free food by indian railway - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Wed, 14 Sep 2022 04:13:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 free food by indian railway - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 रेलवे ने दी करोड़ों यात्रियों को बड़ी सौगात, अब यात्रा के दौरान मिलेगा मुफ्त खाना और कोल्ड ड्रिंक-जानें आवश्यक शर्तें https://jaipur.gajabmedia.com/2160/indian-railway-if-the-train-is-2-hours-late-from-the-scheduled-time-then-you-will-get-free-food-and-cold-drinks/ https://jaipur.gajabmedia.com/2160/indian-railway-if-the-train-is-2-hours-late-from-the-scheduled-time-then-you-will-get-free-food-and-cold-drinks/#respond Wed, 14 Sep 2022 04:10:51 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2160 भारतीय रेल : भारतीय रेल हमारे देश में यात्रा का सबसे बड़ा माध्यम है जिससे प्रतिदिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इस बात में कोई …

The post रेलवे ने दी करोड़ों यात्रियों को बड़ी सौगात, अब यात्रा के दौरान मिलेगा मुफ्त खाना और कोल्ड ड्रिंक-जानें आवश्यक शर्तें first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

भारतीय रेल : भारतीय रेल हमारे देश में यात्रा का सबसे बड़ा माध्यम है जिससे प्रतिदिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारे देश में प्रतिदिन जितने लोग रोजाना रेल यात्रा करते हैं उतनी तो दुनिया में कई देशों की आबादी भी नहीं है.

जिसके चलते रेलवे अपनी यात्रा को और अच्छा और नई तकनीकों से लैस करने के लिए कई विशेष काम भी कर रहा है. ऐसे में रेलवे ने कई विशेष सुविधाएं में शुरू की है जिसमें से एक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

रेलवे द्वारा फ्री खाना-पीना और कोल्डड्रिंक

अगर आप भी रेल द्वारा यात्रा करते हैं तो रेलवे की एक स्कीम यह भी है कि बोर्ड द्वारा आप को मुफ्त खाने पीने की व्यवस्था करवाई जाती है. ऐसे में आप सोचेंगे कि अगर ऐसी कोई पॉलिसी है तो हमें क्यों नहीं इसका मौका मिलता? लेकिन आपको बता दें कि यह विशेष सुविधा हर समय लागू नहीं होती.

बल्कि यदि रेलवे की तरफ से कोई ट्रेन लेट चलती है अर्थात अगर आपकी ट्रेन समय पर नहीं आती है तो रेलवे द्वारा आप को यह सुविधा मिलती है. लेकिन सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि रेलवे की इन विशेष नियमों की जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है जिसके चलते लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं.

जिसके चलते रेल अधिकारी भी इस बात को लेकर सुस्त है और वह यात्रियों के हितों का ख्याल नहीं करते हैं. लेकिन रेल यात्रियों को यह पूरा अधिकार है कि अगर उनकी ट्रेन समय से नहीं पहुंचती है तो वे आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत नाश्ते के साथ हल्का भोजन प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है आवश्यक शर्तें?

हालांकि यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह सुविधा केवल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को ही मिलती है. ऐसे में अगर आप एक्सप्रेस रेल से यात्रा करते हैं और आपकी ट्रेन निर्धारित समय से 2 घंटे लेट है तो आप आसानी से खाना ऑर्डर कर सकते हैं और इस यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

The post रेलवे ने दी करोड़ों यात्रियों को बड़ी सौगात, अब यात्रा के दौरान मिलेगा मुफ्त खाना और कोल्ड ड्रिंक-जानें आवश्यक शर्तें first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2160/indian-railway-if-the-train-is-2-hours-late-from-the-scheduled-time-then-you-will-get-free-food-and-cold-drinks/feed/ 0 2160