tata electric vehicle - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com Mon, 22 Aug 2022 08:07:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://i0.wp.com/jaipur.gajabmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/cropped-Gajab-Jaipur-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 tata electric vehicle - Gajab Jaipur https://jaipur.gajabmedia.com 32 32 208110529 इन राज्यों में आ गई है टाटा की बेहतरीन मॉर्डन इलेक्ट्रिक बसें, बेशुमार खूबियों के साथ मिलेगी हवाई जहाज जैसी सुरक्षा https://jaipur.gajabmedia.com/1494/states-me-tata-ki-new-electric-buses-aa-gayi/ https://jaipur.gajabmedia.com/1494/states-me-tata-ki-new-electric-buses-aa-gayi/#respond Mon, 22 Aug 2022 07:30:28 +0000 https://jaipur.gajabmedia.com/?p=1494 पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते प्रदूषण की समस्या ने सरकार को भी इलेक्ट्रिक वाहनों के चयन की तरफ बढ़ाया है. और इसके …

The post इन राज्यों में आ गई है टाटा की बेहतरीन मॉर्डन इलेक्ट्रिक बसें, बेशुमार खूबियों के साथ मिलेगी हवाई जहाज जैसी सुरक्षा first appeared on Gajab Jaipur.

]]>

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते प्रदूषण की समस्या ने सरकार को भी इलेक्ट्रिक वाहनों के चयन की तरफ बढ़ाया है. और इसके लिए सरकार कई तरह के प्रयास भी कर रही है. ताकि प्रदूषण से निजात मिल सके साथ ही प्राकृतिक ईंधन से भी निर्भरता कम हो.

इसके लिए भारत सरकार ने कई राज्यों में इलेक्ट्रिक बस चलाना भी शुरू कर दिया है. ताकि प्रदूषण से निपटा जा सके. इस क्रम में टाटा मोटर्स ने बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन के लिए अब 921 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का आर्डर हासिल किया है.

क्या है यह कॉन्ट्रैक्ट ?

आपको बता दें कि इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत टाटा मोटर 12 मीटर टाटा स्टारबस की सप्लाई, ऑपरेट और मेंटेनेंस करेगी. इस इलेक्ट्रिक बस को स्वदेशी के रूप में विकसित किया जाना है. जिसे टिकाऊ और आरामदायक यात्रा के लिए 12 साल की अवधि हेतु डिजाइन किया जाएगा.

आपको बता दें कि पिछले कुछ ही समय में राज्य सरकार ने टाटा मोटर को यह तीसरा सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है. इससे पहले दिल्ली परिवहन निगम और पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने भी टाटा मोटर को क्रमशः 1500 और 1080 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर दिए थे.

क्या है इनमें खासियत?

वहीं अगर इन इलेक्ट्रिक बसों की फीचर के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि इसमें एयर प्यूरीफायर के साथ क्लच और गियर शिफ्टिंग के बिना थकान मुक्त ड्राइविंग और सुरक्षा के लिए इंटेलिजेंस ट्रांसपोर्ट सिस्टम, ड्राइविंग सीट पर अनाउंसमेंट की सुविधा, बस स्टॉप पहुंचने से पहले घोषणा, एलइडी हेडलैंप के साथ स्टाइलिश इंटीरियर, एक्सटीरियर, आलिशान इंटीरियर लाइटिंग चार्ट बोर्ड जैसे कई आधुनिक फीचर दिए गए हैं. जो यात्रा को यात्री और ड्राइवर दोनों के लिए आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं.

The post इन राज्यों में आ गई है टाटा की बेहतरीन मॉर्डन इलेक्ट्रिक बसें, बेशुमार खूबियों के साथ मिलेगी हवाई जहाज जैसी सुरक्षा first appeared on Gajab Jaipur.

]]>
https://jaipur.gajabmedia.com/1494/states-me-tata-ki-new-electric-buses-aa-gayi/feed/ 0 1494