rajasthan train news - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Thu, 25 Aug 2022 16:21:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 rajasthan train news - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 खुशखबरी: अब राजस्थान में दौड़गी लग्जरी सुविधाओं वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशन से होते हुए गुजरेगी ट्रैन https://jaipur.gajabmedia.com/1576/ab-rajasthan-me-run-hogi-vande-bharat-express/ https://jaipur.gajabmedia.com/1576/ab-rajasthan-me-run-hogi-vande-bharat-express/#respond Thu, 25 Aug 2022 14:30:33 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1576 वंदे भारत एक्सप्रेस : नई वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल वर्तमान समय में मोहाली से सोहनेवाला के बीच चल रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई …

The post खुशखबरी: अब राजस्थान में दौड़गी लग्जरी सुविधाओं वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशन से होते हुए गुजरेगी ट्रैन first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

वंदे भारत एक्सप्रेस : नई वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल वर्तमान समय में मोहाली से सोहनेवाला के बीच चल रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 15 सितंबर 2022 तक इसके सभी ट्रायल पूरे हो जाएंगे. आपको बता दें कि ट्रेन के सभी ट्रायल 90 किलोमीटर प्रति घंटा से लगाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किए जा रहे हैं.

ऐसे में कहा जा रहा है कि राजस्थान प्रदेश के कोटा मंडल में भी ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो यह भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. जिसका रूट अहमदाबाद दिल्ली पर शुरू हो सकता है. आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस पहले कोटा मंडल में दौड़ेगी जिसके बाद यह भोपाल रेल मंडल में यात्रियों को अपनी सुविधाएं देंगी.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है जिसमें तमाम लग्जरी सुविधाएं मौजूद है. जब यह ट्रेन पटरी पर शुरू होगी तो बेहद कम समय में यात्री लंबी से लंबी दूरी की स्टेशनों की यात्रा बेहद कम समय में कर सकेंगे.

भोपाल रेल मंडल ने अभी से इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है. और रेलवे सूत्रों का कहना है कि भोपाल रेल मंडल को वंदे भारत एक्सप्रेस के दो रैक मिलने हैं. हालांकि यह रैक मिलने में 1 साल का समय लग सकता है.

भोपाल रेल मंडल ने रेलवे ट्रैक पर इनका ट्रायल शुरू कर दिया है. ताकि इनकी क्षमता को परखा जा सके. ताकि समय रहते इन की कमियों को देखकर उन को दुरुस्त किया जा सके. जब रैक मिल जाएगी तो ट्रेनों का परिचालन बेहद सुगमता से हो सकेगा. आपको बता दें कि भोपाल रेलवे मंडल में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल बीना से इटारसी के बीच किया जाएगा. यह तकरीबन 248 किलोमीटर लंबा ट्रक होगा. जिस पर अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलेगी.

The post खुशखबरी: अब राजस्थान में दौड़गी लग्जरी सुविधाओं वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशन से होते हुए गुजरेगी ट्रैन first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1576/ab-rajasthan-me-run-hogi-vande-bharat-express/feed/ 0 1576