new car - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Tue, 16 Aug 2022 06:59:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 new car - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 खुशखबरी: मारुति लांच करने जा रही है Alto से भी कम कीमत की गाड़ी, होंगे ये शानदार फीचर https://jaipur.gajabmedia.com/1174/maruti-alto-k10-newly-launched-in-india/ https://jaipur.gajabmedia.com/1174/maruti-alto-k10-newly-launched-in-india/#respond Tue, 16 Aug 2022 06:55:29 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1174 हमारे देश में करोड़ों लोग मारुति की गाड़ियों के दीवाने हैं और वे केवल मारुति की ही गाड़ियों खरीदना चाहते हैं. इन्हीं ग्राहकों के लिए …

The post खुशखबरी: मारुति लांच करने जा रही है Alto से भी कम कीमत की गाड़ी, होंगे ये शानदार फीचर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

हमारे देश में करोड़ों लोग मारुति की गाड़ियों के दीवाने हैं और वे केवल मारुति की ही गाड़ियों खरीदना चाहते हैं. इन्हीं ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि मारुति अब अपनी एक नई अल्टो को लांच करने जा रही है. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस नई अल्टो में कंपनी ने बिल्कुल नए प्लेटफार्म तैयार किए हैं जिसके तहत इस गाड़ी में नया इंजन भी देखने को मिल सकता है.

अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी अल्टो k10 उसी हाईटेक प्लेटफार्म पर बनी है जिस पर सिलेरियो, मारुति वैगनआर और मारुति एक्सप्रो को डेवलप किया गया है. वहीं अगर इस गाड़ी की खासियत के बारे में बात करें तो अनुमान के अनुसार मारुति नई अल्टो को दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. जिसमें 796 सीसी इंजन के साथ एक नया इंजन यूनिट में शामिल हो सकता है.

आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई नई मारुति सुजुकी एस्प्रेसो में नया K 10C 1.0 लीटर ड्यूल जेट यूनिट मिलता है. नई अल्टो का 796 सीसी पेट्रोल इंजन 48 एचपी का पावर और 69 एन एम का टॉर्क जनरेट करेगा. वही नए इंजन में 67 बीएचपी और उन 90nm का पावर आउटपुट भी मिल सकता है.

इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में मिलेगा. इसके साथ ही संभावना यह भी है कि मारुति इसमें एजीएस अथवा एटीएम यूनिट भी शामिल कर दे जो इसे औरों से बिल्कुल अलग बना देगा. इसके अलावा अल्टो का नया सीएनजी वर्जन भी ग्राहकों को देखने को मिल सकता है.

क्या होगी कीमत ?

एनसीटी रजिस्ट्रेशन पेपर के मुताबिक अल्टो k10 भारत में बिक रही ऑल्टो से काफी बड़ी है. इस नई अल्टो k10 की लंबाई 3,530 मिली मीटर है और चौड़ाई 1,490 मिली मीटर है. वहीं इसकी ऊंचाई 1,520 मिली मीटर है और व्हीलबेस 2,380 मिली मीटर है. इसका वजन भी तकरीबन 1,150 किलोग्राम बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 2022 मारुति अल्टो की एक्स शोरूम कीमत 4.15 लाख रुपए से 4.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है.

The post खुशखबरी: मारुति लांच करने जा रही है Alto से भी कम कीमत की गाड़ी, होंगे ये शानदार फीचर first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1174/maruti-alto-k10-newly-launched-in-india/feed/ 0 1174