irctc - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Mon, 18 Jul 2022 05:59:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 irctc - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 सावन के महीने में भक्तों को दी रेलवे ने ऐसी सौगात, IRCTC करेंगी खाने की हर डिमांड पूरी https://jaipur.gajabmedia.com/520/savan-ke-month-me-railway-ki-new-shuruat/ https://jaipur.gajabmedia.com/520/savan-ke-month-me-railway-ki-new-shuruat/#respond Sun, 17 Jul 2022 13:55:58 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=520 एक बार फिर सावन का महीना शुरु हो चुका है. सावन के इस महीने में हरी भरी हरियाली के साथ मिट्टी की सोंधी खुशबू में …

The post सावन के महीने में भक्तों को दी रेलवे ने ऐसी सौगात, IRCTC करेंगी खाने की हर डिमांड पूरी first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

एक बार फिर सावन का महीना शुरु हो चुका है. सावन के इस महीने में हरी भरी हरियाली के साथ मिट्टी की सोंधी खुशबू में महादेव की भक्ति की महक भी बिखरी देखी जा सकती है. महादेव के भक्त इस महीने में अपनी भक्ति आराधना के लिए व्रत उपवास करते हैं. जिसके साथ उनकी अनेकों भावनाएं भी जुड़ी होती है.

इसी विषय को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं शुरू कर दी है. गौरतलब है कि श्रावण माह से शुरू होते ही श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान बिना लहसुन प्याज के भोजन की डिमांड बढ़ चुकी है. यात्रियों की भावनाओं का ख्याल करते हुए कॉरपोरेशन ने भी इसे मुहैया करवाने की जद्दोजहद की है.

बाद में इस विषय में विभाग ने बताया है कि श्रावण मास में कई यात्री जो लंबी यात्रा करते हैं लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते ऐसे में लंबी यात्राओं में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो कई बार उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव भी डालता है. इसी बात का खास ख्याल रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए सात्विक भोजन की जैन थाली परोसनी शुरू कर दी है.

बता दें कि इसे पहले जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर में ही शुरू किया गया था. इसके अलावा शताब्दी ट्रेन में भी यह सुविधा प्राप्त हो रही थी लेकिन बढ़ती डिमांड को मद्देनजर रखते हुए उदयपुर और आबू रोड स्टेशन पर भी इस सुविधा को शुरू किया गया है. इस विषय में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव गोयल ने बताया है कि श्रावण मास में महादेव के भक्तों के लिए जोन के छह स्टेशनों पर सात्विक भोजन की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

जिसमें यात्री अपनी लंबी यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन के माध्यम से अपने भोजन का आर्डर दें सकते हैं. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ऐसी सुविधाएं कई बार मुहैया करवाता है. इससे पहले नवरात्रि को भी आईआरसीटीसी ने विशेष फल्हारी थाली परोसी थी. जिसमें लहसुन प्याज के अलावा नमक का प्रयोग भी नहीं किया गया था.

The post सावन के महीने में भक्तों को दी रेलवे ने ऐसी सौगात, IRCTC करेंगी खाने की हर डिमांड पूरी first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/520/savan-ke-month-me-railway-ki-new-shuruat/feed/ 0 520