irctc goa tour package - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Fri, 02 Sep 2022 06:39:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 irctc goa tour package - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 IRCTC लेकर आया है गोवा घूमने का धाँसू ऑफर, खाने से ठहरने तक सब कुछ बजट में https://jaipur.gajabmedia.com/1358/irctc-has-come-up-with-a-good-offer-to-visit-goa-everything-from-food-to-stay-in-the-budget/ https://jaipur.gajabmedia.com/1358/irctc-has-come-up-with-a-good-offer-to-visit-goa-everything-from-food-to-stay-in-the-budget/#respond Fri, 02 Sep 2022 06:37:17 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1358 IRCTC Goa tour: हमें से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको गोवा घूमने का शौक ना हो ! सकता हो कि आपने अब तक गोवा …

The post IRCTC लेकर आया है गोवा घूमने का धाँसू ऑफर, खाने से ठहरने तक सब कुछ बजट में first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

IRCTC Goa tour: हमें से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको गोवा घूमने का शौक ना हो ! सकता हो कि आपने अब तक गोवा के 1_2 टूर मार लिए हैं. लेकिन हममें से कुछ ऐसे हैं जो गोवा और अन्य क्षेत्रों में जाने की दिली इच्छा रखते हैं लेकिन किसी तरह से वह सक्सेसफुल नहीं हो पा रहे हैं. तो अगर आप भी उनमें से हैं तो गोवा जाने का आपका सपना सच हो सकता है.

वैसे तो आप गोवा जाने का प्लान कभी भी बना सकते हैं. लेकिन मानसून के बाद और गर्मी शुरू होने से पहले यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा सीजन माना जाता है. जब यहां का मौसम एकदम सुहाना होता है. ऐसे में आप अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में गोवा जाने का सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है.

आपको बता दें कि आप इस ऑफर के तहत महज ₹25,730 में दक्षिण से उत्तर गोवा तक का पूरा सफर कर सकते हैं. इस पैकेज के द्वारा आप उत्तरी गोवा में कलगुंट बीच, अंजुना बीच, वागातोर बीच, फोर्ट अगुआदा, दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मीरामार बीच, मंगेशी मंदिर, मंडोवी रिवर क्रूज आदि जगहों पर जाने का मौका पा सकते हैं.

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय में जरिए भी इसकी बुकिंग हो सकती है. टूर से जुड़ी ज्यादा जानकारी आपको IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

  • ट्रैवल मोड (किस वाहन के जरिए जाएंगे) –फ्लाइट
  • प्रस्थान की तारीख –6 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को, 5 नवंबर से 22 नवंबर को और 10 दिसंबर तक

इतने लोग ?

अगर इस पैकेज में आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपको ₹31600 देने होंगे. वहीं दो लोगों के लिए यहां प्रति व्यक्ति ₹25,730 का शुल्क देय है. अगर आप 3 लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आपको ₹25,250 का भुगतान करना होगा.

The post IRCTC लेकर आया है गोवा घूमने का धाँसू ऑफर, खाने से ठहरने तक सब कुछ बजट में first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1358/irctc-has-come-up-with-a-good-offer-to-visit-goa-everything-from-food-to-stay-in-the-budget/feed/ 0 1358