i–start scheme rajasthan - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Thu, 04 Aug 2022 08:26:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 i–start scheme rajasthan - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 अब करें खुद का बिजनेस: राजस्थान सरकार देगी 5 लाख, i-start स्कीम में आपका आईडिया अप्रूव होते ही बिज़नेस शुरू https://jaipur.gajabmedia.com/828/i-start-scheme-rajasthan-kya-hai-own-business-kaise-start-karen/ https://jaipur.gajabmedia.com/828/i-start-scheme-rajasthan-kya-hai-own-business-kaise-start-karen/#respond Sun, 31 Jul 2022 07:06:56 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=828 जयपुर: युवाओं के खुद का बिजनेस जमाने के लिए अब राजस्थान सरकार सहायता करेगी. इस कार्य हेतु राजस्थान सरकार ऐसे युवाओं की 5 लाख रुपए …

The post अब करें खुद का बिजनेस: राजस्थान सरकार देगी 5 लाख, i-start स्कीम में आपका आईडिया अप्रूव होते ही बिज़नेस शुरू first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

जयपुर: युवाओं के खुद का बिजनेस जमाने के लिए अब राजस्थान सरकार सहायता करेगी. इस कार्य हेतु राजस्थान सरकार ऐसे युवाओं की 5 लाख रुपए तक की मदद करेगी. जिसमें स्कूली बच्चों से लगाकर ग्रामीण युवाओं तक को स्टार्ट अप से लगाकर इंडस्ट्री खड़ी करने तक के स्टेप बाय स्टेप मदद की जाएगी.

वही इस योजना में महिला उद्यमियों को 10% तक रिजर्वेशन भी मिलेगा. आपको बता दें कि यह समस्त कार्य i–start स्कीम के जरिए होगा जिसके तहत 10000 स्टार्टअप्स तैयार करके 1 लाख नए रोजगार देने का टारगेट तय किया गया है.

इस स्टार्टअप पॉलिसी पर सरकार ने तेजी से काम करना भी शुरू कर दिया है और यह पॉलिसी वन स्टेप प्लेटफार्म पर काम करेगी.अर्थात बिजनेस रजिस्ट्रेशन से लगाकर उसे चलाने तक के लिए पैसे अप्रूवल होने का सारा काम बिना किसी झंझट के एक ही विंडो पर किया जाएगा.

i–Start :– इस विषय में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया है कि प्रदेश में स्कूली बच्चों के स्टार्टअप को 10 हजार से 1 लाख रुपए तक दिए जाएंगे. वहीं ग्रामीण युवाओं को आई स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. प्रदेश के सभी 7 संभाग मुख्यालय पर पॉलिसी लागू करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं. 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती पर इसका उद्घाटन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि शुरुआती तौर पर प्रदेश में कुल 30 आई स्टार्ट इनक्युबेशन सेंटर शुरू होंगे.

क्या होता है इनक्यूबेशन सेंटर ? यह एक प्रकार का इंस्टिट्यूट है जहां आपको स्टार्टअप की प्राथमिक स्टेज की सभी तरह की मदद दी जाएगी. आपको यह पता चलेगा कि टेक्निकल सपोर्ट, लीगल डॉक्युमेंट्स सपोर्ट, नेटवर्क, बिजनेस कनेक्शन और काम करने के लिए वर्किंग स्पेस कैसा होना चाहिए !

सबसे खास बात यह भी है कि यह आपको सीड फंडिंग यानी कि शुरुआती पूंजी भी उपलब्ध कराते हैं. ऐसे में अगर आपके पास कोई आईडिया है तो आप इनक्यूबेशन सेंटर से अपने सपने को साकार कर सकते हैं. यह मदद सरकारी और प्राइवेट दोनों तरीके से हो सकती है लेकिन मदद के बदले की कोई शर्त भी हो सकती है.

कौन कर सकता है अप्लाई ? आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी से लेकर कॉलेज स्तर तक के सभी विद्यार्थी इस में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे ग्रामीण युवा जिनके पास कोई आईडिया हो या जिन्होंने को इनोवेशन कर लिया हो और उन्हें टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और फंडिंग की जरूरत हो वह भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, कॉलेज टेक्नोलॉजी से जुड़े युवा और रिसर्चर भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

आइडिया अप्रूव होने पर मिलेगा कितना पैसा ? इस स्कीम के तहत आपका आईडीया अप्रूव हो जाता है तो आप को एक साल तक ₹15000 हर महीने सस्टिनेंस अलाउंस दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं युवाओं को स्टार्ट अप के लिए इसमें 5000 अतिरिक्त अर्थात ₹20000 हर महीने मिलेंगे.

सीड्स फंडिंग अर्थात प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको 5 लाख तक की मदद मिलेगी. जब प्रोडक्ट मार्केट में लांच करना होगा तब आपको 10 लाख से 25 लाख तक का लोन मिलेगा. सिलेक्ट स्टार्टअप को स्टेट के टैक्स में छूट भी दी जाएगी. साथ ही कर्मचारियों को स्किल डेवलपमेंट के लिए ₹25000 दिए जाएंगे.

The post अब करें खुद का बिजनेस: राजस्थान सरकार देगी 5 लाख, i-start स्कीम में आपका आईडिया अप्रूव होते ही बिज़नेस शुरू first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/828/i-start-scheme-rajasthan-kya-hai-own-business-kaise-start-karen/feed/ 0 828