Expressway news - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Sun, 28 Aug 2022 04:17:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Expressway news - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 एक्सप्रेस वे : अब आगरा तक बनेगा 160 KM लंबा Expressway, इन इलाकों की होगी बेहतर कनेक्टिविटी https://jaipur.gajabmedia.com/1487/agra-gwalior-expressway-road-map-latest-news/ https://jaipur.gajabmedia.com/1487/agra-gwalior-expressway-road-map-latest-news/#respond Sun, 28 Aug 2022 03:50:56 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1487 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अब ग्वालियर में सड़क सुधार परियोजना की तरफ नजर घुमा रहे हैं. नितिन गडकरी ने अब ग्वालियर चंबल को एक बड़ी …

The post एक्सप्रेस वे : अब आगरा तक बनेगा 160 KM लंबा Expressway, इन इलाकों की होगी बेहतर कनेक्टिविटी first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अब ग्वालियर में सड़क सुधार परियोजना की तरफ नजर घुमा रहे हैं. नितिन गडकरी ने अब ग्वालियर चंबल को एक बड़ी सौगात दी है जिससे चंबल इलाके के लोगों को बड़ी सहूलियत मिल सकती है. दरअसल इसके लिए भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने ग्वालियर आगरा एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया है.

आपको बता दें कि यह एक्सप्रेस में 160 किलोमीटर लंबा होगा और इसके बनने के बाद भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी, शिवपुरी और ग्वालियर के लोगों को कनेक्टिविटी के मामले में सहूलियत मिलेगा. इससे यहां रोजगार के साथ ही साथ पर्यटन सेक्टर के लिए भी कई ऑप्शन खुल सकेंगे. इससे अब आगरा आने वाले पर्यटक 2 घंटे के सफर में ग्वालियर पहुंचेंगे. पर्यटक यहां आकर मुरैना से लेकर ग्वालियर तक में भरे ऐतिहासिक चीजों का आनंद भी उठा सकेंगे.

आपको बता दें कि इसके लिए राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है उसके हिसाब से यह नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण ग्वालियर से आगरा के बीच पहले से मौजूद चार लेन वाले हाईवे की दाईं तरफ 5 किलोमीटर दूर बनेगा. इनके हिसाब से यहां कहीं कहीं इसकी दूरी पर पुराने हाईवे से अधिक होगी.

साथ ही यहां नए एक्सप्रेस वे के लिए चंबल नदी के ऊपर से एक विशेष पुल का निर्माण भी किया जाएगा. मंत्रालय की तरफ से पर्यावरण विभाग को इसके लिए एनओसी हेतु प्रस्ताव पत्र भी भेज दिया गया है. और इसके बाद ही प्रोजेक्ट की डीपीआर भी तैयार की जाएगी. आपको बता दें कि यह नया एक्सप्रेस वे छह लेन वाला होगा जिसकी कीमत तकरीबन 3000 करोड़ रुपए आने की संभावना है.

क्यों बनाया जा रहा है यह एक्सप्रेसवे ?

वहीं अगर बात करेंगे इस एक्सप्रेस वे की आवश्यकता क्यों है? तो आपको बता दें कि पुराने ग्वालियर मुरैना धौलपुर आगरा मार्ग पर अत्यधिक दबाव है और इसको देखते हुए ही लंबे समय से इस मार्ग को चौड़ा करने की आवश्यकता है. इसके लिए प्राधिकरण भी लंबे समय से प्रयास कर रहा था लेकिन कोई विशेष कार्यवाही नहीं हो पा रही थी. लेकिन इस इलाके में इस सड़क को चौड़ा करना आसान काम नहीं है क्योंकि यहां भारी आबादी बसती है. ऐसे में यहां नया एक्सप्रेसवे तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

The post एक्सप्रेस वे : अब आगरा तक बनेगा 160 KM लंबा Expressway, इन इलाकों की होगी बेहतर कनेक्टिविटी first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1487/agra-gwalior-expressway-road-map-latest-news/feed/ 0 1487