electric buses - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Fri, 24 Jun 2022 09:31:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 electric buses - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 जयपुर: सितंबर से दौड़ेगी ये शानदार इलेक्ट्रिक बसें, कम किराया और इन शानदार सुविधाओं से होगी सुसज्जित https://jaipur.gajabmedia.com/87/sept-2022-electric-buses-run-on-jaipur-roads/ https://jaipur.gajabmedia.com/87/sept-2022-electric-buses-run-on-jaipur-roads/#respond Fri, 24 Jun 2022 09:31:35 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=87 जयपुर: बसों में यात्रा करने वाले जयपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल जयपुर में JCTSL की मिनी बसों में …

The post जयपुर: सितंबर से दौड़ेगी ये शानदार इलेक्ट्रिक बसें, कम किराया और इन शानदार सुविधाओं से होगी सुसज्जित first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

जयपुर: बसों में यात्रा करने वाले जयपुर के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल जयपुर में JCTSL की मिनी बसों में संचालन में घूस के मामले सामने आने के बाद इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की रफ्तार तेजी से बढ़ी है.

यह काफी सुखमय है कि शहर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलने वाली बसें जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. बता दें कि इन बसों का डेमो भी हो चुका है. क़रार के तहत यह बसें कुछ ही समय में टाटा कंपनी मुहैया करवाएगी.

क्या है इन बसों में खासियत?

अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि इसी साल सितंबर महीने तक 50 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हो सकेंगी. बताया जा रहा है कि इन बसों में AC की सुविधा के साथ 32 सीट मुहैया हो सकेगी. ये बसें लो फ्लोर बसों से थोड़ी छोटी होगी.

बताया जा रहा है कि बसें छोटी होने की वजह से परकोटे में जाम की समस्या भी नहीं होगी. बसों का संचालन ठेकेदार के द्वारा ही किया जाएगा अर्थात मेंटेनेंस, ड्राइवर, चार्जिंग और इंश्योरेंस की जिम्मेदारी ठेकेदार ही उठाएगा. लेकिन बसों में कंडक्टर JCTSL के ही होंगे. जिन्हें 66.50 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

दूसरी ओर मेंटेनेंस शुल्क कम आने के कारण बसों के किराए में भी कमी की जाएगी. बसों के आ जाने के बाद JCTSL के पास अपनी 373 बस हो जाएगी. यह बसें अभी चल रही बसों से हर मायने में काफी बेहतर है क्योंकि यह प्रदूषण के मामले में भी दूसरी बसों को पटकनी देती है.

जहां वर्तमान में चल रही बसों में प्राकृतिक ईंधन का प्रयोग किया जाता है जो विभिन्न प्रकार की गैसें उत्पन्न करता है जो पर्यावरण में प्रदूषण फैलाता है. वहीं ये बसें इलेक्ट्रिक संचालित होने के कारण प्रदूषण की समस्या से दूर रहेंगी.

The post जयपुर: सितंबर से दौड़ेगी ये शानदार इलेक्ट्रिक बसें, कम किराया और इन शानदार सुविधाओं से होगी सुसज्जित first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/87/sept-2022-electric-buses-run-on-jaipur-roads/feed/ 0 87