/ https://jaipur.gajabmedia.com/2997/rajasthan-largest-international-cricket-stadium-will-be-built-in-udaipur-spectator-capacity-will-also-be-very-high/#respond Tue, 11 Oct 2022 16:03:02 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2997 राजस्थान, उदयपुर :— प्रदेश के उदयपुर को अब लंबे इंतजार के बाद बड़ी सौगात मिली है क्योंकि यहां अब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा …

The post राजस्थान: उदयपुर में बनेगा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दर्शक क्षमता भी होगी बहुत ज्यादा first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
राजस्थान, उदयपुर :— प्रदेश के उदयपुर को अब लंबे इंतजार के बाद बड़ी सौगात मिली है क्योंकि यहां अब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. उदयपुर अपने आप में एक हस्ती है और राजस्थान का गर्व है. ऐसे में क्रिकेट स्टेडियम बनने से यहां अब पर्यटकों की आवाजाही और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

बता दें कि यहां बनने जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अडानी ग्रुप में अपने हाथ में लेने की घोषणा कर दी है. और इसके बाद से ही स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं स्पष्ट रूप से बताएं तो यह उदयपुर के खेड़ा कानपुर क्षेत्र में बनने जा रहा है जोकि राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा.

यहां स्टेडियम के निर्माण हेतु जमीन समतल का सारा कार्य पूरा हो चुका है और आगे की निर्माण प्रक्रिया तेजी से चल रही है. उदयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद यह एक नया आयाम होगा.

एक साथ बैठ सकेंगे इतने दर्शक !

बता दें कि इस क्रिकेट स्टेडियम को 30,000 दर्शकों के एक साथ बैठने की क्षमता के साथ निर्मित किया जा रहा है. जिसे कि कुल 25 एकड़ में बनाया जाना है. वहीं अगर इस स्टेडियम की कुल लागत की बात करें तो यहां अनुमानित 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. और इस हेतु जमीन की खरीद से लेकर शुरुआती करने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने यूआईटी उदयपुर को 6 करोड़ रुपए जमा करवा दिए थे.

इस धनराशि में से यूआईटी ने कुल 4 करोड़ 70 लाख रूपये जमीन राशि काटी. जबकि 1 करोड़ 30 लाख रूपए में इस स्टेडियम के शुरुआती कार्य को शुरू करवाया. जहां पहाड़ियों को काटकर इस हेतु लेवलिंग कराई गई है और यहां का 80% प्रारंभिक कार्य पूरा हो चुका है.

क्या होगी इस स्टेडियम की खासियत ?

  • वहीं अगर अब स्टेडियम की खासियत की बात करें तो यह इसके निम्न मुख्य बिंदु रहेंगे.
  • इस स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी संचालित की जाएगी. जिससे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने का मौका मिलेगा.
  • स्टेडियम में एक क्लब हाउस बनाया जाना है. जिसमें स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, होटल और मैदान के साथ आवासीय सुविधा भी होगी. इसके साथ ही साथ यहां टेनिस, गोल्फ, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए भी कोर्ट तैयार किए जाएंगे.
  1. इस क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 8 इंटरनेशनल पिच तैयार किए जाने हैं. जबकि स्टेडियम के बाहरी हिस्से में एक अन्य प्रेक्टिस मैदान और बॉक्स बनेगा.
  2. यहां क्रिकेट मैदान कुल 75 यार्ड का तैयार होगा जबकि फिलहाल ग्राउंड को यहां 90 यार्ड लेवल करवा दिया गया है.
  3. अब इस विषय में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा है कि उदयपुर हेतु यह बेहद खुशी की बात है कि अडानी ग्रुप क्रिकेट स्टेडियम बनवा रहे हैं. और यहां स्टेडियम का शुरुआती कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

The post राजस्थान: उदयपुर में बनेगा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दर्शक क्षमता भी होगी बहुत ज्यादा first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2997/rajasthan-largest-international-cricket-stadium-will-be-built-in-udaipur-spectator-capacity-will-also-be-very-high/feed/ 0 2997
क्रूड आयल सस्ता होने से राजस्थान में गिरे पेट्रोल डीजल के दाम कम, इन जिलों में दिखेगा ख़ास असर https://jaipur.gajabmedia.com/2994/petrol-diesel-price-update-in-rajasthan/ https://jaipur.gajabmedia.com/2994/petrol-diesel-price-update-in-rajasthan/#respond Tue, 11 Oct 2022 13:13:52 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2994 Petrol Diesel Price Update in Rajasthan :— पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते भाव देशभर का सरदर्द बने हुए हैं. जिसके तहत अधिकतर लोग इनके …

The post क्रूड आयल सस्ता होने से राजस्थान में गिरे पेट्रोल डीजल के दाम कम, इन जिलों में दिखेगा ख़ास असर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
Petrol Diesel Price Update in Rajasthan :— पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते भाव देशभर का सरदर्द बने हुए हैं. जिसके तहत अधिकतर लोग इनके दाम गिरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राजस्थान के कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती देखी गई है. जिससे कि कई लोगों को राहत मिलने की संभावना है.

राजस्थान में जयपुर चूरू अजमेर समेत कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में राहत देखी गई है. गौरतलब है कि विभिन्न ऑयल कंपनियों द्वारा 22 मई के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई भी कमी नहीं की गई थी जिसके बाद अब पहली बार यहां कटौती देखी गई है.

कहां हुए कितने पैसे कम ?

अगर बात करें कि राजस्थान में किन जिलों में कितनी कटौती देखी गई है? तो बता दें की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 रूपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. और यहां तकरीबन 8 पैसे की गिरावट हुई है. वहीं अजमेर में पेट्रोल 25 पैसे तक सस्ता हुआ है और अब इसका ताजा दाम 108.85 रूपए प्रति लीटर हो गया है.

इसके साथ ही साथ अलवर में पेट्रोल के ताजा भाव 109.12 रुपए है और बारां में 108.71 रूपए प्रति लीटर है. इनके अलावा भीलवाड़ा में पेट्रोल के दाम 108.71 रूपए प्रति लीटर है. और यहां पेट्रोल तकरीबन 25 पैसे तक सस्ता हुआ है. वहीं बूंदी में पेट्रोल डीजल के दाम में 86 पैसे की कमी देखी गई है.

यहां हुआ महंगा पेट्रोल !

जहां राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल के दामों में गिरावट देखी गई है. वहीं राजस्थान के बाड़मेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़ में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं बता दें कि बाड़मेर में पेट्रोल के ताजा दाम 110.07 रूपए है. वहीं भरतपुर में 108.68 रुपये और चित्तौड़गढ़ में 108.43 रुपये और दौसा में 109.12 रुपए है. इसके साथ ही साथ गंगानगर में अब नए दाम 113.48 रुपए प्रति लीटर है. और हनुमानगढ़ में पेट्रोल प्रति लीटर 112.54 रूपये की दर से चल रहा है.

घर बैठे बैठे चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

इसके साथ ही आपको बता दें कि अब पेट्रोल डीजल के ताजा भाव आप अपने मोबाइल फोन के जरिए सिर्फ एक एसएमएस भेजकर चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 9224992249 पर एक एसएमएस भेजना है. जिससे कि आप उस दिन के लेटेस्ट रेट मालूम कर सकते हैं. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP <Space> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेजना है.

उदाहरण के लिए जैसे कि आप जयपुर में है और मैसेज के जरिए यहां का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP लिखकर स्पेस देना है. जिसके बाद यहां का पैट्रोल डीलर कोड डालना है. जिसके बाद इस नंबर पर आपको एसएमएस भेजना है.

The post क्रूड आयल सस्ता होने से राजस्थान में गिरे पेट्रोल डीजल के दाम कम, इन जिलों में दिखेगा ख़ास असर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2994/petrol-diesel-price-update-in-rajasthan/feed/ 0 2994
राजस्थान में यहां बनी है विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा उद्घाटन https://jaipur.gajabmedia.com/2991/worlds-tallest-shiva-statue-built-here-in-rajasthan/ https://jaipur.gajabmedia.com/2991/worlds-tallest-shiva-statue-built-here-in-rajasthan/#respond Tue, 11 Oct 2022 12:40:06 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2991 राजस्थान, उदयपुर :— अपने शौर्य, बलिदान और सांस्कृतिक विरासत की वजह से हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहने वाले राजस्थान को अब एक नया कीर्तिमान …

The post राजस्थान में यहां बनी है विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा उद्घाटन first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
राजस्थान, उदयपुर :— अपने शौर्य, बलिदान और सांस्कृतिक विरासत की वजह से हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहने वाले राजस्थान को अब एक नया कीर्तिमान मिला है. यूं तो यहां के कण-कण में भक्ति भाव बना हुआ है लेकिन यहां अब एक नया अध्याय विश्व पटल पर राजस्थान के इतिहास में लिखने जा रहा है. क्योंकि राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में 369 फीट की विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण होने जा रहा है.

यह शिव प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसका लोकार्पण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम का नाम ‘विश्वास स्वरूपम’ है. बता दें कि यह प्रतिमा नाथद्वारा गणेश टेकरी पर बनी है जो कि भारत के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रही है.

इस विषय में संत कृपा सनातन संस्थान की ट्रस्टी मदन पालीवाल ने कहा है कि भगवान शिव के इस महोत्सव में यहां 9 दिन तक धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम बनी रहेगी. साथ ही यहां पर मुरारी बापू की नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन भी किया जा रहा है. और इसके लिए देश दुनिया से लाखों लोगों को आमंत्रित किया जाता है.

20 किलोमीटर दूर से ही दिखती है मूर्ति

कुल 51 बीघा की पहाड़ी पर बनी इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान और अल्हड़ मुद्रा में विराजित है. क्योंकि यह विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा है इसलिए यह दूर दराज से ही दिखाई पड़ती है. और यहां इसे 20 किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है.

रात्रि में भी यह प्रतिमा स्पष्ट रुप से दिखाई दे सकती है और इसके लिए यह विशेष लाइट की सुविधा की गई है. अब यहां कुल 9 दिन के लोकार्पण महोत्सव में यहां का नजारा किसी महाकुंभ से कम नहीं होगा. क्योंकि श्रीनाथ जी की इस पावन धरा पर श्रद्धालुओं का तांता तो यूं ही लगा रहता है.

ऐसे में भगवान शिव की इस प्रतिमा को देखने के लिए यहां जन ज्वार आने के आसार है. इसीलिए यहां तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है और इसके आयोजन हेतु यहां तकरीबन डेढ़ लाख स्क्वायर फिट का पांडाल लगाया जा रहा है. जिसमें तकरीबन 2 लाख स्क्वायर फीट में भोजनशाला लगाई जा रही है.

क्योंकि अनुमान है कि यहां प्रतिदिन 1 लाख लोग भोजन प्रसाद लेंगे. इसलिए यहां पर विभिन्न तकनीकों का सहारा लेते हुए हर सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है.

The post राजस्थान में यहां बनी है विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगा उद्घाटन first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2991/worlds-tallest-shiva-statue-built-here-in-rajasthan/feed/ 0 2991
जयपुर के ये त्यौहार है दुनिया भर में प्रसिद्ध : लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं इन्हें देखने खास जयपुर https://jaipur.gajabmedia.com/2987/these-festivals-of-jaipur-are-famous-all-over-the-world-lakhs-of-foreign-tourists-come-to-see-them/ https://jaipur.gajabmedia.com/2987/these-festivals-of-jaipur-are-famous-all-over-the-world-lakhs-of-foreign-tourists-come-to-see-them/#respond Tue, 11 Oct 2022 12:13:57 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2987 जयपुर :— राजस्थान की राजधानी जयपुर जो की गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है. यह अपनी जीवंत संस्कृति विरासत और किलो के लिए …

The post जयपुर के ये त्यौहार है दुनिया भर में प्रसिद्ध : लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं इन्हें देखने खास जयपुर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
जयपुर :— राजस्थान की राजधानी जयपुर जो की गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है. यह अपनी जीवंत संस्कृति विरासत और किलो के लिए जाना जाता है. यहां का स्वाद और आकर्षक मेले हर रोज पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. क्योंकि यहां आपको लोक मनोरंजन के साथ ही साथ ऐसी परंपराएं दिखती है जो वाकई भारतीय विविधता का जीवंत बखान करती है.

यही कारण है कि अपने अनूठे अंदाज़ के कारण जयपुर दुनियाभर में प्रसिद्ध है और ऐसे कई त्योहार हैं जिन्हें देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक जयपुर का रुख करते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

तीज महोत्सव

जयपुर का तीज महोत्सव यहां के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है. जहां महिलाएं और लड़कियां पारंपरिक पोशाकें पहने हुए लोक संस्कृति में नजर आते हैं. यह त्योहार भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है. महिलाएं आमतौर पर इस दिन व्रत रखती हैं और पूजा पाठ करती है. साथ ही यहां आपको कई लोक नृत्य और लोक गीत देखने को और सुनने को मिलते हैं. साथ ही यहां आप झूलों का आनंद भी ले सकते हैं.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

साल 2006 के बाद हर साल जनवरी में जयपुर में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जो कि एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा ऐतिहासिक साहित्य उत्सव है. इस उत्सव में भारत और कई अंतरराष्ट्रीय लोग शामिल होते हैं. जो कि लेखक और लिखने वालों के लिए एक बेहतरीन मंच है. इनके साथ ही साथ इस उत्सव में आपको हस्तशिल्प, स्थानीय भोजन और संगीत नृत्य कार्यक्रमों का आनंद लेने का भी मौका मिलता है.

गणगौर उत्सव

बात जब जयपुर के त्योहारों की हो और गणगौर का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता ! क्योंकि जयपुर की गणगौर देश भर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और राजस्थान के साथ ही यह गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. लेकिन जयपुर की गणगौर की झांकी की अलग ही बात है.

तीज की भांति यह त्यौहार भी भगवान शिव और देवी पार्वती को ही समर्पित है. जो कि कई दिनों तक चलता है और यहां विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है. यह त्योहार मार्च और अप्रैल के महीने में हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने में मनाया जाता है. जहां भक्ति भाव से ओतप्रोत आपको कई कार्यक्रम देखने को मिलते हैं.

हाथी महोत्सव

जयपुर का हाथी महोत्सव एक वार्षिक उत्सव है जो हर साल गुलाबी नगरी में आयोजित किया जाता है यह पर्व फाल्गुन पूर्णिमा के दिन आयोजित होता है जो कि तकरीबन फरवरी और मार्च के महीने में आता है.

इस त्यौहार में कई हाथियों को रंगीन मखमली और कालीनों के साथ अच्छी तरह से तैयार किया जाता है. यह त्यौहार भगवान गणेश को समर्पित करते हुए इनकी एक झांकी निकाली जाती है.

जयपुर ज्वैलरी शो

जयपुर ज्वैलरी शो भी एक वार्षिक शो है जो कि उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी इवेंट माना जाता है. यह तकरीबन दिसंबर के महीने में आयोजित हो जाता है जहां हर साल प्रदर्शनी आयोजित की जाती है.

The post जयपुर के ये त्यौहार है दुनिया भर में प्रसिद्ध : लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं इन्हें देखने खास जयपुर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2987/these-festivals-of-jaipur-are-famous-all-over-the-world-lakhs-of-foreign-tourists-come-to-see-them/feed/ 0 2987
जयपुर के ये 5 मंदिर है देश-विदेश में प्रसिद्ध : लगा रहता है भक्तों का तांता, जानिए चमत्कारी खासियत https://jaipur.gajabmedia.com/2984/these-5-temples-of-jaipur-are-famous-in-the-country-and-abroad/ https://jaipur.gajabmedia.com/2984/these-5-temples-of-jaipur-are-famous-in-the-country-and-abroad/#respond Tue, 11 Oct 2022 10:21:00 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2984 राजस्थान, जयपुर :— प्रदेश की राजधानी हमेशा से ही अपने चटोरे स्वाद के साथ ही साथ विरासत और महलों के लिए व्यापक रूप से जाना …

The post जयपुर के ये 5 मंदिर है देश-विदेश में प्रसिद्ध : लगा रहता है भक्तों का तांता, जानिए चमत्कारी खासियत first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
राजस्थान, जयपुर :— प्रदेश की राजधानी हमेशा से ही अपने चटोरे स्वाद के साथ ही साथ विरासत और महलों के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं? कि इस शहर की समृद्ध संस्कृति और विरासत के साथ ही साथ ही साथ यह अपने धार्मिक स्थलों के लिए भी बेहद प्रसिद्ध है. और यहां ऐसे कई मंदिर हैं जिन्हें देखने के लिए हर साल पर्यटक जयपुर आते हैं. साथ ही इनके कई चमत्कारिक किस्से भी है. तो आइए जानते हैं जयपुर के इन मंदिरों के बारे में विस्तार से.

गढ़ गणेश मंदिर

इस मंदिर को नेहर के गणेश जी के नाम से भी जाना जाता है जो कि भगवान गणेश को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण सवाई जयसिंह द्वारा कराया गया था और यह राजधानी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है.

विशेष तौर पर गणेश चतुर्थी के दरमियान यहां मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होता है और यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है. मंदिर में मौजूद मूर्ति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यदि इसे दूरबीन से भी देखा जाए तो इसे सिटी पैलेस के चंद्र महल से भी देखा जा सकता है.

इसी चमत्कार को देखने के लिए और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां पर्यटक आते रहते हैं. इसके पते की बात करें तो यह मंदिर नाहरगढ़ किले और जयगढ़ किले के पास ही एक पहाड़ी क्षेत्र के ब्रम्हपुरी में स्थित है.

गलताजी

जयपुर का गलता जी मंदिर भी जगत प्रसिद्ध है. यह प्राचीन मंदिर जयपुर के बाहरी इलाके में तकरीबन 10 किलोमीटर दूर खनिया बालाजी शहर में स्थित है. यह मंदिर बालाजी को समर्पित है और यहां आपको प्राकृतिक तालाब, झरने और कई पवित्र जल कुंड मिलते हैं.

जिनमें तीर्थयात्री प्राचीन काल में स्नान किया करते थे. यहां सात अलग-अलग प्रकार के धन्य और छोटे पवित्र तालाब है. जिनमें से गलताजी कुंड सबसे पवित्र माना जाता है. यहां की एक खास बात यह भी है कि यहां विशेष तालाब का पानी कभी भी पूरी तरह से नहीं सूखता है.

शिला देवी मंदिर

जयपुर के आमेर किले में स्थित यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है. इसका निर्माण राजा मानसिंह प्रथम ने कराया था. बताया जाता है कि यहां राजा मान सिंह के खिलाफ बंगाल में लड़ाई हारने के बाद जेसोर के राजा ने उन्हें एक काले पत्थर की पट्टियां भेंट की जिनमें उन्हें देवी दुर्गा की छवि दिखाई दी थी.

जिसके बाद से ही यहां देवी के मंदिर की स्थापना की गई थी. और विशेष तौर पर नवरात्रि के समय यहां शीला देवी मंदिर में लोग विशेष पूजा अर्चना करने और आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. जो कि विशेष पर्यटन स्थलों में से एक है.

गोविंद देव जी मंदिर

जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर सिटी पैलेस परिसर में है. यह जयपुर के सबसे सुंदर मंदिरों में से एक माना जाता है. जो कि भगवान कृष्ण को समर्पित है और इसका निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह द्वारा कराया गया था.

बताया जाता है कि 1735 के समय महाराजा को यहां भगवान कृष्ण का सपना आया था. जिसके बाद ही उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया. इस मंदिर की खासियत यह भी है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है. क्योंकि यहां सबसे चौड़ी सिंगल स्पैन rcc फ्लैट छत है.

तारकेश्वर महादेव मंदिर

भगवान शिव के बेहद पवित्र स्थलों में से एक जो अपने आध्यात्मिक माहौल के लिए जाना जाता है वह है तारकेश्वर महादेव मंदिर, इस मंदिर के बारे में चमत्कारी तथ्य यह है कि यह मूर्ति जमीन से ही निकली है. जिसे देखने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं.

The post जयपुर के ये 5 मंदिर है देश-विदेश में प्रसिद्ध : लगा रहता है भक्तों का तांता, जानिए चमत्कारी खासियत first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2984/these-5-temples-of-jaipur-are-famous-in-the-country-and-abroad/feed/ 0 2984
पूरे देश में मिसाल बन कर उभरा राजस्थान का यह गांव : राष्ट्रपति ने किया स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित https://jaipur.gajabmedia.com/2980/odf-plus-village-in-rajasthan/ https://jaipur.gajabmedia.com/2980/odf-plus-village-in-rajasthan/#respond Tue, 11 Oct 2022 09:40:55 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2980 राजस्थान, बूंदी :— राजस्थान के एक छोटे से ग्रामीण परिवेश को हाल ही में बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है. जिसके चलते मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू …

The post पूरे देश में मिसाल बन कर उभरा राजस्थान का यह गांव : राष्ट्रपति ने किया स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
राजस्थान, बूंदी :— राजस्थान के एक छोटे से ग्रामीण परिवेश को हाल ही में बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है. जिसके चलते मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे अवार्ड देकर सम्मानित किया है जो कि वाकई एक गर्व की बात है.

बता दें कि यहां बूंदी जिले के गांव खेरूणा ने पूरे देश में एक मिशाल पेश की है. जिसके चलते इस गांव को गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वच्छता अवार्ड मिला है. इस गांव को राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम मॉडल ओडीएफ प्लस में यहां छह बिंदुओं पर सम्मान प्राप्त हुआ है.

जिसके बाद बूंदी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, पंचायत समिति बूंदी विकास अधिकारी जगजीवन, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन और ग्राम पंचायत रामनगर की सरपंच बबीता बाई ने मिलकर यह अवार्ड हासिल किया है.

रामनगर बना ओडीएफ प्लस राजस्थान की पहली पंचायत

इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत रामनगर को ओडीएफ प्लस बनाया गया है. और इसके चलते रामनगर ओडीएफ प्लस राजस्थान में पहली ग्राम पंचायत है.

यहां इस मॉडल के तहत विभाग की तरफ से 6 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री बनाकर राजस्थान राज्य सरकार के जरिए केंद्र सरकार को भिजवाई गई थी. जिसके तहत तीन माह में टीम की एकजुटता के साथ ही यह काम हो सका. अब पूरे गांव का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है. और स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में रामनगर ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस पंचायत बनाए जाने के लिए जनवरी 2021 में चयनित किया गया था.

इस विषय में सरपंच बबीता बाई ने कहा है कि गांव की आबादी कुल 1307 लोगों पर आधारित है. इस गांव में एक राजकीय उच्च प्राथमिक स्तर का विद्यालय है. साथ ही यहां एक आंगनवाड़ी केंद्र, सहकारी भवन, मॉडल आधुनिक सामुदायिक स्वच्छता कॉन्प्लेक्स और एक मॉडल शमशान है. इस इलाके में ग्रामीणों का मुख्य पेशा कृषि, मजदूरी और पशुपालन है. लेकिन ग्रामीणों की बेहतर सोच ने गांव को पूरे देश में मिसाल बनाया है.

कचरा प्रबंधन कार्य की शुरुआत हुई खेरूणा से

इस गांव में जिला स्तरीय ठोस और तरल कचरा प्रबंधन कार्य की शुरुआत 18 मार्च 2021 को पंचायत खेरवाड़ा से हुई थी जिसके बाद टीम ने मिलकर गांव का तीन माह में पूरी तरह से स्वरूप बदल दिया.

जिला कलेक्टर ने बताया गौरव का क्षण

यहां स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन की निगरानी में टीम ने ग्रामवासियों के व्यवहार में बदलाव लाते हुए गांव को राज्य में प्रथम मॉडल ओडीएफ प्लस गांव बनाया. वहीं यहां बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने सम्मान को बूंदी के लिए एक गौरव की बात बताया. साथ ही उन्होंने टीम की कड़ी मेहनत को सराहनीय कदम बताया.

The post पूरे देश में मिसाल बन कर उभरा राजस्थान का यह गांव : राष्ट्रपति ने किया स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2980/odf-plus-village-in-rajasthan/feed/ 0 2980