sms hospital - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Tue, 13 Sep 2022 03:56:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 sms hospital - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 SMS Hospital : अब जयपुर में भी संभव है लिंग परिवर्तन कराना, सर्जरी से थर्ड जेंडर भी बन सकते हैं महिला और पुरुष https://jaipur.gajabmedia.com/2122/sms-hospital-jaipur-surgery/ https://jaipur.gajabmedia.com/2122/sms-hospital-jaipur-surgery/#respond Tue, 13 Sep 2022 03:55:47 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=2122 जयपुर : मेडिकल साइंस की तकनीकी तरक्की के बाद अब लिंग परिवर्तन कराने को लेकर भी विश्व भर में काफी बहस छिड़ गई है. देश …

The post SMS Hospital : अब जयपुर में भी संभव है लिंग परिवर्तन कराना, सर्जरी से थर्ड जेंडर भी बन सकते हैं महिला और पुरुष first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

जयपुर : मेडिकल साइंस की तकनीकी तरक्की के बाद अब लिंग परिवर्तन कराने को लेकर भी विश्व भर में काफी बहस छिड़ गई है. देश के कई अस्पतालों में जेंडर चेंज करके महिला को पुरुष और पुरुष को महिला भी बनाया गया है. लेकिन अब ये सुविधा राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में भी शुरू हो चुकी है जहां जेंडर सर्जरी करके जेंडर चेंज करवाया जा सकता है.

इस विषय में एसएमएस की यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि ना केवल ऐसे लोग जिनमें जेंडर डिस्फोरिया होने पर वह लड़का लड़की और लड़की लड़का जैसा बनना चाहती है. बल्कि थर्ड जेंडर को भी सर्जरी करके उन्हें महिला या पुरुष बनाया जा सकता है. हालांकि वर्तमान समय में नेशनल कमीशन ने इस तरह की सर्जरी करने पर सभी अस्पतालों में रोक लगा रखी है.

लेकिन इस विषय में अस्पताल सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ शिवम् प्रियदर्शी का कहना है कि हमारे पास पिछले कुछ दिनों से ऐसे लोगों की पूछताछ बढ़ रही है जो जेंडर चेंज करवाना चाहते हैं. डॉ शिवम् प्रियदर्शी ने आगे बताया है कि पूरी दुनिया में 2 से 3% आबादी ऐसी है जो पुरुष है लेकिन सोचते हैं कि काश वह महिला होते! या फिर कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो सोचती है कि वे महिला होती. ऐसे में इस प्रकार के लोगों को जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर अथवा जेंडर डिस्फोरिया होता है और उनका जेंडर परिवर्तन संभव है.

डॉक्टर ने बताया कि जेंडर डिस्फोरिया होने पर एक लड़का लड़की की भांति और एक लड़की लड़के की भांति व्यवहार करते हैं. उनमें जन्म से ही इस तरह का स्वभाव होता है. पुरुषों में बचपन से ही महिलाओं जैसी और महिलाओं में पुरुषों जैसी आदतें पनपती है. यह एक प्रकार का डिसऑर्डर है. जिसके चलते उन्हें बोलने, चलने और पहनने में ऐसी ही चीजें पसंद होती है जो उनके विपरीत लिंग करते हैं.

वहीं दूसरी तरफ इंटरसेक्स शिशु अर्थात् थर्ड जेंडर होते हैं. जिनकी शारीरिक संरचना जन्मजात ही कुछ इस प्रकार की होती है जो महिला या पुरुष की विशिष्ट परिभाषाओं में फिट नहीं बैठते हैं. ऐसे में उनका जेंडर चेंज करके उन्हें एक स्त्री या पुरुष बनाया जा सकता है.

जीवन में केवल एक ही बार संभव है जेंडर चेंज होना

वही आपको बता दें कि जेंडर चेंज करवाना जीवन में केवल एक ही बार संभव है. एक बार परिवर्तन कराने के बाद कोई भी वापस पहले की तरह नहीं बन सकता.

जेंडर चेंज करना कोई एक दिन की प्रक्रिया नहीं

वही यहां यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि जेंडर चेंज करवाना कोई एक दिन की प्रक्रिया नहीं है. कानूनी प्रक्रिया के साथ ही साथ डॉक्टर इसमें पहले जेंडर चेंज करवाने में भी व्यक्ति का पूरा असेंसमेंट करते हैं. जिनमें हार्मोन का असेसमेंट के साथ विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ समेत कई विशेषज्ञों की टीम बैठती है. यह प्रक्रिया तकरीबन 2 साल तक चलती हैं और फिर कानूनी प्रक्रिया के बाद ही यह संभव हो पाता है.

The post SMS Hospital : अब जयपुर में भी संभव है लिंग परिवर्तन कराना, सर्जरी से थर्ड जेंडर भी बन सकते हैं महिला और पुरुष first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/2122/sms-hospital-jaipur-surgery/feed/ 0 2122
जयपुर और राजस्थान वासियों को मिला बड़ा तोहफा, SMS Hospital में मिलेगी ये नई सुविधाएँ https://jaipur.gajabmedia.com/1406/rajasthan-jaipur-sms-hospital-me-ab-jaanch-report-online-dekh-sakege/ https://jaipur.gajabmedia.com/1406/rajasthan-jaipur-sms-hospital-me-ab-jaanch-report-online-dekh-sakege/#respond Sat, 20 Aug 2022 03:30:16 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1406 सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर : प्रदेश की राजधानी जयपुर के सबसे पॉपुलर अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ने अपने मरीजों को एक नई सौगात दी है …

The post जयपुर और राजस्थान वासियों को मिला बड़ा तोहफा, SMS Hospital में मिलेगी ये नई सुविधाएँ first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर : प्रदेश की राजधानी जयपुर के सबसे पॉपुलर अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ने अपने मरीजों को एक नई सौगात दी है जो उनके विभिन्न कार्यों को काफी हद तक सहूलियत प्रदान करेगा. अस्पताल प्रशासन मरीजों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है जिसके चलते अस्पताल में नई सुविधाएं देखने को मिलेगी.

आपको बता दे अब अस्पताल प्रशासन के पास सभी मरीजों की कुंडली होगी और सभी आरोग्य ऐप से जोड़े जाएंगे. बता दें कि इस आने वाले नए सिस्टम के तहत किसी भी सरकारी अस्पताल से रेफर मरीज की हिस्ट्री दवा पर्ची अथवा जांच रिपोर्ट आदि देखने की सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी।

इनके साथ ही जो भी सरकारी अस्पताल आई एच एम एस से जुड़े जाएंगे उन सभी मरीजों की रिपोर्ट ऑनलाइन ही कर दी जाएगी. अब यदि आप की पर्ची भी गुम हो जाती है तो आप को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि आपका सारा ही डाटा ऑनलाइन सेट होगा और अस्पताल प्रशासन उसे कभी भी देख सकेगा.

अब सरकारी अस्पतालों में रिपोर्ट लेकर घूमना लाजमी नहीं

हम जब भी किसी सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर से बातचीत करने जाते हैं तो अपने साथ हम दर्जनों रिपोर्ट लेकर इधर-उधर घूमते हैं. जिसमें हमें खासी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन sms में अब यह सुविधा भी ऑनलाइन सिस्टम के जरिए लागू करने की तैयारी कर ली गई है.

सरकारी अस्पताल में एक बार जांच करवाएं पर आपकी सारी रिपोर्ट ऑनलाइन हो जाएगी और आपको उसे साथ लेकर घूमने की कोई आवश्यकता नहीं है. यदि आप देश के किसी भी अस्पताल में अपनी किसी भी प्रकार की जांच करवाते हैं तो उसका सारा डाटा ऑनलाइन सेव होगा और आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल प्रशासन उसे आराम से देख सकेगा. प्रदेश के किसी भी अस्पताल से सवाई मानसिंह हॉस्पिटल आने वाले मरीज की रिपोर्ट ऑफ ऑनलाइन ही देखी जाएगी.

अब ऐसे में यदि आपकी कोई रिपोर्ट खो जाती है और आप की पर्ची अपनी गलती से गिर जाती है तो आपको दोबारा पुरानी प्रक्रिया से गुजरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि यदि आपने एक बार पर्ची कटवा ली है अथवा रिपोर्ट करवा ली है तो खो जाने की स्थिति में भी आपका सारा डाटा ऑनलाइन सेव होगा और हर परिस्थिति में अस्पताल प्रशासन उसे आराम से देख सकेगा.

The post जयपुर और राजस्थान वासियों को मिला बड़ा तोहफा, SMS Hospital में मिलेगी ये नई सुविधाएँ first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1406/rajasthan-jaipur-sms-hospital-me-ab-jaanch-report-online-dekh-sakege/feed/ 0 1406