rajasthan rail news - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Sat, 20 Aug 2022 03:55:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 rajasthan rail news - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 झुंझुनू–सीकर और जयपुर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रेल की होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी और सफर होगा बेहद आसान https://jaipur.gajabmedia.com/1396/jhunjhunu-sikar-jaipur-rail-news-now-rail-will-have-direct-connectivity-and-travel-will-be-very-easy/ https://jaipur.gajabmedia.com/1396/jhunjhunu-sikar-jaipur-rail-news-now-rail-will-have-direct-connectivity-and-travel-will-be-very-easy/#respond Sat, 20 Aug 2022 03:35:32 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1396 शेखावटी: झुंझुनू और अजमेर निवासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि रेलवे बोर्ड ने अपनी सेवा में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे …

The post झुंझुनू–सीकर और जयपुर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रेल की होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी और सफर होगा बेहद आसान first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

शेखावटी: झुंझुनू और अजमेर निवासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि रेलवे बोर्ड ने अपनी सेवा में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे सुविधाओं के मामले में झुंझुनू को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. दरअसल अब झुंझुनू का रेलवे सफर सीधा अजमेर से कनेक्ट किया जा रहा है और रेलवे मंत्रालय ने इस पर प्रक्रिया पूरी कर काम भी शुरू करवा दिया है.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब कुछ ही समय में अजमेर से जयपुर और वहां से सीकर रूट पर चलने वाली डेमो ट्रेन को झुंझुनू तक चलाया जाएगा. यह डेमू ट्रेन हफ्ते में 6 दिन तक चलती है और मेंटेनेंस के चलते एक रविवार के दिन इसका संचालन नहीं हो पाता. लेकिन अब इस रेल के शुरू होते ही झुंझुनू के लोगों का हफ्ते में 6 दिन तक अजमेर तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा.

इस संबंध में झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार कीचड़ में मानसून सत्र में रेल मंत्री से चर्चा की बात कही है. रेलवे ने जिले में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इसका विस्तार करने का फैसला किया है. जिले वासियों द्वारा इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और समय-समय पर लोगों ने इसकी मांग भी की थी.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ढाई साल पहले झुंझुनू के दौरे पर आए रेलवे के जीएम ने लोहारू से जयपुर के बीच डेमू ट्रेन चलने का आश्वासन दिया था. लेकिन कोरोना के चलते इस मार्ग की प्रक्रिया पर अमल नहीं किया जा सका. लेकिन अब कोरोनावायरस के प्रभाव के कम होने के बाद रेलवे बोर्ड ने इस पर दोबारा प्रक्रिया चालू करने का निर्णय लिया है.

रेल का संचालन समय ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रेल का संचालन सुबह 10:00 बजे से शुरू होता है. सुबह 10:00 बजे यह रिंगस से जयपुर से निकलती है. इसके बाद ही हो गया स्टेशन रींगस, पलसाना से होते हुए दोपहर 1:00 बजे सीकर पहुंचती है.

वही वापसी के समय यह ट्रेन दोपहर 1:35 से चलते हुए शाम तकरीबन 4:45 बजे जयपुर पहुंचती है. जब इसका विस्तार झुंझुनू तक होगा तभी यह दोपहर में झुंझुनू तक चलेगी. यहां रुकने के बाद ही यह फिर जयपुर के लिए रवाना होगी. वहीं अगर बात करें इस ट्रेन के किराए के बारे में तो आपको बता दें कि इसका किराया भी कुछ ज्यादा नहीं है.

झुंझुनू से जयपुर तक का इसका किराया ₹75 होने की बात कही जा रही है. वहीं सीकर तक का इसका किराया महज ₹40 होगा. ऐसे में यह ट्रेन कनेक्टिविटी के साथ ही साथ किफायती दर की वजह से भी यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. जिससे यात्रियों को यात्रा में भी आसानी होगी साथ ही उन पर वित्त भार भी अधिक नहीं होगा.

The post झुंझुनू–सीकर और जयपुर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रेल की होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी और सफर होगा बेहद आसान first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1396/jhunjhunu-sikar-jaipur-rail-news-now-rail-will-have-direct-connectivity-and-travel-will-be-very-easy/feed/ 0 1396