bagru - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Sat, 09 Jul 2022 18:13:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 bagru - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 जयपुर:‌ कुएं से निकला 30 लाख रूपये का कपड़ा, टेक्सटाइल कंपनी में हुई थी 22 हजार मीटर कपड़े की डकैती https://jaipur.gajabmedia.com/319/30-lakh-worth-cloth-found-in-well-in-jaipur/ https://jaipur.gajabmedia.com/319/30-lakh-worth-cloth-found-in-well-in-jaipur/#respond Sat, 09 Jul 2022 18:13:00 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=319 जयपुर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया से हाल ही में चोरी और डकैती के मामलों में कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने इस …

The post जयपुर:‌ कुएं से निकला 30 लाख रूपये का कपड़ा, टेक्सटाइल कंपनी में हुई थी 22 हजार मीटर कपड़े की डकैती first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

जयपुर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया से हाल ही में चोरी और डकैती के मामलों में कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने इस गिरोह से 9 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम पृथ्वीराज, आशीष, अजय, दीपक, विष्णु, महावीर, रवि, नंदकिशोर और विकास प्रजापत है.

आपको बता दें कि इन कुख्यात आरोपियों ने 30 जून को जयपुर के बगरू इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शिल्पा टेक्सटाइल कंपनी के कर्मचारियों को बंद कर के तकरीबन 22 हजार मीटर कपड़ा चुरा लिया. जिसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए बताई जा रही है. अब जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों ने यह कपड़ा चुराने के बाद पिकअप में भर के बजरंग सिटी में स्थित एक कुएं में छुपा दिया. इस घटना के बाद वीरेंद्र सक्सेना ने इस मामले के खिलाफ बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

जिसके बाद हाथों-हाथ मामले की जांच पड़ताल करते हुए बगरू थाना पुलिस शासन ने स्पेशल टीम बनाई और बदमाशों की जांच पड़ताल करने के लिए सीसीटीवी खंगालने शुरू की. जिसमें बाद में सीसीटीवी फुटेज की सहायता से ही इन बदमाशों के खिलाफ सुराग हाथ लगा. इस फुटेज के आधार पर पुलिस को इन बदमाशों में से विकास प्रजापत नाम के लड़के का सुराग हाथ लगा. बदमाश का पता लगने के बाद पुलिस ने इसका पीछा शुरू किया जिसके बाद विकास को इसकी भनक लग गई. इसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए गाड़ी लेकर भागने लगा.

लेकिन पुलिस ने तकरीबन 6 किलोमीटर तक इस बदमाश का पीछा किया और खेतों के बीच इसे दबोच लिया. विकास प्रजापत को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की जिसके बाद उसने सभी आरोपियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही उसने उस स्थान की जानकारी भी दी जहां उन्होंने कपड़ा छिपा रखा था.

2 साल में कर चुके हैं एक दर्जन वारदात:–‌ पुलिस की कार्यवाही में पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये आरोपी कोई कच्चे खिलाड़ी नहीं है. बल्कि उन्होंने पिछले 2 साल में ऐसी तकरीबन एक दर्जन वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले भी उन्होंने कई जगहों से कपड़ा चुराया है और डरा धम’काकर डकै’ती को अंजा’म दिया है. इस काम के लिए उन्होंने पिकअप, गाड़ी और बाइक का प्रयोग किया है. डकै’ती डालने वाले बदमाशों में मुख्य रूप से आशीष, दीपक और अजय का नाम शामिल है.

The post जयपुर:‌ कुएं से निकला 30 लाख रूपये का कपड़ा, टेक्सटाइल कंपनी में हुई थी 22 हजार मीटर कपड़े की डकैती first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/319/30-lakh-worth-cloth-found-in-well-in-jaipur/feed/ 0 319