jaipur jaldhara - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Sat, 17 Sep 2022 06:15:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 jaipur jaldhara - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 जयपुर में एक बार फिर शुरू होने जा रही है जलधारा, लेकिन अब टिकट का किराया बढ़ चुका है बेहिसाब https://jaipur.gajabmedia.com/2252/jln-marg-jaipur-jaldhara/ https://jaipur.gajabmedia.com/2252/jln-marg-jaipur-jaldhara/#respond Sat, 17 Sep 2022 06:14:22 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2252 जयपुर : जयपुर शहर में अब जेएलएन मार्ग पर स्थित जलधारा को फिर से शुरू किया जाना है. गौरतलब है कि साल 2019 में तेज …

The post जयपुर में एक बार फिर शुरू होने जा रही है जलधारा, लेकिन अब टिकट का किराया बढ़ चुका है बेहिसाब first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

जयपुर : जयपुर शहर में अब जेएलएन मार्ग पर स्थित जलधारा को फिर से शुरू किया जाना है. गौरतलब है कि साल 2019 में तेज बरसात के बाद इस जलधारा को बंद कर दिया गया था जिसके बाद जेडीए ने अब इसे दोबारा ठीक करवाया है. दिखने में बेहद खूबसूरत जलधारा लंबे समय से बंद थी जिसके चलते जयपुर वासी भी इसे कहीं ना कहीं मिस कर रहे थे. लेकिन अब कुछ ही समय बाद इसे वापस शुरू किया जाना है.

पहले इस जलधारा में एंट्री के लिए ₹10 का टिकट वसूला जाता था लेकिन अब इसकी कीमतें बढ़ाकर ₹15 कर देने की बात कही जा रही है. ऐसे में देखा जा सकता है कि टिकट के किराए में तकरीबन 50% तक की बढ़ोतरी की गई है.

इस विषय में जेडीए के इंजीनियर हेमेंद्र शर्मा ने कहा है कि इस बार इसे कुछ सालों के लीज पर दिया जाना है. जिसके लिए बिड मांगी गई है. जानकारी के अनुसार जलधारा को तकरीबन 3 साल की लीज पर दिए जाने की योजना बनाई जा रही है. वहीं इस बीच में कांट्रेक्टर ही इस बार इस जगह का मेंटेनेंस करेगा और ऑपरेशन भी करेगा.

क्यों बंद करनी पड़ी थी जलधारा?

हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि साल 2019 में हुई तेज बरसात के बाद यहां भारी भरकम नुकसान हुआ और यहां बनी वॉटर बॉडी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई थी. झालाना की पहाड़ियों से आये पानी के तेज बहाव के कारण यहां बड़ा नुकसान हुआ था जिसके बाद जेडीए को इसे बंद करना पड़ा था.

पर्यटक बढ़ाने के लिए बढ़ाया समय!


गौरतलब है कि पहले इस जगह को दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खोला जाता था. और इस दरमियान औसतन 200 लोग यहां घूमने आया करते थे. लेकिन अब इस जगह को सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोले जाने की तैयारी की जा रही है. ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देखे और यहां घूमने फिरने का आनंद ले सके.

The post जयपुर में एक बार फिर शुरू होने जा रही है जलधारा, लेकिन अब टिकट का किराया बढ़ चुका है बेहिसाब first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2252/jln-marg-jaipur-jaldhara/feed/ 0 2252